हैदराबाद: बॉक्सर निकहत जरीन वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर हर तरफ सुर्खियों में हैं. निकहत ये उपलब्धि हासिल करने वाली पांचवीं भारतीय महिला हैं. निकहत ने गुरुवार (19 मई) को इस्तांबुल में 52 किलोग्राम कैटेगरी में महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप मेंं थाईलैंड की जुतामास जितपोंग को हराया था. जीत के बाद निकहत ने ट्वीट किया, सालों की मेहनत और लगन से मंजिल मिल गई. ये जीत देश को समर्पित. हमने एक साथ मिलकर ये कर दिखाया.
बताते चलें, निकहत की जीत पर देश भर से लोगों ने उन पर खूब सारा प्यार लुटाया. उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा, लेकिन पाकिस्तानियों के बधाई संदेशों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. पाकिस्तानी मूल के लेखक तारेक फतह ने निकहत की जीत पर ट्वीट कर कहा, मेरी तरह की मुस्लिम. मिलिए चैंपियन बॉक्सर भारत की निकहत जरीन से.
-
My kinda Muslim! Meet champion boxer @Nikhat_Zareen of India. https://t.co/rPXolTZ4Pg
— Tarek Fatah (@TarekFatah) May 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">My kinda Muslim! Meet champion boxer @Nikhat_Zareen of India. https://t.co/rPXolTZ4Pg
— Tarek Fatah (@TarekFatah) May 19, 2022My kinda Muslim! Meet champion boxer @Nikhat_Zareen of India. https://t.co/rPXolTZ4Pg
— Tarek Fatah (@TarekFatah) May 19, 2022
वहीं, पाकिस्तान के मशहूर टीवी पत्रकार हामिद मीर ने ट्वीट करते हुए कहा, शाबाश, निकहत जरीन.
-
Weldone @nikhat_zareen 👍 https://t.co/k9ywlisH4P
— Hamid Mir (@HamidMirPAK) May 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Weldone @nikhat_zareen 👍 https://t.co/k9ywlisH4P
— Hamid Mir (@HamidMirPAK) May 20, 2022Weldone @nikhat_zareen 👍 https://t.co/k9ywlisH4P
— Hamid Mir (@HamidMirPAK) May 20, 2022
अहमद नाम के एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, भारत खेल और संस्कृति के जरिए दुनिया भर में सफलतापूर्वक अपनी सॉफ्ट पावर को दिखा रहा है. पाकिस्तान को भी अपनी सॉफ्ट पावर पर ध्यान देना चाहिए.
-
India has been successful in presenting her soft power worldwide through sports, and culture.Pakistan should also focus on presenting soft power.
— Ahmed (@RandomT69283387) May 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">India has been successful in presenting her soft power worldwide through sports, and culture.Pakistan should also focus on presenting soft power.
— Ahmed (@RandomT69283387) May 20, 2022India has been successful in presenting her soft power worldwide through sports, and culture.Pakistan should also focus on presenting soft power.
— Ahmed (@RandomT69283387) May 20, 2022
आरफा साबिर नाम की पाकिस्तानी यूजर ने निकहत को जीत की बधाई दी. उन्होंने लिखा, पाकिस्तान से बधाई, दुनिया भर की महिलाओं को, खासकर इस उपमहाद्वीप की महिलाओं को और ताकत मिले. एक दूसरे ट्वीट में आरफा ने लिखा, मैं चाहती हूं कि पाकिस्तानी लड़कियां भी इसी तरह कामयाब हों. हालांकि, निकहत को बधाई देने पर कई पाकिस्तानियों ने आपत्ति भी जताई.
-
More power to her . I wish pakistani girls be is taraha kamyab ho #power #WorldBoxingChampionship #India # pic.twitter.com/cTQsnDsifp
— aarfa sabir عارفہ صابر (@aaasabir) May 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">More power to her . I wish pakistani girls be is taraha kamyab ho #power #WorldBoxingChampionship #India # pic.twitter.com/cTQsnDsifp
— aarfa sabir عارفہ صابر (@aaasabir) May 20, 2022More power to her . I wish pakistani girls be is taraha kamyab ho #power #WorldBoxingChampionship #India # pic.twitter.com/cTQsnDsifp
— aarfa sabir عارفہ صابر (@aaasabir) May 20, 2022
मोहम्मद उजैर नाम की एक यूजर ने लिखा, ठीक है लेकिन निकहत भारतीय हैं. इसलिए हमें बहुत खुश नहीं होना चाहिए. हमें इन्हें बहुत प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए.
