आगरा: थाना खंदौली क्षेत्र के गांव नाउ की सराय स्थित कांच की फैक्ट्री में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में आग लग गई. इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये है पूरा मामला
जिले के थाना खंदौली क्षेत्र में इन दिनों कांच के उपकरण बनाने की दर्जनों फैक्ट्रियां चल रही हैं. इन फैक्ट्रियों में मानकों का पालन नहीं किया जा रहा. शुक्रवार को नाऊ की सराय स्थित एक कांच की फैक्ट्री में संतोष पुत्र ओम प्रकाश 23 वर्ष, नवनीश पुत्र राजवीर 25 वर्ष, वीरेंद्र पुत्र श्री कृष्ण 23 वर्ष निवासी गण नाऊ की सराय और शैलेंद्र पुत्र नेत्रपाल 20 वर्ष निवासी पुरा गोवर्धन कांच के उपकरण बना रहे थे. सुबह करीब 8 बजे कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में आग लग गई. कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. गैस सिलेंडर बाहर फेंकते समय फैक्ट्री में अंदर ही गिर गया. इससे 4 लोग झुलस गए. सभी को आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कांच के उपकरण जाते हैं विदेश
अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियों में कांच की चिलम बनाई जाती हैं. इनका निर्यात कई देशों में किया जाता है.