ETV Bharat / sports

India Open 2022: 20 साल की मालविका की साइना पर सनसनीखेज जीत - खेल समाचार

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और एचएस प्रणय इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए, जबकि साइना नेहवाल हारकर बाहर हो गईं. पूर्व चैम्पियन और साल 2012 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना को मालविका बंसोड़ ने 21 . 17 और 21 . 9 से हराया.

Saina Nehwal  India Open 2022  Badminton Tournament  malvika bansod  मालविका बंसोड़  साइना नेहवाल  इंडियन ओपन 2022  खेल समाचार  Sports News
india-open-2022
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 4:33 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 7:20 PM IST

नई दिल्ली: भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल गुरुवार को नई दिल्ली के केडी जाधव इंडोर हॉल में चल रहे इंडियन ओपन 2022 से बाहर हो गईं. 35 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में मालविका बंसोड़ ने नेहवाल को 21-17, 21-9 से हराया.

शीर्ष वरीय पुरुष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत सहित सात भारतीय खिलाड़ियों के कोरोना से संक्रमित होकर इंडिया ओपन से बाहर हो जाने के बीच चौथी सीड साइना नेहवाल को गुरुवार को दूसरे दौर में मालविका बंसोड़ से लगातार गेमों में हारकर इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो जाना पड़ा.

20 साल की मालविका ने साइना को महिला एकल के दूसरे दौर में 34 मिनट में 21-17 21-9 से हराकर करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इस बीच महिला वर्ग में टॉप सीड पीवी सिंधू ने हमवतन इरा शर्मा को मात्र 30 मिनट में 21-10 21-10 से पराजित कर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है.

बता दें, बंसोड़ का सामना भारत की आकर्षि कश्यप से होगा. आकर्षि ने हमवतन केयुरा मोपाटिन को 21 . 10, 21 . 10 से शिकस्त दी. प्रणय को वॉकओवर मिला, क्योंकि मिथुन मंजूनाथ ने कोरोना पॉजिटिव होने के कारण टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया.

यह भी पढ़ें: Tasnim Mir: जो काम साइना और सिंधू भी नहीं कर पाईं, वह 16 साल की बेटी ने कर दिखाया

पुरुष वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत, युगल खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा, रितिका राहुल ठकार, त्रिसा जॉली, सिमन अमन सिंह और खुशी गुप्ता ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नाम वापस ले लिया.

यह भी पढ़ें: वीजा विवाद जारी रहने के बावजूद ऑस्ट्रेलियन ओपन के ड्रा में शामिल हुए जोकोविच

प्रणय का सामना लक्ष्य सेन और स्वीडन के फेलिक्स बुस्टेट के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. समीर वर्मा के अभियान का भी दूसरे दौर में अंत हो गया, जिन्होंने मांसपेशी में खिंचाव के कारण कनाडा के ब्रेन यांग के खिलाफ मुकाबला बीच में ही छोड़ दिया.

'साइना शुरू से मेरी आदर्श रही हैं'

मालविका ने मैच के बाद कहा, मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है. यह शानदार अहसास है और मैं जीत के बाद वास्तव में उत्साहित हूं. उन्होंने कहा, वह मेरी आदर्श रही हैं, क्योंकि वह एक दशक से अधिक समय से भारत में महिला बैडमिंटन की ध्वजवाहक रही हैं. मैंने उन्हें खेलते हुए देखकर शुरुआत की और मेरे खेल पर उनका काफी प्रभाव है.

मालविका ने कहा, खेल की उनकी शैली मुझे पसंद है. उनके पास काफी शक्ति है और इसलिए मुझे उनका खेल पसंद है. आज मैंने आलराउंड खेल खेला. इसमें और कुछ खास नहीं था.

यह भी पढ़ें: इंडिया ओपन बैडमिंटन: श्रीकांत समेत 7 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, टूर्नामेंट से बाहर

यह पहला अवसर था, जबकि किसी बड़े टूर्नामेंट में साइना और मालविका आमने-सामने थी. मालविका ने कहा, वह हमेशा मेरी आदर्श रही हैं. इसलिए उनके खिलाफ खेलना सपना सच होने जैसा था और वह भी इंडियन ओपन जैसे बड़े मंच पर. यह जीत एक सुपर 500 टूर्नामेंट में मिली. यह मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है. यह मेरे कैरियर की अब तक सबसे बड़ी जीत में से एक है.