हेसी रॉक नाम के एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, हैदर अली ने पैरालंपिक में पिछले साल गोल्ड मेडल जीता, लेकिन पत्रकार हामिद मीर ने उनके बारे में ट्वीट नहीं किया, क्योंकि वो भारत से नहीं थे. कई लोगों ने हामिद मीर को देशद्रोही तक करार दे दिया.
तेलंगाना के निजामाबाद के मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली मुस्लिम बॉक्सर निकहत का कहना है कि बॉक्सिंग में इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्हें हर बाधा को पार किया. वह कहती हैं, मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी और हर बाधा पार करनी पड़ी. यहां तक कि लोगों के ये ताने भी सुनने पड़े कि बॉक्सिंग महिलाओं के बस की बात नहीं है. मुझे लोगों को यह बताना पड़ा कि मेरे चेहरे को कुछ नहीं होगा और बॉक्सिंग से मेरी सुंदरता कम नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: Nikhat Zareen: पहले कंधे की चोट...फिर मैरी कॉम से विवाद, आसान नहीं रहा विश्व चैंपियन बनने का सफर
बता दें, जरीन ने साल 2010 में 13 साल की उम्र में बॉक्सिंग शुरू की थी. छह महीने के भीतर ही उन्होंने स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया था. सिर्फ एक साल बाद 2011 में उन्हें वर्ल्ड जूनियर एंड यूथ चैंपियनशिप्स फॉर गर्ल्स कैटेगरी में गोल्ड जीता था. एमसी मैरीकॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा केसी के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली निकहत जरीन पांचवीं भारतीय महिला हैं.
यह भी पढ़ें: करियर की बाधाओं ने मुझे मानसिक रूप से मजबूत बनाया : निकहत जरीन
हाल ही में सलमान खान ने उन्हें जीत पर बधाई दी थी, जिसके जवाब में निखत ने अपनी खुशी जाहिर की थी और अब एक बार फिल्म सलमान ने चैंपियन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है. सलमान खान ने अपने ट्वीट में निखत के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, बस मुझे मत मारो. बहुत सारा प्यार...जो कर रही हो वो करती रहो और मेरे हीरो सिल्वेस्टर स्टेलोन की तरह मुक्के मारती रहो.
दरअसल, बॉक्सिंग चैंपियन ने अपनी जीत के बाद इंटरव्यू में इच्छा जताई थी कि उनकी जीत पर सलमान खान कुछ लिखें, जिसके बाद सलमान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर निखत को जीत की शुभकानाएं दी थीं.
-
Just don’t knock me out 😂😁. Lots of love .. Keep doing what u doing n keep punching like my hero Sylvester Stallone…. https://t.co/u8C74LpgMp
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Just don’t knock me out 😂😁. Lots of love .. Keep doing what u doing n keep punching like my hero Sylvester Stallone…. https://t.co/u8C74LpgMp
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 20, 2022Just don’t knock me out 😂😁. Lots of love .. Keep doing what u doing n keep punching like my hero Sylvester Stallone…. https://t.co/u8C74LpgMp
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 20, 2022
वहीं, अभिनेता के इस ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, एक फैन गर्ल होने के नाते, ये मेरा सपना है, जो सच हो गया है. मुझे कभी विश्वास नहीं था कि सलमान खान मेरे लिए ट्वीट करेंगे. मैं अपनी जीत पर बहुत ही विन्रम हूं, मेरी जीत को और खास बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं इस पल को हमेशा अपने दिल में संजो कर रखूंगी.
यह भी पढ़ें: Boxer Nikhat Zareen: 'वो कहते थे छोटे कपड़े मत पहनो...और आज वही बनी वर्ल्ड चैम्पियन'
यह भी पढ़ें: शाबाश निकहत! विश्व चैंपियन बनीं निकहत जरीन, थाईलैंड की मुक्केबाज को हरा जीता गोल्ड