ETV Bharat / state

आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सहित 29 लोग मिले कोरोना संक्रमित - सएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य कोरोना संक्रमित

यूपी के आगरा जिले में कोरोना के 29 नए मरीज मिले हैं. इनमें भाजपा विधायक के पांच रिश्तेदार और एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य शामिल हैं.

एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सहित 29 नए संक्रमित
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सहित 29 नए संक्रमित
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 7:56 AM IST

आगरा: ताजनगरी में रविवार को 29 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और तीन साल की बच्ची समेत बुजुर्ग और युवा शामिल हैं. अब जिले में संक्रमितों की संख्या 1870 हो गई. ताजनगरी में 100 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं 17 संक्रमितों के ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. इसके बाद ठीक हुए संक्रमितों का आंकड़ा 1475 पहुंच गया है.

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने रविवार देर रात आगरा में 29 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की. बताया कि जिले में अबतक कुल 54960 सैंपल की जांच में 1870 संक्रमित मिले हैं. 24 घंटे में 2018 सैंपल लिए गए हैं. जिले में अब एक्टिव केस 295 हैं. जिले की पॉजिटिविटी रेट में सुधार हुआ है.

यहां पर मिले संक्रमित
रविवार रात जारी की गई कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट में भाजपा विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक और आगरा दक्षिण विधायक योगेंद्र उपाध्याय के पांच रिश्तेदार और दो नौकर संक्रमित मिले हैं. छीपीटोला में तीन साल की बच्ची और एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. सैंया के लादूखेड़ा में सात और बाह के भाऊपुरा में तीन संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही आवास विकास कॉलोनी, शिवाजी नगर (शाहगंज), सैयां, फतेहाबाद, किरावली, राहुल नगर (बोदला), निबोहरा और जैतपुर कलां में संक्रमित मिले हैं.

आगरा में और एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला कोरोना संक्रमित मिलने से चिकित्सकों में हड़कंप मच गया है. क्योंकि प्रिंसिपल डॉ. संजय काला लगातार बैठक कर रहे थे. इसलिए अब दूसरे चिकित्सकों की जांच आज कराई जाएंगी. वहीं डीएम और एसएसपी ने भी टेस्ट कराया लेकिन दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

आगरा: ताजनगरी में रविवार को 29 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और तीन साल की बच्ची समेत बुजुर्ग और युवा शामिल हैं. अब जिले में संक्रमितों की संख्या 1870 हो गई. ताजनगरी में 100 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं 17 संक्रमितों के ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. इसके बाद ठीक हुए संक्रमितों का आंकड़ा 1475 पहुंच गया है.

डीएम प्रभु नारायण सिंह ने रविवार देर रात आगरा में 29 नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की. बताया कि जिले में अबतक कुल 54960 सैंपल की जांच में 1870 संक्रमित मिले हैं. 24 घंटे में 2018 सैंपल लिए गए हैं. जिले में अब एक्टिव केस 295 हैं. जिले की पॉजिटिविटी रेट में सुधार हुआ है.

यहां पर मिले संक्रमित
रविवार रात जारी की गई कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट में भाजपा विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक और आगरा दक्षिण विधायक योगेंद्र उपाध्याय के पांच रिश्तेदार और दो नौकर संक्रमित मिले हैं. छीपीटोला में तीन साल की बच्ची और एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला भी कोरोना संक्रमित मिले हैं. सैंया के लादूखेड़ा में सात और बाह के भाऊपुरा में तीन संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही आवास विकास कॉलोनी, शिवाजी नगर (शाहगंज), सैयां, फतेहाबाद, किरावली, राहुल नगर (बोदला), निबोहरा और जैतपुर कलां में संक्रमित मिले हैं.

आगरा में और एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला कोरोना संक्रमित मिलने से चिकित्सकों में हड़कंप मच गया है. क्योंकि प्रिंसिपल डॉ. संजय काला लगातार बैठक कर रहे थे. इसलिए अब दूसरे चिकित्सकों की जांच आज कराई जाएंगी. वहीं डीएम और एसएसपी ने भी टेस्ट कराया लेकिन दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.