ETV Bharat / sports

पेट्रियट्स ने किंग्स को हराकर पहली बार जीता CPL का खिताब - St. Lucia Kings

डॉमिनिक ड्रेक्स (नाबाद 48) रन की सधी हुई पारी के दम पर सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स ने यहां खेले गए फाइनल मुकाबले में सैंट लुसिया किंग्स को तीन विकेट से हराकर पहली बार कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) का खिताब अपने नाम कर लिया है.

सेंट किट्स  नेविस पेट्रियट्स  सैंट लुसिया किंग्स  कैरेबियन प्रीमियर लीग  Sports News in Hindi  खेल समाचार  St. Kitts  Nevis Patriots  St. Lucia Kings  Caribbean Premier League
कैरेबियन प्रीमियर लीग
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 2:59 PM IST

बासेटेरे: सैंट लुसिया किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में सात विकेट पर 159 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेट्रियट्स की टीम ने डॉमिनिक के 24 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 48 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 160 रन बनाकर मैच तथा खिताब जीत लिया.

किंग्स की ओर से वहाब रियाज ने दो विकेट लिए. जबकि रोस्टन चेज, अलजारी जोसफ, डेविड वाएसे और केसरिक विलियम्स ने एक-एक विकेट लिया. पेट्रियट्स की ओर से डॉमिनिक के अलावा जोशुआ डी सिल्वा ने 37, शेरफाने रुर्थफोर्ड ने 25 और फैबियन एलेन ने 20 रनों का योगदान दिया.

यह भी पढ़ें: चोटिल स्पिनर सिद्धार्थ की जगह खेजरोलिया दिल्ली कैपिटल्स की टीम में

इससे पहले, किंग्स की पारी में रहकीम कॉर्नवाल ने 43, चेज ने 43, कीमो पॉल ने 39 और टिम डेविड ने 10 रन बनाए. पेट्रियट्स की ओर से फवाद अहमद और नसीम शाह ने दो-दो विकेट लिए. जबकि एलेन, ड्रेक्स और जोन-रस जागेसर को एक-एक विकेट मिला.

बासेटेरे: सैंट लुसिया किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में सात विकेट पर 159 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेट्रियट्स की टीम ने डॉमिनिक के 24 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 48 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 160 रन बनाकर मैच तथा खिताब जीत लिया.

किंग्स की ओर से वहाब रियाज ने दो विकेट लिए. जबकि रोस्टन चेज, अलजारी जोसफ, डेविड वाएसे और केसरिक विलियम्स ने एक-एक विकेट लिया. पेट्रियट्स की ओर से डॉमिनिक के अलावा जोशुआ डी सिल्वा ने 37, शेरफाने रुर्थफोर्ड ने 25 और फैबियन एलेन ने 20 रनों का योगदान दिया.

यह भी पढ़ें: चोटिल स्पिनर सिद्धार्थ की जगह खेजरोलिया दिल्ली कैपिटल्स की टीम में

इससे पहले, किंग्स की पारी में रहकीम कॉर्नवाल ने 43, चेज ने 43, कीमो पॉल ने 39 और टिम डेविड ने 10 रन बनाए. पेट्रियट्स की ओर से फवाद अहमद और नसीम शाह ने दो-दो विकेट लिए. जबकि एलेन, ड्रेक्स और जोन-रस जागेसर को एक-एक विकेट मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.