इस बीच साइना ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह दो मैच खेलने में सफल रही, जबकि अभी वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं. साइना ने कहा, आज मैं कोर्ट पर मूव कर रही थी लेकिन मेरी फिटनेस वैसी नहीं है जैसी होनी चाहिए थी. मैं यहां अपनी स्थिति का आकलन करने के लिए आई थी. मेरा शरीर अच्छा है, लेकिन फिटनेस स्तर पर सुधार की जरूरत है.

नई दिल्ली: भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल गुरुवार को नई दिल्ली के केडी जाधव इंडोर हॉल में चल रहे इंडियन ओपन 2022 से बाहर हो गईं. 35 मिनट तक चले दूसरे दौर के मैच में मालविका बंसोड़ ने नेहवाल को 21-17, 21-9 से हराया.

शीर्ष वरीय पुरुष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत सहित सात भारतीय खिलाड़ियों के कोरोना से संक्रमित होकर इंडिया ओपन से बाहर हो जाने के बीच चौथी सीड साइना नेहवाल को गुरुवार को दूसरे दौर में मालविका बंसोड़ से लगातार गेमों में हारकर इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो जाना पड़ा.

20 साल की मालविका ने साइना को महिला एकल के दूसरे दौर में 34 मिनट में 21-17 21-9 से हराकर करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इस बीच महिला वर्ग में टॉप सीड पीवी सिंधू ने हमवतन इरा शर्मा को मात्र 30 मिनट में 21-10 21-10 से पराजित कर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है.

बता दें, बंसोड़ का सामना भारत की आकर्षि कश्यप से होगा. आकर्षि ने हमवतन केयुरा मोपाटिन को 21 . 10, 21 . 10 से शिकस्त दी. प्रणय को वॉकओवर मिला, क्योंकि मिथुन मंजूनाथ ने कोरोना पॉजिटिव होने के कारण टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया.

यह भी पढ़ें: Tasnim Mir: जो काम साइना और सिंधू भी नहीं कर पाईं, वह 16 साल की बेटी ने कर दिखाया

पुरुष वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त किदाम्बी श्रीकांत, युगल खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा, रितिका राहुल ठकार, त्रिसा जॉली, सिमन अमन सिंह और खुशी गुप्ता ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद नाम वापस ले लिया.

यह भी पढ़ें: वीजा विवाद जारी रहने के बावजूद ऑस्ट्रेलियन ओपन के ड्रा में शामिल हुए जोकोविच

प्रणय का सामना लक्ष्य सेन और स्वीडन के फेलिक्स बुस्टेट के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. समीर वर्मा के अभियान का भी दूसरे दौर में अंत हो गया, जिन्होंने मांसपेशी में खिंचाव के कारण कनाडा के ब्रेन यांग के खिलाफ मुकाबला बीच में ही छोड़ दिया.

'साइना शुरू से मेरी आदर्श रही हैं'

मालविका ने मैच के बाद कहा, मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा है. यह शानदार अहसास है और मैं जीत के बाद वास्तव में उत्साहित हूं. उन्होंने कहा, वह मेरी आदर्श रही हैं, क्योंकि वह एक दशक से अधिक समय से भारत में महिला बैडमिंटन की ध्वजवाहक रही हैं. मैंने उन्हें खेलते हुए देखकर शुरुआत की और मेरे खेल पर उनका काफी प्रभाव है.

मालविका ने कहा, खेल की उनकी शैली मुझे पसंद है. उनके पास काफी शक्ति है और इसलिए मुझे उनका खेल पसंद है. आज मैंने आलराउंड खेल खेला. इसमें और कुछ खास नहीं था.

यह भी पढ़ें: इंडिया ओपन बैडमिंटन: श्रीकांत समेत 7 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, टूर्नामेंट से बाहर

यह पहला अवसर था, जबकि किसी बड़े टूर्नामेंट में साइना और मालविका आमने-सामने थी. मालविका ने कहा, वह हमेशा मेरी आदर्श रही हैं. इसलिए उनके खिलाफ खेलना सपना सच होने जैसा था और वह भी इंडियन ओपन जैसे बड़े मंच पर. यह जीत एक सुपर 500 टूर्नामेंट में मिली. यह मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है. यह मेरे कैरियर की अब तक सबसे बड़ी जीत में से एक है.

इस बीच साइना ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वह दो मैच खेलने में सफल रही, जबकि अभी वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं. साइना ने कहा, आज मैं कोर्ट पर मूव कर रही थी लेकिन मेरी फिटनेस वैसी नहीं है जैसी होनी चाहिए थी. मैं यहां अपनी स्थिति का आकलन करने के लिए आई थी. मेरा शरीर अच्छा है, लेकिन फिटनेस स्तर पर सुधार की जरूरत है.

Last Updated : Jan 13, 2022, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.