ETV Bharat / sports

शाबाश निकहत! विश्व चैंपियन बनीं निकहत जरीन, थाईलैंड की मुक्केबाज को हरा जीता गोल्ड - female boxer

भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 52 किग्रा फाइनल में थाईलैंड की जुतामास जितपोंग को मात देकर गोल्ड मेडल जीत लिया है. निकहत ने जितपोंग को 5-0 से हराया. इसी के साथ जरीन छह बार की चैंपियन एमसी मैरी कॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा केसी के साथ विश्व खिताब जीतने वाली पांचवीं भारतीय महिला मुक्केबाज बन गईं हैं.

भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन  थाईलैंड की जिटपोंग जुटामस  Indian boxer Nikhat Zareen  मुक्केबाज निकहत जरीन  महिला बॉक्सर  निकहत जरीन बनी विश्व चैंपियन  थाईलैंड की मुक्केबाज को हरा जीता गोल्ड  निकहत जरीन ने जीता गोल्ड  खेल समाचार  महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप  sports news  Nikhat Zareen won gold  Boxer Nikhat Zareen  female boxer  Nikhat Zareen became world champion
Indian boxer Nikhat Zareen
author img

By

Published : May 19, 2022, 9:21 PM IST

Updated : May 19, 2022, 10:07 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय महिला मुक्केबाज निकहत जरीन ने इस्तानबुल में खेली जा रही महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत का सिर गर्व से उंचा कर दिया है. शानदार खेल के दम पर फाइनल में जगह बनाने वाले इस मुक्केबाज ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया. फाइनल मुकाबले में थाइलैंड की जुतामास जितपोंग से निखत का सामना हुआ, जहां उन्होंने 5-0 से एकतरफा जीत हासिल की.

बता दें कि तेलंगाना की मुक्केबाज जरीन ने थाईलैंड की प्रतिद्वंद्वी को सर्वसम्मत फैसले से हराया. इस जीत के साथ जरीन विश्व चैंपियन बनने वाली सिर्फ पांचवीं भारतीय महिला मुक्केबाज बनीं. छह बार की चैंपियन एमसी मैरीकोम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006) और लेखा केसी इससे पहले विश्व खिताब जीत चुकी हैं. जरीन के स्वर्ण पदक के अलावा मनीषा मोन (57 किग्रा) और पदार्पण कर रही परवीन हुड्डा (63 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते.

भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन  थाईलैंड की जिटपोंग जुटामस  Indian boxer Nikhat Zareen  मुक्केबाज निकहत जरीन  महिला बॉक्सर  निकहत जरीन बनी विश्व चैंपियन  थाईलैंड की मुक्केबाज को हरा जीता गोल्ड  निकहत जरीन ने जीता गोल्ड  खेल समाचार  महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप  sports news  Nikhat Zareen won gold  Boxer Nikhat Zareen  female boxer  Nikhat Zareen became world champion
विश्व चैंपियन बनीं निकहत जरीन

बताते चलें, पहले राउंड में भारतीय स्टार ने शानदार खेल दिखाते हुए थाईलैंड की मुक्केबाज पर करारे प्रहार किए. कुछ लाजवाब पंच लगाते हुए सभी जजों को उन्होंने प्रभावित किया. पहले राउंड के बाद जहां निकहत तो सभी जज की तरफ से 10 अंक मिले. वहीं, जुतामास को नौ अंक हासिल हुआ.

दूसरे राउंडर में निकहत जरीन पर थाईलैंड की मुक्केबाज थोड़ी हावी नजर आईं. तीसरे राउंड में थाईलैंड की मुक्केबाज ने कुछ आक्रामक पंच लगाए और राउंड खत्म होने के बाद वह जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही थीं. निकहत को भी अपने पंचों पर पूरा भरोसा था और जजों की राय भारत के हक में गई.

