आगरा: न्यू आगरा पुलिस ने चर्चित किशोरी अपहरण कांड में किशोरी को बुर्का पहनाकर दिल्ली ले जाने वाले रिंकू साहू को गिरफ्तार कर लिया है. इसी मामले में ताजगंज पुलिस ने दो वर्ष पुराने केस में मेहताब राणा के भाई गुलफाम को भी गिरफ्तार कर लिया. इसी मुकदमे में पहले से गिरफ्तार की गईं मेहताब की पत्नी और दो भाभी सहित पांच लोगों के नाम बता दिए गए हैं. पुलिस ने मेहताब राणा के खिलाफ एक नया मुकदमा भी दर्ज किया है.
इंस्पेक्टर न्यू आगरा भूपेंद्र बालियान ने बताया कि, "दिल्ली निवासी रिंकू साहू और ग्वालियर निवासी दिव्यांशु चैहान 23 फरवरी को किशोरी अगवा करके दिल्ली ले गए थे. रिंकू साहू ने बुर्का पहनकर हॉस्पिटल से बाहर किशोरी को ले गया था. लड़की नाबालिग है. इसलिए उसकी मर्जी कानूनन कोई मायने नहीं रखती है. भले ही किशोरी ने मर्जी से रिंकू के साथ जाने का बयान दिया है. मगर जिस अंदाज में उसे ले जाया गया वह गैर कानूनी था. इसलिए रिंकू और दिव्यांशु अभियुक्त हैं. दिव्यांशु ग्वालियर जेल में है. उसे वारंट पर आगरा लाया जाएगा. गुरुवार को रिंकू साहू को जेल भेज दिया गया."
भूपेंद्र बालियान ने बताया कि "न्यू आगरा क्षेत्र से 23 फरवरी को ताजगंज की किशोरी का अपहरण किया गया था. न्यू आगरा पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर मेरठ निवासी मेहताब के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में न्यू आगरा पुलिस ने मेहताब की पत्नी भूरी, भाभी शानू और रेशमा को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने दिल्ली से किशोरी को बरामद किया था. इस मामले में मेहताब का हाथ नहीं था. किशोरी ने कोर्ट में 164 के बयान भी यह कहा था."
मेहताब ने धमकाया था, एक और मुकदमा
इंस्पेक्टर ने बताया कि, "मेरठ निवासी मेहताब राणा के खिलाफ एक नया मुकदमा लिखा है. यह मुकदमा किशोरी की तहरीर पर लिखा गया है, जिसमें किशोरी का आरोप है कि 15 फरवरी को मेहताब राणा उसे दयालबाग मार्ग पर मिला था. मेहताब ने उसे हत्या की धमकी दी और पुराना मुकदमा वापस लेने को कहा था. किशोरी ने कोर्ट में दिए अपने बयान में भी इस बात का जिक्र किया है. मेहताब के खिलाफ ताजगंज थाना में वर्ष 2018 में दर्ज मुकदमा हुआ था, जिसमें वह जमानत पर है. इस मामले में मेहताब को गिरफ्तार कर लिया है. उसे आज को कोर्ट में पेश किया जाएगा. उसके भाई ताजगंज पुलिस ने गुरुवार को गुलफाम को जेल भेज दिया है. "
यह था 2018 का मामला
वर्ष 2018 में ताजगंज निवासी किशोरी का दो बार अपहरण हुआ था. दूसरी बार बरामदगी के बाद पुलिस ने मेरठ निवासी मेहताब राणा को दुराचार, अपहरण और पोक्सो एक्ट के तहत जेल भेजा था. विवेचना में मेरठ निवासी इदरीश और दानिश के नाम बढ़ाए गए. इस मामले में अभी हल्ला मचने पर इदरीश और दानिश को भी जेल भेजा दिया है.
