ETV Bharat / sports

Davis Cup: ऑगर अलियासिम से हारे विश्व के नंबर एक खिलाड़ी अल्काराज - फेलिक्स ऑगर अलियासिम

ऑगर अलियासिम ने 19 साल के अल्काराज से पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके 6-7 (3), 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की.

Davis Cup  Number one Alcaraz lost to Auger  Felix Auger Aliassime  Carlos Alcaraz  डेविस कप  नंबर एक अल्कराज ऑगर से हार गया  फेलिक्स ऑगर अलियासिम  कार्लोस अल्काराज
Davis Cup
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 12:05 PM IST

बार्सिलोना: यूएस ओपन (US Open) चैंपियन और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) डेविस कप (Davis Cup) टेनिस टूर्नामेंट में फेलिक्स ऑगर अलियासिम (Felix Auger Aliassime) से हार गए. जिससे कनाडा इस मुकाबले में स्पेन को 2-1 से हराकर उलटफेर करने में सफल रहा.

ऑगर अलियासिम ने 19 साल के अल्काराज से पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके 6-7 (3), 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की. विश्व में 13वीं रैंकिंग के ऑगर अलियासिम ने बाद में कहा, वह विश्व में नंबर एक खिलाड़ी है और इसका श्रेय उसे जाता है लेकिन आज मुझे लगता है कि तीसरे सेट में मैंने उससे थोड़ा बेहतर खेल दिखाया.

रॉबर्टो बॉतिस्ता ने दूसरे एकल में वासेक पोस्पिसिल को 3-6, 6-3, 6-3 से पराजित करके स्पेन को पहला अंक दिलाया. अब सारा दारोमदार युगल मैच पर टिका था जिसमें ऑगर अलियासिम और पोस्पिसिल ने मार्सेल ग्रेनोलर्स और पेड्रो मार्टिनेज को 4-6, 6-4, 7-5 से हराकर कनाडा की जीत सुनिश्चित की.

यह भी पढ़ें: Roger Federer Retirement: फेडरर के लिए इमोशनल हुए नडाल, बोले- काश ये दिन कभी नहीं आता

कनाडा का अगला मुकाबला सर्बिया से होगा जबकि स्पेन दक्षिण कोरिया से भिड़ेगा जिससे इस ग्रुप से क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का निर्धारण होगा. उधर ग्लास्गो में नीदरलैंड ने ब्रिटेन को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. इससे ग्रुप डी से अमेरिका की भी अंतिम आठ में जगह पक्की हो गई.

ग्रुप सी से जर्मनी और आस्ट्रेलिया ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. जर्मनी ने बेल्जियम को 2-1 से हराया जबकि ग्रुप ए में इटली ने अर्जेंटीना को इसी अंतर से पराजित किया.

बार्सिलोना: यूएस ओपन (US Open) चैंपियन और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज (Carlos Alcaraz) डेविस कप (Davis Cup) टेनिस टूर्नामेंट में फेलिक्स ऑगर अलियासिम (Felix Auger Aliassime) से हार गए. जिससे कनाडा इस मुकाबले में स्पेन को 2-1 से हराकर उलटफेर करने में सफल रहा.

ऑगर अलियासिम ने 19 साल के अल्काराज से पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके 6-7 (3), 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की. विश्व में 13वीं रैंकिंग के ऑगर अलियासिम ने बाद में कहा, वह विश्व में नंबर एक खिलाड़ी है और इसका श्रेय उसे जाता है लेकिन आज मुझे लगता है कि तीसरे सेट में मैंने उससे थोड़ा बेहतर खेल दिखाया.

रॉबर्टो बॉतिस्ता ने दूसरे एकल में वासेक पोस्पिसिल को 3-6, 6-3, 6-3 से पराजित करके स्पेन को पहला अंक दिलाया. अब सारा दारोमदार युगल मैच पर टिका था जिसमें ऑगर अलियासिम और पोस्पिसिल ने मार्सेल ग्रेनोलर्स और पेड्रो मार्टिनेज को 4-6, 6-4, 7-5 से हराकर कनाडा की जीत सुनिश्चित की.

यह भी पढ़ें: Roger Federer Retirement: फेडरर के लिए इमोशनल हुए नडाल, बोले- काश ये दिन कभी नहीं आता

कनाडा का अगला मुकाबला सर्बिया से होगा जबकि स्पेन दक्षिण कोरिया से भिड़ेगा जिससे इस ग्रुप से क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का निर्धारण होगा. उधर ग्लास्गो में नीदरलैंड ने ब्रिटेन को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. इससे ग्रुप डी से अमेरिका की भी अंतिम आठ में जगह पक्की हो गई.

ग्रुप सी से जर्मनी और आस्ट्रेलिया ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. जर्मनी ने बेल्जियम को 2-1 से हराया जबकि ग्रुप ए में इटली ने अर्जेंटीना को इसी अंतर से पराजित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.