ETV Bharat / sports

पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शिवा थापा ने जीता पहला मुकाबला - मुक्केबाजी चैंपियनशिप

पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 में मंगलवार को सर्बिया के बेलग्रेड में शिव थापा ने एक शानदार से जीत से टूर्नामेंट की शुरुआत की.

Shiva Thapa won the first match  Shiva Thapa  Sports News in Hindi  खेल समाचार  Men World Boxing Championship  Boxing Championship  पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप  मुक्केबाजी चैंपियनशिप  शिवा थापा
Thapa won the first match
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 7:14 AM IST

नई दिल्ली: पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 में मंगलवार को सर्बिया के बेलग्रेड में शिव थापा ने एक शानदार से जीत से टूर्नामेंट की शुरुआत की. थापा ने 64वें मैच में 63.5 किग्रा राउंड में केन्या के विक्टर न्यादेरा के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया.

बता दें, पूरे मैच के दौरान उन्होंने अपने विरोधी को नियंत्रण में रखा. थापा ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए एक आसान जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही पांच बार के एशियाई चैंपियनशिप पदक विजेता थापा ने रोहित मोर और आकाश सांगवान के साथ मिलकर पहले दिन टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया. थापा अब शनिवार को सिएरा लियोन के जॉन ब्राउन से भिड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: टेस्ट मैच के पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले Irfan Pathan का जन्मदिन आज

इसके साथ ही तीन और भारतीय मुक्केबाज अपने-अपने शुरुआती दौर के मैचों में भिड़ते नजर आएंगे. नरेंद्र (प्लस 92 किग्रा) का पोलैंड के ऑस्कर सफरन से जबकि सुमित (75 किग्रा) का जमैका के डेमन ओ'नील से मुकाबला होगा.

नई दिल्ली: पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2021 में मंगलवार को सर्बिया के बेलग्रेड में शिव थापा ने एक शानदार से जीत से टूर्नामेंट की शुरुआत की. थापा ने 64वें मैच में 63.5 किग्रा राउंड में केन्या के विक्टर न्यादेरा के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया.

बता दें, पूरे मैच के दौरान उन्होंने अपने विरोधी को नियंत्रण में रखा. थापा ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए एक आसान जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही पांच बार के एशियाई चैंपियनशिप पदक विजेता थापा ने रोहित मोर और आकाश सांगवान के साथ मिलकर पहले दिन टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया. थापा अब शनिवार को सिएरा लियोन के जॉन ब्राउन से भिड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: टेस्ट मैच के पहले ओवर में हैट्रिक लेने वाले Irfan Pathan का जन्मदिन आज

इसके साथ ही तीन और भारतीय मुक्केबाज अपने-अपने शुरुआती दौर के मैचों में भिड़ते नजर आएंगे. नरेंद्र (प्लस 92 किग्रा) का पोलैंड के ऑस्कर सफरन से जबकि सुमित (75 किग्रा) का जमैका के डेमन ओ'नील से मुकाबला होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.