ETV Bharat / sports

चक्का फेंक एथलीट कमलप्रीत डोप टेस्ट में फेल, वर्ल्ड एथलेटिक्स ने किया निलंबित - वर्ल्ड एथलेटिक्स

कमलप्रीत कौर डोपिंग टेस्ट में फेल हो गई हैं, जिसके चलते उन्हें अस्थाई रूप से बैन कर दिया गया है. साथ ही डिस्कस थ्रो में भारतीय उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. अगर कमलप्रीत खुद को निर्दोष साबित नहीं कर पाती हैं तो उन पर चार साल का बैन लग सकता है.

Kamalpreet Kaur suspended  Athletics  Dope test fail  Kamalpreet Kaur  Discuss Thrower Kamalpreet Kaur  Kamalpreet Kaur testing positive  टोक्यो ओलंपिक  महिला चक्का फेंक एथलीट  कमलप्रीत कौर  प्रतिबंधित दवाओं का सेवन  खेल समाचार
Kamalpreet Kaur suspended
author img

By

Published : May 5, 2022, 8:51 PM IST

नई दिल्ली: चक्का फेंक खिलाड़ी कमलप्रीत कौर को एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (एआईयू) ने प्रतिबंधित स्टेरॉयाड जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है. कमलप्रीत दोषी पाए जाने पर अधिकतम चार साल के लिए निलंबित हो सकती हैं.

विश्व एथलेटिक्स (शासी निकाय) ने बुधवार को ट्वीट किया, एआईयू ने भारत की चक्का फेंक खिलाड़ी कमलप्रीत कौर को प्रतिबंधित पदार्थ (स्टैनोजोलोल) की शरीर में मौजूदगी/उपयोग के लिए अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है. यह पदार्थ विश्व एथलेटिक्स डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन है. विश्व एथलेटिक्स किसी खिलाड़ी को डोपिंग से जुड़े मामले की सुनवाई पूरी होने तक अस्थाई रूप से निलंबित रखता है.

यह भी पढ़ें: Interview: गोल्ड मेडलिस्ट सुप्रिया ने कहा- महिलाओं को सेल्फ डिफेंस सीखना जरूरी, UP में कराटे को मिले बढ़ावा

बता दें, एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट विश्व एथलेटिक्स द्वारा स्थापित एक स्वतंत्र निकाय है. उसने पंजाब की 26 साल की इस खिलाड़ी को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है. राष्ट्रीय रिकार्डधारी कमलप्रीत टोक्यो ओलंपिक में छठे स्थान पर रही थीं. कमलीप्रीत कौन ने पिछले साल पटियाला में 66.59 मीटर चक्का फेंककर नेशनल रिकॉर्ड कायम किया था. इससे पहले साल 2018 में उनका पर्सनल बेस्ट 61.04 मीटर था.

पटियाला में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ पहले स्थान पर रहीं कमलप्रीत ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई किया था. उन्होंने टोक्यो में क्वॉलीफाइंग राउंड में 64.00 मीटर चक्का फेंका था. फाइनल में वह 63.70 मीटर के साथ छठे स्थान पर रही थीं. इस साल कौर ने मार्च में तिरुवनंतपुरम में इंडियन ग्रां प्री मीट में 61.39 मीटर चक्का फेंककर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था.

यह भी पढ़ें: Chess Olympiad: पुराने प्रतिद्वंद्वी आनंद और गेलफैंड भारतीय टीमों को देंगे कोचिंग

कमलप्रीत कौर पिछले महीने घुटने की चोट के चलते वो फेडेरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शामिल नहीं हुई थीं. वहीं, थिरुवनंतपुरम में हुई इंडियन ग्रांप्री में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था. उनके नाम 65.06 मीटर तक डिस्कस फेंकने का राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज है, जो उन्होंने पिछले साल बनाया था.

नई दिल्ली: चक्का फेंक खिलाड़ी कमलप्रीत कौर को एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (एआईयू) ने प्रतिबंधित स्टेरॉयाड जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है. कमलप्रीत दोषी पाए जाने पर अधिकतम चार साल के लिए निलंबित हो सकती हैं.

विश्व एथलेटिक्स (शासी निकाय) ने बुधवार को ट्वीट किया, एआईयू ने भारत की चक्का फेंक खिलाड़ी कमलप्रीत कौर को प्रतिबंधित पदार्थ (स्टैनोजोलोल) की शरीर में मौजूदगी/उपयोग के लिए अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है. यह पदार्थ विश्व एथलेटिक्स डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन है. विश्व एथलेटिक्स किसी खिलाड़ी को डोपिंग से जुड़े मामले की सुनवाई पूरी होने तक अस्थाई रूप से निलंबित रखता है.

यह भी पढ़ें: Interview: गोल्ड मेडलिस्ट सुप्रिया ने कहा- महिलाओं को सेल्फ डिफेंस सीखना जरूरी, UP में कराटे को मिले बढ़ावा

बता दें, एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट विश्व एथलेटिक्स द्वारा स्थापित एक स्वतंत्र निकाय है. उसने पंजाब की 26 साल की इस खिलाड़ी को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है. राष्ट्रीय रिकार्डधारी कमलप्रीत टोक्यो ओलंपिक में छठे स्थान पर रही थीं. कमलीप्रीत कौन ने पिछले साल पटियाला में 66.59 मीटर चक्का फेंककर नेशनल रिकॉर्ड कायम किया था. इससे पहले साल 2018 में उनका पर्सनल बेस्ट 61.04 मीटर था.

पटियाला में राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ पहले स्थान पर रहीं कमलप्रीत ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई किया था. उन्होंने टोक्यो में क्वॉलीफाइंग राउंड में 64.00 मीटर चक्का फेंका था. फाइनल में वह 63.70 मीटर के साथ छठे स्थान पर रही थीं. इस साल कौर ने मार्च में तिरुवनंतपुरम में इंडियन ग्रां प्री मीट में 61.39 मीटर चक्का फेंककर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था.

यह भी पढ़ें: Chess Olympiad: पुराने प्रतिद्वंद्वी आनंद और गेलफैंड भारतीय टीमों को देंगे कोचिंग

कमलप्रीत कौर पिछले महीने घुटने की चोट के चलते वो फेडेरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शामिल नहीं हुई थीं. वहीं, थिरुवनंतपुरम में हुई इंडियन ग्रांप्री में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था. उनके नाम 65.06 मीटर तक डिस्कस फेंकने का राष्ट्रीय रिकॉर्ड दर्ज है, जो उन्होंने पिछले साल बनाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.