आगरा अपहरण कांड: मेहताब गिरफ्तार, गुलफाम और रिंकू गए जेल
आगरा पुलिस ने किशोरी अपहरण कांड में आरोपी रिंकू साहू को गिरफ्तार कर लिया है. इसी मामले में ताजगंज पुलिस ने दो वर्ष पुराने केस में मेहताब राणा के भाई गुलफाम को भी गिरफ्तार कर लिया. मेहताब के खिलाफ एक नया मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
आगरा: न्यू आगरा पुलिस ने चर्चित किशोरी अपहरण कांड में किशोरी को बुर्का पहनाकर दिल्ली ले जाने वाले रिंकू साहू को गिरफ्तार कर लिया है. इसी मामले में ताजगंज पुलिस ने दो वर्ष पुराने केस में मेहताब राणा के भाई गुलफाम को भी गिरफ्तार कर लिया. इसी मुकदमे में पहले से गिरफ्तार की गईं मेहताब की पत्नी और दो भाभी सहित पांच लोगों के नाम बता दिए गए हैं. पुलिस ने मेहताब राणा के खिलाफ एक नया मुकदमा भी दर्ज किया है.
इंस्पेक्टर न्यू आगरा भूपेंद्र बालियान ने बताया कि, "दिल्ली निवासी रिंकू साहू और ग्वालियर निवासी दिव्यांशु चैहान 23 फरवरी को किशोरी अगवा करके दिल्ली ले गए थे. रिंकू साहू ने बुर्का पहनकर हॉस्पिटल से बाहर किशोरी को ले गया था. लड़की नाबालिग है. इसलिए उसकी मर्जी कानूनन कोई मायने नहीं रखती है. भले ही किशोरी ने मर्जी से रिंकू के साथ जाने का बयान दिया है. मगर जिस अंदाज में उसे ले जाया गया वह गैर कानूनी था. इसलिए रिंकू और दिव्यांशु अभियुक्त हैं. दिव्यांशु ग्वालियर जेल में है. उसे वारंट पर आगरा लाया जाएगा. गुरुवार को रिंकू साहू को जेल भेज दिया गया."
भूपेंद्र बालियान ने बताया कि "न्यू आगरा क्षेत्र से 23 फरवरी को ताजगंज की किशोरी का अपहरण किया गया था. न्यू आगरा पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर मेरठ निवासी मेहताब के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में न्यू आगरा पुलिस ने मेहताब की पत्नी भूरी, भाभी शानू और रेशमा को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने दिल्ली से किशोरी को बरामद किया था. इस मामले में मेहताब का हाथ नहीं था. किशोरी ने कोर्ट में 164 के बयान भी यह कहा था."
मेहताब ने धमकाया था, एक और मुकदमा
इंस्पेक्टर ने बताया कि, "मेरठ निवासी मेहताब राणा के खिलाफ एक नया मुकदमा लिखा है. यह मुकदमा किशोरी की तहरीर पर लिखा गया है, जिसमें किशोरी का आरोप है कि 15 फरवरी को मेहताब राणा उसे दयालबाग मार्ग पर मिला था. मेहताब ने उसे हत्या की धमकी दी और पुराना मुकदमा वापस लेने को कहा था. किशोरी ने कोर्ट में दिए अपने बयान में भी इस बात का जिक्र किया है. मेहताब के खिलाफ ताजगंज थाना में वर्ष 2018 में दर्ज मुकदमा हुआ था, जिसमें वह जमानत पर है. इस मामले में मेहताब को गिरफ्तार कर लिया है. उसे आज को कोर्ट में पेश किया जाएगा. उसके भाई ताजगंज पुलिस ने गुरुवार को गुलफाम को जेल भेज दिया है. "
यह था 2018 का मामला
वर्ष 2018 में ताजगंज निवासी किशोरी का दो बार अपहरण हुआ था. दूसरी बार बरामदगी के बाद पुलिस ने मेरठ निवासी मेहताब राणा को दुराचार, अपहरण और पोक्सो एक्ट के तहत जेल भेजा था. विवेचना में मेरठ निवासी इदरीश और दानिश के नाम बढ़ाए गए. इस मामले में अभी हल्ला मचने पर इदरीश और दानिश को भी जेल भेजा दिया है.