आगराः ताजनगरी की सदर पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपित सस्ते प्लॉट दिलवाने का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाता था. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. क्योंकि उससे बड़े ठग गिरोह का खुलासा हो सकता है.
सीओ सदर महेश कुमार ने बताया कि रवि कुमार पुत्र जीवनलाल निवासी गांधी पार्क शहीद नगर ने एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें आरोपी असलम उर्फ गुड्डू निवासी वेद नगर देवरी रोड का रहने वाला है. वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. सोमवार को सदर पुलिस ने असलम उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार असलम उर्फ गुड्डू ने खुलासा किया कि बड़ी-बड़ी बातें करके लोगों को जाल में फंसाकर ठगी का शिकार बनाता था. सस्ता प्लॉट दिलवाने का झांसा देकर अनजान लोगों से रुपये लेना और फिर लोगों को रुपये मांगने पर डराता और धमकाता था. असलम उर्फ गुड्डू काफी लंबे समय से ही लोगों के साथ ठगी करने का काम कर रहा है. असलम से पूछताछ करके पुलिस अब ठगी का शिकार हुए अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है.