ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के कारण 4 ट्रेनें निरस्त, 5 का बदला रूट

किसान आंदोलन के चलते रेलवे ने चार ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, जबकि पांच ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.

भारतीय रेल
भारतीय रेल
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 9:43 AM IST

आगरा: किसानों के आंदोलन के चलते रेलवे ने 4 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, जबकि, 5 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. अब पंजाब के अमृतसर से चलने वाली रेल गाड़ियां रूट बदल कर गंतव्य तक पहुंचेगी. उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी है. रेलवे की ओर से निरस्त और रूट बदलने से इस सप्ताह में यात्रियों को परेशानी होगी.

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
एनसीआर के आगरा मंडल पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि, 6, 7 और 9 जनवरी को ट्रेन संख्या 02887 (विशाखाट्टनम-निजामुद्दीन) 7, 8, 9 और 11 जनवरी को, ट्रेन संख्या 02888 (निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम), ट्रेन संख्या 02987 (सियालदाह-अजमेर स्पेशल), ट्रेन संख्या 02988 (अजमेर-सियालदाह स्पेशल) अनिश्चतकालीन के लिए निरस्त रहेंगी.

इन ट्रेनों का बदला रूट
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के आगरा मंडल पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि, 4 जनवरी से अमृतसर-मुंबई सेंट्रल अमृतसर और जालंधर से न जाकर व्यास स्टेशन से चलेंगी. इसी तरह से अमृतसर-नागपुर, अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल, बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर स्पेशल ट्रेन अमृतसर तक नहीं जाएगी. यह सभी ट्रेनें व्यास स्टेशन से संचालित होंगी. इसके अलावा नांदेड-अमृतसर (सचखंड) 4 जनवरी से नई दिल्ली से चलेगी. अमृतसर-नांदेड़ स्पेशल भी नई दिल्ली से ही चलेगी. बांदा टर्मिनल-अमृतसर 4 जनवरी से चंडीगढ़ और अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस 6 जनवरी से अमृतसर के स्थान पर चंडीगढ़ से संचालित होगी.

आगरा: किसानों के आंदोलन के चलते रेलवे ने 4 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, जबकि, 5 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. अब पंजाब के अमृतसर से चलने वाली रेल गाड़ियां रूट बदल कर गंतव्य तक पहुंचेगी. उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी है. रेलवे की ओर से निरस्त और रूट बदलने से इस सप्ताह में यात्रियों को परेशानी होगी.

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
एनसीआर के आगरा मंडल पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि, 6, 7 और 9 जनवरी को ट्रेन संख्या 02887 (विशाखाट्टनम-निजामुद्दीन) 7, 8, 9 और 11 जनवरी को, ट्रेन संख्या 02888 (निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम), ट्रेन संख्या 02987 (सियालदाह-अजमेर स्पेशल), ट्रेन संख्या 02988 (अजमेर-सियालदाह स्पेशल) अनिश्चतकालीन के लिए निरस्त रहेंगी.

इन ट्रेनों का बदला रूट
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के आगरा मंडल पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि, 4 जनवरी से अमृतसर-मुंबई सेंट्रल अमृतसर और जालंधर से न जाकर व्यास स्टेशन से चलेंगी. इसी तरह से अमृतसर-नागपुर, अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल, बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर स्पेशल ट्रेन अमृतसर तक नहीं जाएगी. यह सभी ट्रेनें व्यास स्टेशन से संचालित होंगी. इसके अलावा नांदेड-अमृतसर (सचखंड) 4 जनवरी से नई दिल्ली से चलेगी. अमृतसर-नांदेड़ स्पेशल भी नई दिल्ली से ही चलेगी. बांदा टर्मिनल-अमृतसर 4 जनवरी से चंडीगढ़ और अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस 6 जनवरी से अमृतसर के स्थान पर चंडीगढ़ से संचालित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.