ETV Bharat / sports

फीफा विश्व कप 2022 में अब तक बने हैं ये खास रिकॉर्ड, डालिए इन पर अपनी नजर - FIFA 2022 World Cup Ronaldo Records

फीफा विश्व कप 2022 में अब तक खेले गए मैचों में कुछ खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाए हैं. तो कुछ टीमों ने अपना रिकॉर्ड बनाया है. आप इन रिकॉर्ड्स को जानना चाहेंगे. तो आइए डालते हैं इन रिकार्ड्स पर एक नजर...

FIFA 2022 World Cup Records
फीफा विश्व कप 2022
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 3:44 PM IST

दोहा : फीफा विश्व कप 2022 कतर में जारी है. इस दौरान खेले जा रहे मैचों में सर कोई ना कोई रिकॉर्ड बन रहा है. अब तक खेले गए मैचों में कुछ खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाए हैं. तो कुछ टीमों ने अपना रिकॉर्ड बनाया है. आप इन रिकॉर्ड्स को जानना चाहेंगे. तो आइए डालते हैं इन रिकार्ड्स पर एक नजर...

ब्राज़ील फीफा विश्व कप में अपने पिछले 17 ग्रुप मैचों में अपराजित रहने का एक रिकॉर्ड बनाए हुए है.

कनाडा के अल्फोंसो डेविस ने कतर 2022 में सबसे तेज गोल किया, उन्होंने क्रोएशिया के खिलाफ केवल 67 सेकंड के अंदर गोल दागा है. यह इस विश्वकप का सबसे तेज गोल है, लेकिन 2002 के विश्वकप में हकन सुकुर ने केवल 11 सेकंड में गोल दागकर विश्व कीर्तिमान अपने नाम बनाए रखा है.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो पांच अलग-अलग विश्व कप में गोल दागने वाले पहले फुटबॉलर बन चुके हैं.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो 37 साल और 292 दिन की उम्र में इस विश्व कप में पुर्तगाल के लिए स्कोर करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए है.

FIFA 2022 World Cup Ronaldo Records
क्रिस्टियानो रोनाल्डो

लियोनेल मेसी ने 21 मैचों में अपना आठवां विश्व कप गोल दागा है. ऐसा करने के बाद उन्होंने महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना के बराबर पहुंच गए हैं.
मेसी ने डिएगो माराडोना (21) को पछाड़ते हुए अर्जेंटीना (22) के लिए सर्वाधिक विश्व कप मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया.

FIFA 2022 World Cup Messi Records
लियोनेल मेसी

18 साल और 110 दिन की उम्र में स्पेन के गावी फीफा विश्व कप में सबसे कम उम्र के गोल करने वाले अपने देश के पहले और दुनिया तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. गावी ने कोस्टा रिका के खिलाफ एक गोल करके यह उपलब्धि हासिल की. यह विश्व रिकॉर्ड पेले के नाम है, जिन्होंने 17 साल 239 दिन की उम्र में गोल दागा था.

FIFA 2022 World Cup Gavi Records
स्पेन के गावी

सऊदी अरब ने ग्रुप मैचों में अर्जेंटीना के लगातार 36 मैचों के न हारने के रिकॉर्ड को रोक कर दिया. इस मैच में 2-1 अर्जेंटीना को हराकर एक तगड़ा झटका दिया था.

कतर फीफा विश्व कप में अपने शुरुआती दौर के सभी मैच हारने वाली पहली घरेलू टीम बनी है.

वेल्स के गोलकीपर वेन हेनेसी कतर 2022 में लाल कार्ड पाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं.

स्टेफनी फ्रापार्ट पुरुषों के विश्व कप मैच में अंपायरिंग करने वाली इतिहास की पहली महिला बनीं हैं.

मेक्सिको 1978 के बाद पहली बार ग्रुप चरण से बाहर हो गया. अबकी बार वह ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

दोहा : फीफा विश्व कप 2022 कतर में जारी है. इस दौरान खेले जा रहे मैचों में सर कोई ना कोई रिकॉर्ड बन रहा है. अब तक खेले गए मैचों में कुछ खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाए हैं. तो कुछ टीमों ने अपना रिकॉर्ड बनाया है. आप इन रिकॉर्ड्स को जानना चाहेंगे. तो आइए डालते हैं इन रिकार्ड्स पर एक नजर...

ब्राज़ील फीफा विश्व कप में अपने पिछले 17 ग्रुप मैचों में अपराजित रहने का एक रिकॉर्ड बनाए हुए है.

कनाडा के अल्फोंसो डेविस ने कतर 2022 में सबसे तेज गोल किया, उन्होंने क्रोएशिया के खिलाफ केवल 67 सेकंड के अंदर गोल दागा है. यह इस विश्वकप का सबसे तेज गोल है, लेकिन 2002 के विश्वकप में हकन सुकुर ने केवल 11 सेकंड में गोल दागकर विश्व कीर्तिमान अपने नाम बनाए रखा है.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो पांच अलग-अलग विश्व कप में गोल दागने वाले पहले फुटबॉलर बन चुके हैं.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो 37 साल और 292 दिन की उम्र में इस विश्व कप में पुर्तगाल के लिए स्कोर करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए है.

FIFA 2022 World Cup Ronaldo Records
क्रिस्टियानो रोनाल्डो

लियोनेल मेसी ने 21 मैचों में अपना आठवां विश्व कप गोल दागा है. ऐसा करने के बाद उन्होंने महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना के बराबर पहुंच गए हैं.
मेसी ने डिएगो माराडोना (21) को पछाड़ते हुए अर्जेंटीना (22) के लिए सर्वाधिक विश्व कप मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया.

FIFA 2022 World Cup Messi Records
लियोनेल मेसी

18 साल और 110 दिन की उम्र में स्पेन के गावी फीफा विश्व कप में सबसे कम उम्र के गोल करने वाले अपने देश के पहले और दुनिया तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. गावी ने कोस्टा रिका के खिलाफ एक गोल करके यह उपलब्धि हासिल की. यह विश्व रिकॉर्ड पेले के नाम है, जिन्होंने 17 साल 239 दिन की उम्र में गोल दागा था.

FIFA 2022 World Cup Gavi Records
स्पेन के गावी

सऊदी अरब ने ग्रुप मैचों में अर्जेंटीना के लगातार 36 मैचों के न हारने के रिकॉर्ड को रोक कर दिया. इस मैच में 2-1 अर्जेंटीना को हराकर एक तगड़ा झटका दिया था.

कतर फीफा विश्व कप में अपने शुरुआती दौर के सभी मैच हारने वाली पहली घरेलू टीम बनी है.

वेल्स के गोलकीपर वेन हेनेसी कतर 2022 में लाल कार्ड पाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं.

स्टेफनी फ्रापार्ट पुरुषों के विश्व कप मैच में अंपायरिंग करने वाली इतिहास की पहली महिला बनीं हैं.

मेक्सिको 1978 के बाद पहली बार ग्रुप चरण से बाहर हो गया. अबकी बार वह ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.