ETV Bharat / state

ताजनगरी में बीस हजार छात्र-छात्राओं ने किया सूर्य नमस्कार

शुक्रवार को सूर्य नमस्कार महायज्ञ का आयोजन आगरा कॉलेज मैदान पर किया गया. इसमें 13 मंत्रो से ध्यान योग, हास्य योग, तिष्ट योग, अग्रेसर योग सहित 13 योग मुद्राओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार किया.

etv bharat
आगरा में सूर्य नमस्कार महायज्ञ का आयोजन
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 5:54 AM IST

आगरा: आगरा कॉलेज ग्राउंड पर 20 हजार बच्चों ने मंत्रों की बीच एक से भाव और एक सी भंगिमा से योग किया. क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश ब्रज प्रान्त की ओर से बाल एवं युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति चेतना एवं एकाग्रता के लिए राष्ट्रपुरुष विवेकानंद को समर्पित 'सूर्य नमस्कार महायज्ञ' का आयोजन आगरा कॉलेज मैदान पर किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरण महाराज, मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय हॉकी टीम कप्तान जगवीर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

आगरा में सूर्य नमस्कार महायज्ञ का आयोजन

छात्रा सुरभि ने बताया कि स्कूल में पहले ही योग किया जाता है. अब घर पर भी योग करेंगे और अपने छोटे भाई बहन को भी योग कराएंगे.

जगवीर सिंह ने कहा कि सूर्य नमस्कार मात्र नमस्कार नहीं है बल्कि वंदना है. स्कूल में स्पोर्ट्स के शिक्षकों से बस मेरी एक ही गुजारिश है कि वह प्रतिदिन बच्चों को सूर्य नमस्कार कराएं जिससे बच्चों को इसकी आदत बनेगी. यह ज्यादा जरूरी है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है. बच्चों में उत्साह भी बहुत देखने को मिला.

13 मुद्राओं में किया गया सामूहिक सूर्य नमस्कार
सूर्य नमस्कार महायज्ञ कार्यक्रम में आगरा कॉलेज ग्राउंड पर महानगर के माध्यमिक शिक्षा, सीबीएससी, आईसीईएससी बोर्ड के लगभग 250 स्कूल और महाविद्यालय के लगभग 20 हजार बच्चे सूर्य नमस्कार महायज्ञ में शामिल हुए. इसमें 13 मंत्रो से ध्यान योग, हास्य योग, तिष्ट योग, अग्रेसर योग सहित 13 योग मुद्राओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार किया.

हम 20हजार से ज्यादा की संख्या को पार कर गए हैं. बहुत ही अच्छा कार्यक्रम हुआ है. बच्चों ने एक साथ योग किया है और देश को एक साथ एकजुट होने का संदेश दिया है. स्वास्थ्य के प्रति सचेत होने के बारे में जागरूक किया है.

रोहित कुमार, प्रांत संगठन मंत्री, क्रीडा भारती

आगरा: आगरा कॉलेज ग्राउंड पर 20 हजार बच्चों ने मंत्रों की बीच एक से भाव और एक सी भंगिमा से योग किया. क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश ब्रज प्रान्त की ओर से बाल एवं युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति चेतना एवं एकाग्रता के लिए राष्ट्रपुरुष विवेकानंद को समर्पित 'सूर्य नमस्कार महायज्ञ' का आयोजन आगरा कॉलेज मैदान पर किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरण महाराज, मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय हॉकी टीम कप्तान जगवीर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

आगरा में सूर्य नमस्कार महायज्ञ का आयोजन

छात्रा सुरभि ने बताया कि स्कूल में पहले ही योग किया जाता है. अब घर पर भी योग करेंगे और अपने छोटे भाई बहन को भी योग कराएंगे.

जगवीर सिंह ने कहा कि सूर्य नमस्कार मात्र नमस्कार नहीं है बल्कि वंदना है. स्कूल में स्पोर्ट्स के शिक्षकों से बस मेरी एक ही गुजारिश है कि वह प्रतिदिन बच्चों को सूर्य नमस्कार कराएं जिससे बच्चों को इसकी आदत बनेगी. यह ज्यादा जरूरी है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है. बच्चों में उत्साह भी बहुत देखने को मिला.

