ETV Bharat / sports

शतरंज ओलंपियाड के लिए 19 जून को मशाल रिले की शुरूआत करेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए पहली बार मशाल रिले का उद्घाटन करेंगे. वह जुलाई-अगस्त में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 19 जून को दिल्ली में हरी झंडी दिखाएंगे.

chess  Chess Olympiad  PM to launch torch relay  44th Chess Olympiad  start in july  chennai  india  44वें शतरंज ओलंपियाड  पहली बार मशाल रिले का उद्घाटन 19 जून को दिल्ली में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  फिडे
Chess Olympiad
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 12:02 PM IST

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई-अगस्त में होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए पहली बार मशाल रिले का उद्घाटन 19 जून को दिल्ली में करेंगे. ओलंपिक खेलों की तर्ज पर होने वाली यह रिले अब भविष्य में भी शतरंज ओलंपियाड में हमेशा आयोजित की जायेगी. विश्व शतरंज महासंघ (फिडे) इसकी घोषणा पहले ही कर चुका है.

  • The Prime Minister of India Narendra Modi and the FIDE President Arkady Dvorkovich will take part in the first-ever torch relay for the #ChessOlympiad. The ceremony will take place on June 19th, at the IG Stadium in New Delhi. pic.twitter.com/3ltRB5eOsE

    — International Chess Federation (@FIDE_chess) June 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम पर रिले की शुरूआत करेंगे. अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी. एआईसीएफ अध्यक्ष संजय कपूर ने ट्वीट किया, शतरंज ओलंपियाड की पहली मशाल रिले की शुरूआत कोई और नहीं बल्कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 19 जून 2022 को आई जी स्टेडियम पर करेंगे.

यह भी पढ़ें: Paavo Nurmi Games: नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड

पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद भी रिले का हिस्सा होंगे. फिडे ने कहा था कि मशाल रिले हमेशा शतरंज के जनक भारत से शुरू होकर विभिन्न उपमहाद्वीपों से घूमती हुई मेजबान शहर पहुंचेगी. इस साल समयाभाव के कारण रिले सिर्फ भारत में ही आयोजित की जायेगी.

शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई से 10 अगस्त तक महाबलीपुरम में होगा. इसमें ओपन और महिला वर्ग में 187 देशों की रिकॉर्ड 343 टीमें भाग लेंगी.

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई-अगस्त में होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए पहली बार मशाल रिले का उद्घाटन 19 जून को दिल्ली में करेंगे. ओलंपिक खेलों की तर्ज पर होने वाली यह रिले अब भविष्य में भी शतरंज ओलंपियाड में हमेशा आयोजित की जायेगी. विश्व शतरंज महासंघ (फिडे) इसकी घोषणा पहले ही कर चुका है.

  • The Prime Minister of India Narendra Modi and the FIDE President Arkady Dvorkovich will take part in the first-ever torch relay for the #ChessOlympiad. The ceremony will take place on June 19th, at the IG Stadium in New Delhi. pic.twitter.com/3ltRB5eOsE

    — International Chess Federation (@FIDE_chess) June 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रधानमंत्री दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम पर रिले की शुरूआत करेंगे. अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने एक ट्वीट में यह जानकारी दी. एआईसीएफ अध्यक्ष संजय कपूर ने ट्वीट किया, शतरंज ओलंपियाड की पहली मशाल रिले की शुरूआत कोई और नहीं बल्कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 19 जून 2022 को आई जी स्टेडियम पर करेंगे.

यह भी पढ़ें: Paavo Nurmi Games: नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड

पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद भी रिले का हिस्सा होंगे. फिडे ने कहा था कि मशाल रिले हमेशा शतरंज के जनक भारत से शुरू होकर विभिन्न उपमहाद्वीपों से घूमती हुई मेजबान शहर पहुंचेगी. इस साल समयाभाव के कारण रिले सिर्फ भारत में ही आयोजित की जायेगी.

शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई से 10 अगस्त तक महाबलीपुरम में होगा. इसमें ओपन और महिला वर्ग में 187 देशों की रिकॉर्ड 343 टीमें भाग लेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.