ETV Bharat / sports

विश्व कप हॉकी : टिकटों की ऑफलाइन बिक्री शुरू - एफआईएच ओडिशा हॉकी मेन्स वर्ल्ड कप

13 जनवरी से भारत में पुरुष हॉकी विश्व कप की शुरूआत होने जा रही है. हॉकी इंडिया ने सोमवार को इस विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी है.

Offline sale of tickets  FIH Odisha Hockey Mens World Cup  विश्व कप हॉकी  टिकटों की ऑफलाइन बिक्री शुरू  एफआईएच ओडिशा हॉकी मेन्स वर्ल्ड कप  पुरुष हॉकी विश्व कप
विश्व कप हॉकी
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 9:41 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा में अगले महीने वाले विश्व कप हॉकी की टिकटों की ऑफलाइन बिक्री सोमवार से शुरू हो गई. प्रशंसकों को हालांकि उस समय निराशा हाथ लगी जब उन्हें पता चला कि भारत के पहले तीन मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं.

विश्व कप के मैच 13 से 29 जनवरी के बीच भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम और राउरकेला के नवनिर्मित बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले जाएंगे. महिलाओं सहित हॉकी प्रशंसक सुबह काफी जल्दी काउंटर पर टिकट खरीदने पहुंच गए. हालांकि उन्हें भारत के मुकाबलों के टिकट नहीं मिले.

टिकटों की बिक्री कर रही वेबसाइट के अनुसार भारत के 13, 15 और 19 जनवरी को क्रमश: स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबलों के सभी टिकट बिक गए हैं. अर्जेन्टीना और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच का टिकट खरीदने वाले अखिल दास ने कहा, मैं काफी खुश हूं कि मुझे विश्व कप हॉकी मुकाबला देखने का मौका मिलेगा. टिकटों की कीमत 100 से 500 रुपये के बीच रखी गई है.

यह भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022 : मेसी को रोनाल्डो ने स्पेशल अंदाज में दी बधाई

भारत के मैचों के लिए वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रूपये, ईस्ट स्टैंड की 400 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 200 रूपये की होगी. दूसरी टीमों के मैचों के लिए वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रूपये, ईस्ट स्टैंड की 200 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 100 रूपये की होगी.

क्वालीफायर्स से फाइनल तक वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रूपये, ईस्ट स्टैंड की 400 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 200 रूपये की होगी.

भुवनेश्वर : ओडिशा में अगले महीने वाले विश्व कप हॉकी की टिकटों की ऑफलाइन बिक्री सोमवार से शुरू हो गई. प्रशंसकों को हालांकि उस समय निराशा हाथ लगी जब उन्हें पता चला कि भारत के पहले तीन मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं.

विश्व कप के मैच 13 से 29 जनवरी के बीच भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम और राउरकेला के नवनिर्मित बिरसा मुंडा स्टेडियम में खेले जाएंगे. महिलाओं सहित हॉकी प्रशंसक सुबह काफी जल्दी काउंटर पर टिकट खरीदने पहुंच गए. हालांकि उन्हें भारत के मुकाबलों के टिकट नहीं मिले.

टिकटों की बिक्री कर रही वेबसाइट के अनुसार भारत के 13, 15 और 19 जनवरी को क्रमश: स्पेन, इंग्लैंड और वेल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबलों के सभी टिकट बिक गए हैं. अर्जेन्टीना और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच का टिकट खरीदने वाले अखिल दास ने कहा, मैं काफी खुश हूं कि मुझे विश्व कप हॉकी मुकाबला देखने का मौका मिलेगा. टिकटों की कीमत 100 से 500 रुपये के बीच रखी गई है.

यह भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022 : मेसी को रोनाल्डो ने स्पेशल अंदाज में दी बधाई

भारत के मैचों के लिए वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रूपये, ईस्ट स्टैंड की 400 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 200 रूपये की होगी. दूसरी टीमों के मैचों के लिए वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रूपये, ईस्ट स्टैंड की 200 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 100 रूपये की होगी.

क्वालीफायर्स से फाइनल तक वेस्ट स्टैंड की टिकट 500 रूपये, ईस्ट स्टैंड की 400 और नॉर्थ तथा साउथ स्टैंड की 200 रूपये की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.