ETV Bharat / sports

Wimbledon 2022: सानिया और पाविच की जोड़ी मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में - Met Pavich

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का विंबलडन में धमाल प्रदर्शन जारी है. उन्होंने अपने क्रोएशिया के पार्टनर मेट पाविच (Mate Pavic) के साथ मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सानिया और मेट की जोड़ी टूर्नामेंट में छठी सीड है.

Wimbledon 2022  Sania-Pavic pair enters mixed doubles semi-finals  टेनिस  टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा  मेट पाविच  विंबलडन 2022  खेल समाचार  Tennis  Tennis Player Sania Mirza  Met Pavich  Sports News
Wimbledon 2022 Sania-Pavic pair enters mixed doubles semi-finals टेनिस टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा मेट पाविच विंबलडन 2022 खेल समाचार Tennis Tennis Player Sania Mirza Met Pavich Sports News
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 3:55 PM IST

विंबलडन: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार मेट पाविच ने कड़े मुकाबले में गैब्रिएला दाब्रोवस्की और जॉन पीयर्स को हराकर विंबलडन के मिश्रित युगल सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सानिया और पाविच की छठी वरीय जोड़ी ने सोमवार रात क्वॉर्टर फाइनल में कनाडा और आस्ट्रेलिया की जोड़ी को एक घंटे और 41 मिनट में 6-4 3-6 7-5 से हराया.

भारत और क्रोएशिया की जोड़ी सेमीफाइनल में रॉबर्ट फराह और येलेना ओस्टापेंको की सातवीं वरीय जोड़ी और नील स्कुप्सी और डिजायर क्रॉविक की दूसरी वरीय जोड़ी के बीच होने वाले क्वॉर्टर फाइनल की विजेता से भिड़ेगी. आल इंग्लैंड क्लब पर मिश्रित युगल में यह सानिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वह इससे पहले साल 2011, 2013 और 2015 में क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची थीं.

सानिया और मेट की जोड़ी शानदार प्रदर्शन कर रही है. यदि यह जोड़ी पहले सर्विस करती है, तो 73 प्रतिशत जीत के चांस होते हैं, जबकि दूसरी सर्विस करने पर जीत का प्रतिशत घटकर 65 हो जाता है. इस जोड़ी को दूसरे दौर में फायदा मिला था, जब उनका मुकाबला इवान डोडिग और लतिशा चैन की जोड़ी से होना था, लेकिन यह जोड़ी बाहर हो गई, तब सानिया-मेट को वॉकओवर मिला. इसके बदौलत सानिया की जोड़ी क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची.

Wimbledon 2022  Sania-Pavic pair enters mixed doubles semi-finals  टेनिस  टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा  मेट पाविच  विंबलडन 2022  खेल समाचार  Tennis  Tennis Player Sania Mirza  Met Pavich  Sports News
सानिया और पाविच

साल 2015 में सानिया ने महिला डबल्स में यह खिताब जीता था, लेकिन इस बार वह अपने पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गईं. हालांकि मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंचकर सानिया ने अपना सफर जारी रखा है. दूसरी तरफ, फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले रोहन बोपन्ना मौजूदा विम्बलडन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: पीवी सिंधु का 27वां जन्मदिन : तस्वीरों में देखें सिंधु के रिकॉर्ड्स

विंबलडन: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और क्रोएशिया के उनके जोड़ीदार मेट पाविच ने कड़े मुकाबले में गैब्रिएला दाब्रोवस्की और जॉन पीयर्स को हराकर विंबलडन के मिश्रित युगल सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सानिया और पाविच की छठी वरीय जोड़ी ने सोमवार रात क्वॉर्टर फाइनल में कनाडा और आस्ट्रेलिया की जोड़ी को एक घंटे और 41 मिनट में 6-4 3-6 7-5 से हराया.

भारत और क्रोएशिया की जोड़ी सेमीफाइनल में रॉबर्ट फराह और येलेना ओस्टापेंको की सातवीं वरीय जोड़ी और नील स्कुप्सी और डिजायर क्रॉविक की दूसरी वरीय जोड़ी के बीच होने वाले क्वॉर्टर फाइनल की विजेता से भिड़ेगी. आल इंग्लैंड क्लब पर मिश्रित युगल में यह सानिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वह इससे पहले साल 2011, 2013 और 2015 में क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची थीं.

सानिया और मेट की जोड़ी शानदार प्रदर्शन कर रही है. यदि यह जोड़ी पहले सर्विस करती है, तो 73 प्रतिशत जीत के चांस होते हैं, जबकि दूसरी सर्विस करने पर जीत का प्रतिशत घटकर 65 हो जाता है. इस जोड़ी को दूसरे दौर में फायदा मिला था, जब उनका मुकाबला इवान डोडिग और लतिशा चैन की जोड़ी से होना था, लेकिन यह जोड़ी बाहर हो गई, तब सानिया-मेट को वॉकओवर मिला. इसके बदौलत सानिया की जोड़ी क्वॉर्टर फाइनल में पहुंची.

Wimbledon 2022  Sania-Pavic pair enters mixed doubles semi-finals  टेनिस  टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा  मेट पाविच  विंबलडन 2022  खेल समाचार  Tennis  Tennis Player Sania Mirza  Met Pavich  Sports News
सानिया और पाविच

साल 2015 में सानिया ने महिला डबल्स में यह खिताब जीता था, लेकिन इस बार वह अपने पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गईं. हालांकि मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंचकर सानिया ने अपना सफर जारी रखा है. दूसरी तरफ, फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले रोहन बोपन्ना मौजूदा विम्बलडन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: पीवी सिंधु का 27वां जन्मदिन : तस्वीरों में देखें सिंधु के रिकॉर्ड्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.