ETV Bharat / sports

पहली बार IOA की अध्यक्ष बनीं महिला, पीटी उषा निर्विरोध चुनी गईं - indian olympic association chief pt usha

पीटी उषा (PT Usha IOA Chief) भारतीय ओलंपिक संघ की निर्विरोध अध्यक्ष चुन ली गई्ं हैं .

PT Usha  IOA  भारतीय ओलंपिक संघ  पीटी उषा
PT Usha
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 10:08 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 10:16 AM IST

नई दिल्ली : ओलंपियन पीटी उषा (PT Usha) भारतीय ओलंपिक संघ (IOA President 2022) की निर्विरोध अध्यक्ष चुन ली गईं हैं. IOA के 95 साल के इतिहास में पहली बार कोई महिला अध्यक्ष बनीं है. वो 10 दिसंबर को होने वाले चुनाव में अकेली उम्मीदवार हैं, लेकिन चुनाव से पहले ही उनके नाम पर सब ने सहमति जताई. कई एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता 58 साल की उषा 1984 के ओलंपिक 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं थी.

उन्होंने रविवार को शीर्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. उनके साथ उनकी टीम के 14 अन्य लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है. आईओए चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा रविवार को समाप्त हो गई. आईओए के चुनाव अधिकारी उमेश सिन्हा को शुक्रवार और शनिवार को कोई नामांकन नहीं मिला लेकिन रविवार को विभिन्न पदों के लिए 24 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए.

इन चुनावों में उपाध्यक्ष (महिला), संयुक्त सचिव (महिला) के पद के लिए मुकाबला होगा. कार्यकारिणी परिषद के चार सदस्यों के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में है. आईओए में एक अध्यक्ष, एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष (एक पुरुष और एक महिला), एक कोषाध्यक्ष, दो संयुक्त सचिव (एक पुरुष और एक महिला), छह अन्य कार्यकारी परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए होंगे. जिनमें से दो (एक पुरुष और एक महिला) निर्वाचित ‘एसओएम’ से होंगे. कार्यकारी परिषद के दो सदस्य (एक पुरुष और एक महिला) एथलीट आयोग के प्रतिनिधि होंगे.

नई दिल्ली : ओलंपियन पीटी उषा (PT Usha) भारतीय ओलंपिक संघ (IOA President 2022) की निर्विरोध अध्यक्ष चुन ली गईं हैं. IOA के 95 साल के इतिहास में पहली बार कोई महिला अध्यक्ष बनीं है. वो 10 दिसंबर को होने वाले चुनाव में अकेली उम्मीदवार हैं, लेकिन चुनाव से पहले ही उनके नाम पर सब ने सहमति जताई. कई एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता 58 साल की उषा 1984 के ओलंपिक 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं थी.

उन्होंने रविवार को शीर्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. उनके साथ उनकी टीम के 14 अन्य लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है. आईओए चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा रविवार को समाप्त हो गई. आईओए के चुनाव अधिकारी उमेश सिन्हा को शुक्रवार और शनिवार को कोई नामांकन नहीं मिला लेकिन रविवार को विभिन्न पदों के लिए 24 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए.

इन चुनावों में उपाध्यक्ष (महिला), संयुक्त सचिव (महिला) के पद के लिए मुकाबला होगा. कार्यकारिणी परिषद के चार सदस्यों के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में है. आईओए में एक अध्यक्ष, एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष (एक पुरुष और एक महिला), एक कोषाध्यक्ष, दो संयुक्त सचिव (एक पुरुष और एक महिला), छह अन्य कार्यकारी परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए होंगे. जिनमें से दो (एक पुरुष और एक महिला) निर्वाचित ‘एसओएम’ से होंगे. कार्यकारी परिषद के दो सदस्य (एक पुरुष और एक महिला) एथलीट आयोग के प्रतिनिधि होंगे.

पीटीआई-भाषा

यह भी पढ़ें : आईओए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगी पीटी उषा

Last Updated : Nov 28, 2022, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.