13 मुद्राओं में किया गया सामूहिक सूर्य नमस्कार
सूर्य नमस्कार महायज्ञ कार्यक्रम में आगरा कॉलेज ग्राउंड पर महानगर के माध्यमिक शिक्षा, सीबीएससी, आईसीईएससी बोर्ड के लगभग 250 स्कूल और महाविद्यालय के लगभग 20 हजार बच्चे सूर्य नमस्कार महायज्ञ में शामिल हुए. इसमें 13 मंत्रो से ध्यान योग, हास्य योग, तिष्ट योग, अग्रेसर योग सहित 13 योग मुद्राओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार किया.

हम 20हजार से ज्यादा की संख्या को पार कर गए हैं. बहुत ही अच्छा कार्यक्रम हुआ है. बच्चों ने एक साथ योग किया है और देश को एक साथ एकजुट होने का संदेश दिया है. स्वास्थ्य के प्रति सचेत होने के बारे में जागरूक किया है.

रोहित कुमार, प्रांत संगठन मंत्री, क्रीडा भारती

Intro:डेस्क ध्यानार्थ। वीडियो पैकेज मोजो से भेज दिया गया है।

आगरा।

ओम की आवाज की गूंज और सूर्य नमस्कार की योग मुद्रा। आगरा कॉलेज ग्राउंड पर 20 हजार बच्चो के बीच मंत्रों की बीच एक से भाव और एक सी भंगिमा से योग किया। क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश ब्रज प्रान्त की ओर से बाल एंव युवाओ में स्वास्थ्य के प्रति चेतना एंव एकाग्रता के लिए राष्ट्रपुरुष विवेकानंद को समर्पित 'सूर्य नमस्कार महायज्ञ' का आयोजन आगरा कॉलेज मैदान पर किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरवती के समक्ष महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरण महाराज, मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय हॉकी टीम कप्तान जगवीर सिंह तथा आरएसएस क्षेत्र प्रचारक व मुख्य वक्ता अलोक कुमार द्वीप प्रवज्जलित कर किया । Body:छात्रा सुरभि ने बताया कि, स्कूल में पहले ही योग किया जाता है। अब घर पर भी योग करेंगे और अपने छोटे भाई बहन को भी योग कराएंगे।

छात्रा सोनम फारूखी ने बताया कि सभी को सूर्य नमस्कार करना चाहिए। नमस्कार होने से मन स्थिर और प्रसन्न होता है। पढ़ाई में मन लगता है। मन इधर-उधर नहीं भटकता है।

क्रीडा भारती के प्रांत संगठन मंत्री रोहित कुमार ने बताया कि हम 20000 से ज्यादा की संख्या को पार कर गए हैं। बहुत ही अच्छा कार्यक्रम हुआ है। बच्चों ने एक साथ योग किया है। और देश को एक साथ एकजुट होने का संदेश दिया है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत होने के बारे में जागरूक किया है।

पूर्व भारतीय हॉकी टीम कप्तान ओलंपियन
जगवीर सिंह ने कहा कि सूर्य नमस्कार मात्र नमस्कार नहीं है। बल्कि वंदना है। स्कूल में स्पोर्ट्स के शिक्षकों से बस मेरी एक ही गुजारिश है कि वह प्रतिदिन बच्चों को सूर्य नमस्कार कराएं। जिससे बच्चों को इसकी आदत बनेगी। उनकी आदत बना है इसलिए जरूरी है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। बच्चों में उत्साह भी बहुत देखने को मिला।


Conclusion:सूर्य नमस्कार महायज्ञ कार्यक्रम में आगरा कॉलेज ग्राउंड पर महानगर के माध्यमिक शिक्षा, सीबीएससी, आईसीईएससी बोर्ड के लगभग 250 स्कूल व महाविद्यालय के लगभग 20 हज़ार बच्चे सूर्य नमस्कार महायज्ञ में शामिल हुए । जिसमे 13 मंत्रो से ध्यान योग, हास्य योग, तिष्ट योग, अग्रेसर योग सहित 13 योग मुद्राओ में सामूहिक सूर्य नमस्कार किया ।

पहली बाइट सुरभि , छात्रा।
दूसरी बाइट सोनम फारूखी, छात्रा की।।
तीसरी बाइट रोहित कुमार, प्रांत संगठन मंत्री (क्रीडा भारती)।

चौथी बाइट जगवीर सिंह, पूर्व भारतीय हॉकी टीम कप्तान ओलंपियन की।
।।।।।।
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.