गौरतलब है, निकहत ने बुधवार (18 मई) को इस्तानबुल में हुए इस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में ब्राजील की मुक्केबाज कैरोलिन डे एल्मीडा को एकतरफा मुकाबले में मात दी थी. पूर्व जूनियर वर्ल्ड चैम्पियन निकहत ने 5-0 से मात देकर 52 किग्रा कैटेगरी के फाइनल में जगह पक्की कर इतिहास रचा. भारत की स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकाम 6 बार विश्व चैंपियन रही हैं जबकि सरिता देवी, जेनी आरएल. और लेखा ने भी इस खिताब को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: सुहल जूनियर विश्व कप में स्कीट महिला टीम ने कांस्य पदक जीता

टूर्नामेंट में भारत के 12 सदस्यीय दल ने हिस्सा लिया था. भारत के पदक की संख्या में पिछले टूर्नामेंट की तुलना में एक पदक की गिरावट आई, लेकिन चार साल बाद कोई भारतीय मुक्केबाज विश्व चैंपियन बनीं. मैरीकोम ने साल 2018 में भारत के लिए पिछला स्वर्ण पदक जीता था.

नई दिल्ली: भारतीय महिला मुक्केबाज निकहत जरीन ने इस्तानबुल में खेली जा रही महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत का सिर गर्व से उंचा कर दिया है. शानदार खेल के दम पर फाइनल में जगह बनाने वाले इस मुक्केबाज ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया. फाइनल मुकाबले में थाइलैंड की जुतामास जितपोंग से निखत का सामना हुआ, जहां उन्होंने 5-0 से एकतरफा जीत हासिल की.

बता दें कि तेलंगाना की मुक्केबाज जरीन ने थाईलैंड की प्रतिद्वंद्वी को सर्वसम्मत फैसले से हराया. इस जीत के साथ जरीन विश्व चैंपियन बनने वाली सिर्फ पांचवीं भारतीय महिला मुक्केबाज बनीं. छह बार की चैंपियन एमसी मैरीकोम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006) और लेखा केसी इससे पहले विश्व खिताब जीत चुकी हैं. जरीन के स्वर्ण पदक के अलावा मनीषा मोन (57 किग्रा) और पदार्पण कर रही परवीन हुड्डा (63 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते.

भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन  थाईलैंड की जिटपोंग जुटामस  Indian boxer Nikhat Zareen  मुक्केबाज निकहत जरीन  महिला बॉक्सर  निकहत जरीन बनी विश्व चैंपियन  थाईलैंड की मुक्केबाज को हरा जीता गोल्ड  निकहत जरीन ने जीता गोल्ड  खेल समाचार  महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप  sports news  Nikhat Zareen won gold  Boxer Nikhat Zareen  female boxer  Nikhat Zareen became world champion
विश्व चैंपियन बनीं निकहत जरीन

बताते चलें, पहले राउंड में भारतीय स्टार ने शानदार खेल दिखाते हुए थाईलैंड की मुक्केबाज पर करारे प्रहार किए. कुछ लाजवाब पंच लगाते हुए सभी जजों को उन्होंने प्रभावित किया. पहले राउंड के बाद जहां निकहत तो सभी जज की तरफ से 10 अंक मिले. वहीं, जुतामास को नौ अंक हासिल हुआ.

दूसरे राउंडर में निकहत जरीन पर थाईलैंड की मुक्केबाज थोड़ी हावी नजर आईं. तीसरे राउंड में थाईलैंड की मुक्केबाज ने कुछ आक्रामक पंच लगाए और राउंड खत्म होने के बाद वह जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रही थीं. निकहत को भी अपने पंचों पर पूरा भरोसा था और जजों की राय भारत के हक में गई.

गौरतलब है, निकहत ने बुधवार (18 मई) को इस्तानबुल में हुए इस चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में ब्राजील की मुक्केबाज कैरोलिन डे एल्मीडा को एकतरफा मुकाबले में मात दी थी. पूर्व जूनियर वर्ल्ड चैम्पियन निकहत ने 5-0 से मात देकर 52 किग्रा कैटेगरी के फाइनल में जगह पक्की कर इतिहास रचा. भारत की स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकाम 6 बार विश्व चैंपियन रही हैं जबकि सरिता देवी, जेनी आरएल. और लेखा ने भी इस खिताब को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: सुहल जूनियर विश्व कप में स्कीट महिला टीम ने कांस्य पदक जीता

टूर्नामेंट में भारत के 12 सदस्यीय दल ने हिस्सा लिया था. भारत के पदक की संख्या में पिछले टूर्नामेंट की तुलना में एक पदक की गिरावट आई, लेकिन चार साल बाद कोई भारतीय मुक्केबाज विश्व चैंपियन बनीं. मैरीकोम ने साल 2018 में भारत के लिए पिछला स्वर्ण पदक जीता था.

Last Updated : May 19, 2022, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.