ETV Bharat / state

आगरा: अधिवक्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने डकैती कोर्ट में किया समर्पण - अधिवक्ता कपिल पंवार

यूपी के आगरा में कपिल पंवार की हत्या कर दी गई थी. कपिल पंवार हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने फिरोजाबाद के डकैती कोर्ट में समर्पण कर दिया है. अब आगरा पुलिस कपिल पंवार हत्याकांड में उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी.

etv bharat
कपिल पंवार.
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 6:02 PM IST

आगरा: अधिवक्ता कपिल पंवार हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. जब आगरा पुलिस हत्याकांड का खुलासा कर रही थी, तभी फरार मुख्य आरोपी जीतू उर्फ हर्ष यादव ने फिरोजाबाद के डकैती कोर्ट में समर्पण कर दिया. अब आगरा पुलिस कपिल पंवार हत्याकांड में उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. पुलिस अब तक कपिल पंवार की सास शिमला देवी और दो सुपारी किलर को जेल भेज चुकी है.

यह था मामला
जीवनी मंडी के जाटनी का बाग निवासी अधिवक्ता कपिल पंवार 26 अक्टूबर को लापता हो गए थे. 27 अक्टूबर को कपिल का शव इटावा के भरथना में एक नहर में मिला था. अधिवक्ता की मां ने छत्ता थाना में 27 अक्टूबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन इटावा पुलिस के शव की शिनाख्त के लिए आसपास के जिलों में भेजे गए फोटो से 29 अक्टूबर की देर शाम अधिवक्ता की शिनाख्त हुई.

सास ने दस लाख में कराई थी दामाद की हत्या
आगरा पुलिस का दावा है कि सास शिमला देवी ने दामाद अधिवक्ता कपिल पंवार की हत्या 10 लाख रुपये देकर कराई थी. इस हत्या में मुख्य आरोपी प्रॉपर्टी डीलर जीतू यादव है. जीतू के दो साथी राहुल और अनवर को शिमला देवी के साथ पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. शुक्रवार को ही जीतू यादव ने फिरोजाबाद डकैती कोर्ट में समर्पण कर दिया, जहां से वह जेल चला गया.

वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस
एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि फिरोजाबाद में समर्पण कर जेल गए जीतू यादव को अधिवक्ता हत्याकांड में बी-वारंट पर आगरा लाया जाएगा. पुलिस कस्टडी में रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी. जीतू से अधिवक्ता की गायब हुई कार के बारे में पता चलेगा. क्योंकि, जेल गए राहुल और अनवर ने भी जीतू के पास ही अधिवक्ता की कार होने की जानकारी दी है.

कोचिंग में दोस्ती फिर लव मैरिज की
अधिवक्ता कपिल पंवार मूलतः हापुड़ के गांव असौड़ा का निवासी था. दिल्ली में कपिल पंवार ने कोचिंग खोली थी. उसकी कोचिंग में ममता पंवार पढ़ी थी. जहां दोनों में दोस्ती और प्यार हुआ. करीब 15 साल पहले कपिल और ममता ने कोर्ट मैरिज कर ली, लेकिन ममता ने शादी के समय यह शर्त रखी थी कि कपिल अपने परिवार वालों से कोई संबंध नहीं रखेगा. इसीलिए कपिल आगरा में आकर रहने लगा था. इतना ही नहीं, उसने अपने नाम के पीछे ममता का सरनेम भी लगा लिया था.

ब्रेन हेमरेज से ममता का निधन
कपिल की पत्नी ममता पंवार की आठ साल की बेटी कुन्नू है. लव मैरिज से कपिल पंवार की सास शिमला देवी खुश नहीं थी. वह कपिल को पसंद नहीं करती थी. 2019 में पुलिस निरीक्षक ममता पंवार की ब्रेन हेमरेज के चलते मौत हो गई थी. मौत की जानकारी बेटी कुन्नू को नहीं है. वह भी हाल में दादी और बुआ के पास रह रही है. परिवार वालों की मानें तो कुन्नू भी अपनी मां की तरह पुलिस में भर्ती होना चाहती है.

अधिवक्ताओं में आक्रोश
अधिवक्ता कपिल पंवार की हत्या से अधिवक्ताओं में आक्रोश है. भले ही पुलिस ने कपिल हत्याकांड का खुलासा कर उसकी सास और दो सुपारी किलर को जेल भेज दिया, लेकिन अभी भी अधिवक्ता इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं. अधिवक्ताओं का कहना है कि इस हत्याकांड में भू-माफिया और अन्य अपराधी प्रवृत्ति के लोग भी हो सकते हैं, जिन्हें कपिल ने जेल भिजवाया था. उनके जेल जाने की तैयारी थी. इसलिए मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.




