आगरा: वीकेंड के बाद सोमवार को एक बार फिर ताजमहल के दीदार करने वाले पर्यटकों की संख्या गिर गई. सोमवार को 1856 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया. जिसमें 6 विदेशी पर्यटक भी शामिल थे. ताज के साथ ही आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, एत्माद-उद्- दौला, सिकंदरा, मेहताब बाग और अन्य स्मारक में भी टूरिस्टों की संख्या में कमी आई है.
ऑनलाइन टिकटिंग से परेशान हो रहे पर्यटक
वहीं, पर्यटकों की परेशानी का सबब ऑनलाइन टिकटिंग बनी हुई है. क्योंकि लगातार सर्वर डाउन होने से क्यूआर कोड स्कैन नहीं होता है. जिससे न टिकट बनती और न रुपये का भुगतान होता है. इससे पर्यटकों को परेशानी होती है. एएसआई के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा.
बता दें कि शनिवार और रविवार को वीकेंड पर ताजमहल दीदार करने वालों की संख्या में बेतहाशा इजाफा हुआ था. मगर, सोमवार को फिर ताजमहल का दीदार करने के लिए 1856 पर्यटक ही पहुंचे. जिसमें 6 विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं. इसके साथ ही रामबाग, एत्माद-उद्-दौला, मेहताब बाग, सिकंदरा, आगरा फोर्ट और फतेहपुर सीकरी में भी पर्यटकों की संख्या घटी है.
एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार का कहना है कि लगातार ताजमहल और अन्य स्मारक देखने पर्यटक आ रहे हैं. अच्छा इससे संदेश जा रहा है. ताजमहल और अन्य स्मारक पर कुछ मिनट के लिए सर्वर डाउन रहा था. जिसे जल्द ही ठीक कर लिया गया था. सर्वर को दुरुस्त करने का काम चल रहा है. आगे आने वाले समय में सर्वर से संबंधित पर्यटकों को कोई भी समस्या नहीं होगी.
यह रहा आंकड़ा
स्मारक | पर्यटकों की संख्या |
ताजमहल | 1856 |
आगरा किला | 400 |
अकबर टॉम्ब | 161 |
मेहताब बाग | 83 |
एत्माद उद् दौला | 60 |
रामबाग | 52 |
मरियम टॉम्ब | 27 |
आगरा में वीकेंड पर शनिवार को 3079 पर्यटकों ने ताजमहल का दीदार किया था, जबकि रविवार को यह संख्या 3512 हो गई थी. इसी तरह से आगरा किला पर भी शनिवार को 535 और रविवार को 743 पर्यटक पहुंचे. मगर, सोमवार को फिर ताज देखने वाले पर्यटकों का आंकड़ा 2000 भी नहीं पहुंच सका.