कोलंबो: श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने यहां आर प्रेमादासा स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी- 20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला मंगलवार को खेला जाना था, लेकिन मैच शुरू होने से कुछ देर पहले ही टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से इस मैच को एक दिन के लिए स्थगित किया गया.
भारत ने पहले टी- 20 मैच में श्रीलंका को हराकर 1-0 की बढ़त बनाई थी और अब उसकी नजरें सीरीज पर कब्जा करने की होगी.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच आज, ये 7 भारतीय खिलाड़ी टीम से बाहर
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:
शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडीकल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया और वरूण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़ें: कोहली और राहुल ने अपना शीर्ष स्थान कायम रखा, भुवनेश्वर और चहल ऊपर बढ़े
श्रीलंका:
अविष्का फर्नाडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, सादीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका (कप्तान), रमेश मेंडिस, वनिंदु हसारंगा, चमीका करूणारत्ने, इसुरु उदाना, अकीला धनंजय और दुशमंता चमीरा.