आगरा: अधिवक्ता कपिल पंवार हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है. जब आगरा पुलिस हत्याकांड का खुलासा कर रही थी, तभी फरार मुख्य आरोपी जीतू उर्फ हर्ष यादव ने फिरोजाबाद के डकैती कोर्ट में समर्पण कर दिया. अब आगरा पुलिस कपिल पंवार हत्याकांड में उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी. पुलिस अब तक कपिल पंवार की सास शिमला देवी और दो सुपारी किलर को जेल भेज चुकी है.

यह था मामला
जीवनी मंडी के जाटनी का बाग निवासी अधिवक्ता कपिल पंवार 26 अक्टूबर को लापता हो गए थे. 27 अक्टूबर को कपिल का शव इटावा के भरथना में एक नहर में मिला था. अधिवक्ता की मां ने छत्ता थाना में 27 अक्टूबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी, लेकिन इटावा पुलिस के शव की शिनाख्त के लिए आसपास के जिलों में भेजे गए फोटो से 29 अक्टूबर की देर शाम अधिवक्ता की शिनाख्त हुई.

सास ने दस लाख में कराई थी दामाद की हत्या
आगरा पुलिस का दावा है कि सास शिमला देवी ने दामाद अधिवक्ता कपिल पंवार की हत्या 10 लाख रुपये देकर कराई थी. इस हत्या में मुख्य आरोपी प्रॉपर्टी डीलर जीतू यादव है. जीतू के दो साथी राहुल और अनवर को शिमला देवी के साथ पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. शुक्रवार को ही जीतू यादव ने फिरोजाबाद डकैती कोर्ट में समर्पण कर दिया, जहां से वह जेल चला गया.

वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस
एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि फिरोजाबाद में समर्पण कर जेल गए जीतू यादव को अधिवक्ता हत्याकांड में बी-वारंट पर आगरा लाया जाएगा. पुलिस कस्टडी में रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी. जीतू से अधिवक्ता की गायब हुई कार के बारे में पता चलेगा. क्योंकि, जेल गए राहुल और अनवर ने भी जीतू के पास ही अधिवक्ता की कार होने की जानकारी दी है.

कोचिंग में दोस्ती फिर लव मैरिज की
अधिवक्ता कपिल पंवार मूलतः हापुड़ के गांव असौड़ा का निवासी था. दिल्ली में कपिल पंवार ने कोचिंग खोली थी. उसकी कोचिंग में ममता पंवार पढ़ी थी. जहां दोनों में दोस्ती और प्यार हुआ. करीब 15 साल पहले कपिल और ममता ने कोर्ट मैरिज कर ली, लेकिन ममता ने शादी के समय यह शर्त रखी थी कि कपिल अपने परिवार वालों से कोई संबंध नहीं रखेगा. इसीलिए कपिल आगरा में आकर रहने लगा था. इतना ही नहीं, उसने अपने नाम के पीछे ममता का सरनेम भी लगा लिया था.

ब्रेन हेमरेज से ममता का निधन
कपिल की पत्नी ममता पंवार की आठ साल की बेटी कुन्नू है. लव मैरिज से कपिल पंवार की सास शिमला देवी खुश नहीं थी. वह कपिल को पसंद नहीं करती थी. 2019 में पुलिस निरीक्षक ममता पंवार की ब्रेन हेमरेज के चलते मौत हो गई थी. मौत की जानकारी बेटी कुन्नू को नहीं है. वह भी हाल में दादी और बुआ के पास रह रही है. परिवार वालों की मानें तो कुन्नू भी अपनी मां की तरह पुलिस में भर्ती होना चाहती है.

अधिवक्ताओं में आक्रोश
अधिवक्ता कपिल पंवार की हत्या से अधिवक्ताओं में आक्रोश है. भले ही पुलिस ने कपिल हत्याकांड का खुलासा कर उसकी सास और दो सुपारी किलर को जेल भेज दिया, लेकिन अभी भी अधिवक्ता इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं. अधिवक्ताओं का कहना है कि इस हत्याकांड में भू-माफिया और अन्य अपराधी प्रवृत्ति के लोग भी हो सकते हैं, जिन्हें कपिल ने जेल भिजवाया था. उनके जेल जाने की तैयारी थी. इसलिए मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.