आगराः फिरोजाबाद जिले के टुंडला कस्बे में एक शादी समारोह के दौरान भाजपा नेता का हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. गौरव राजावत का दोनाली बंदूक के साथ दो तस्वीरें वायरल हुई हैं. बीजेपी नेता राजावत पर दूल्हे की बग्घी के सामने पिस्टल चलाने का आरोप है. वीडियो वायरल होने के बाद मीडिया के सामने आये गौरव ने निजी चैनल के एक पत्रकार, कैमरामैन और दो अन्य पर वसूली करने का आरोप भी लगाया.
⦁ गौरव राजावत पर फिरोजाबाद जिले के कस्बा टूंडला में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का आरोप है.
⦁ दोनाली बंदूक के साथ दो फोटो और दूल्हे के सामने पिस्टल चलाने का वीडियो वायरल हुआ है.
⦁ सट्टेबाजी से लेकर वसूली, फैक्ट्री संचालकों से रंगदारी, महिला से छेड़छाड़ जैसे मामलों के आरोप गौरव पर पहले भी लग चुके हैं.
⦁ वीडियो वायरल होने पर बीजेपी के युवा मोर्चा अध्यक्ष ने पत्रकारों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.
⦁ प्रेस कांफ्रेंस में एक निजी चैनल के पत्रकार और प्राइवेट कैमरामैन के साथ ही दो अन्य पर वसूली का आरोप लगाया है.
वायरल वीडियो के बारे में गौरव ने कहा कि यह वीडियो 7 जुलाई का है. गौरव के मुताबिक कुछ लोग बारात में हर्ष फायरिंग करने जा रहे थे तो उसने लोगों को रोकने की कोशिश की और छीनकर बंदूक लॉक कर दी. इसी दौरान यह वीडियो बनाया गया है. गौरव ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर ले और यदि फायरिंग की पुष्टि हो जाती है, तो फिर उन्हें जेल भी भेज दिया जाए.