चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा आज अपना 24वां जन्मदिन मना रहे हैं. नीरज चोपड़ा के जन्मदिन पर बधाईयों का तांता लगा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने ट्वीट कर नीरज चोपड़ा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
-
Thank you all for your warm wishes 😊 pic.twitter.com/CEehuK4S5z
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) December 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Thank you all for your warm wishes 😊 pic.twitter.com/CEehuK4S5z
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) December 24, 2021Thank you all for your warm wishes 😊 pic.twitter.com/CEehuK4S5z
— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) December 24, 2021
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को जन्मदिन की बधाई दी है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा 'बेहद शानदार एथलीट, टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता, 'खेल रत्न' से सम्मानित, हरियाणा के लाल @Neeraj_chopra1 जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. अपने Javelin throw प्रदर्शन से आपने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है, आप हमेशा खुश रहें, चिरंजीवी हो, यही मंगलकामना करता हूं.'
यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने लांच किया Outreach Programme, 75 स्कूलों के बच्चों से बातचीत की
हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने भी ट्वीट कर नीरज चोपड़ा को शुभकामनाएं दी हैं. रणजीत चौटाला ने ट्वीट में लिखा 'बेहद शानदार एथलीट, टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता, 'खेल रत्न' से सम्मानित, हरियाणा के लाल नीरज चोपड़ा जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. अपने Javelin throw प्रदर्शन से आपने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है, आप हमेशा खुश रहें, चिरंजीवी हो, यही मंगलकामना करता हूं.'
बता दें, इसी साल टोक्यो ओलंपिक की जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता था. नीरज का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के पानीपत के एक छोटे से गांव खंडार के किसान परिवार में हुआ. उनके पिता सतीश कुमार किसान हैं और उनकी मां सरोज देवी गृहिणी हैं. गोल्ड मेडल जीत ओलंपिक इतिहास के एथलीट में 121 का सूखा खत्म करने वाले नीरज चोपड़ा को हाल ही में नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया था.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय खेल पुरस्कार: नीरज चोपड़ा समेत 11 अन्य के नाम पर लगी मुहर, मिलेगा खेल रत्न
नीरज चोपड़ा भारत को भाला फेंक खेल में गोल्ड दिलाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इससे पहले भी उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं. वो एशियन गेम्स में भी भारत को गोल्ड दिला चुके हैं. बचपन में उनका वजन काफी था. चाचा के कहने पर वजन कम करने के लिए नीरज चोपड़ा ने स्टेडियम जाना शुरू किया. वहां कुछ खिलाड़ियों को जेवलिन फेंकते देख नीरज भी जेवलिन फेंकने लगे. इसके बाद नीरज चोपड़ा ने पीछे मुड़कर नहीं दिखा.
यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा पर फिदा हुईं कियारा आडवाणी, ऐसे की तारीफ कि जल उठेगा सिद्धार्थ मल्होत्रा का दिल
नीरज चोपड़ा को 15 मई 2016 को 4 राजपूताना राइफल्स में डायरेक्ट एंट्री नायब सूबेदार के रूप में नामांकित किया गया. भारतीय सेना में शामिल होने के बाद, उन्हें मिशन ओलंपिक विंग और आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट, पुणे में ट्रेनिंग के लिए चुना गया. जिसके बाद गोल्डन ब्वॉय के खेल में और निखार आया. सूबेदार नीरज चोपड़ा को खेल में उत्कृष्टता के लिए साल 2018 में अर्जुन पुरस्कार और साल 2020 में वीएसएम से सम्मानित किया जा चुका है.