दोहाः फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का चौथा दिन है और आज तीन मैच होंगें. पहला मैच मोरोक्को और क्रोएशिया (Morocco vs Croatia) के बीच अल बेत स्टेडियम में होगा. दूसरा मैच शाम को जर्मनी और जापान (Germany vs Japan) के बीच शाम 6 : 30 बजे खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में और तीसरी मैच स्पेन और कोस्टा रिका (Spain vs Costa Rica) के बीच अल थुमामा स्टेडियम में होगा.
-
🔥 Another full day of football!@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🔥 Another full day of football!@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 23, 2022🔥 Another full day of football!@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 23, 2022
पहले बात करेंगे मोरोक्को और क्रोएशिया के बीच होने वाले मैच की. दोनों टीमों ने अब तक केवल एकबार एक-दूसरे का सामना किया है और क्रोएशिया ने उस मैच को जीता था. क्रोएशिया को ग्रुप एफ में बेल्जियम, कनाडा और मोरक्को के साथ रखा गया है.
हेड टू हेड
मोरक्को ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में से तीन जीते हैं, एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ है. वहीं क्रोएशिया ने अपने पिछले पांचों मुकाबले जीते हैं.
मोरक्को की संभावित टीम : यासिन बाउनोउ, अचरफ हकीमी, रोमेन सैस, अचरफ दारी, नूस्सैर मजरौई, सोफियान अमरबात, अब्देलहामिद साबिरी, इलियास चेयर, हाकिम ज़िच, यूसुफ एन-नेसरी, सोफियान बौफाल.
क्रोएशिया की संभावित टीम : डोमिनिक लिवाकोविच, जोसिप जुरानोविक, देजन लॉरेन, जोस्को ग्वार्डिओल, बोर्ना सोसा, मार्सेलो ब्रोज़ोविक, लुका मोड्रिक, मेटो कोवासिक, मारियो पासालिक, आंद्रेज क्रामरिक, इवान पेरिसिक.
इसे भी पढ़ें- FIFA World Cup 2022 : फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया, ओलिवर गिरौड ने दागे 2 गोल
यहां देखें मैच का सीधा प्रसारण
मोरक्को और क्रोएशिया के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी.