ETV Bharat / sports

Malaysia Masters 2022: पीवी सिंधु क्वॉर्टर फाइनल में ताई जू येंग से हारकर बाहर - ताई जू येंग

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु को ताई जू येंग के खिलाफ 13-21, 21-12, 12-21 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.

badminton news  Malaysia Masters 2022  PV Sindhu  quarterfinals  Tai Tzu Yeung  पीवी सिंधु  ताई जू येंग  मलेशिया मास्टर्स 2022
PV Sindhu
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 5:34 PM IST

कुआलालंपुर (मलेशिया): दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु शुक्रवार को क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में चीन की ताई जू येंग से हारकर मलेशिया मास्टर्स 2022 से बाहर हो गईं. भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु को ताई जू येंग के खिलाफ 13-21, 21-12, 12-21 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.

मैच का पहला गेम 14 मिनट तक चला, जिसमें ताई जू येंग ने सिंधु को 21-13 से मात दिया. अगले गेम में सिंधु ने वापसी की और आक्रामक तरीके से खेलते हुए 21-12 से जीत हासिल की.

सिंधु ने अंतिम गेम की अच्छी शुरुआत की और ऐसा लग रहा था कि वह यह गेम भी जीत जाएंगी. लेकिन कड़ी टक्कर के बाद भी 12-21 से हार गईं. इसी के साथ ताई जू येंग ने सिंधु के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 17-5 कर लिया.

यह भी पढ़ें: भारतीय हॉकी टीम की कोच शोपमैन ने की तारीफ

कुआलालंपुर (मलेशिया): दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु शुक्रवार को क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में चीन की ताई जू येंग से हारकर मलेशिया मास्टर्स 2022 से बाहर हो गईं. भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु को ताई जू येंग के खिलाफ 13-21, 21-12, 12-21 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.

मैच का पहला गेम 14 मिनट तक चला, जिसमें ताई जू येंग ने सिंधु को 21-13 से मात दिया. अगले गेम में सिंधु ने वापसी की और आक्रामक तरीके से खेलते हुए 21-12 से जीत हासिल की.

सिंधु ने अंतिम गेम की अच्छी शुरुआत की और ऐसा लग रहा था कि वह यह गेम भी जीत जाएंगी. लेकिन कड़ी टक्कर के बाद भी 12-21 से हार गईं. इसी के साथ ताई जू येंग ने सिंधु के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 17-5 कर लिया.

यह भी पढ़ें: भारतीय हॉकी टीम की कोच शोपमैन ने की तारीफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.