ETV Bharat / sports

CWG 2022, Day 4: भारत का प्रदर्शन कैसा रहा, बस एक नजर में... - Cyclist Ronaldo Lattenjam

बर्मिंघम में जारी राष्ट्रमंडल खेलों में इस बार दुनियाभर के करीब 72 सदस्य देश हिस्सा ले रहे हैं. भारत की तरफ से 213 खिलाड़ी शामिल हुए हैं. आज कॉमनवेल्थ गेम्स का चौथा दिन है. जानें भारत का प्रदर्शन कैसा रहा.

प्रणति नायक  राष्ट्रमंडल खेलों  जिम्नास्टिक स्पर्धा  स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल  जोशना चिनप्पा  साइकिलिंग  साइकिलिस्ट रोनाल्डो लैटनजम  अनुभवी स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा  Pranati Nayak  Commonwealth Games  Gymnastics event  Squash player Saurav Ghoshal  Joshna Chinappa  Cycling  Cyclist Ronaldo Lattenjam  Veteran squash player Joshna Chinappa
प्रणति नायक राष्ट्रमंडल खेलों जिम्नास्टिक स्पर्धा स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल जोशना चिनप्पा साइकिलिंग साइकिलिस्ट रोनाल्डो लैटनजम अनुभवी स्क्वाश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा Pranati Nayak Commonwealth Games Gymnastics event Squash player Saurav Ghoshal Joshna Chinappa Cycling Cyclist Ronaldo Lattenjam Veteran squash player Joshna Chinappa
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 10:23 PM IST

बर्मिंघम: भारत की प्रणति नायक राष्ट्रमंडल खेलों में कलात्मक जिम्नास्टिक स्पर्धा के महिला वॉल्ट फाइनल में सोमवार को पांचवें स्थान पर रहीं. एशियाई चैंपियनशिप (2019 और 2022) में दो बार कांस्य पदक जीतने वाली पश्चिम बंगाल की 27 साल की इस खिलाड़ी ने वॉल्ट के अपने पहले प्रयास में 13.633 और दूसरे में 11.766 का स्कोर किया. एरिना बर्मिंघम में आयोजित स्पर्धा में उनका औसत स्कोर 12.699 का रहा.

क्वॉलीफिकेशन में 13.275 अंक हासिल करने वाली प्रणति को उनके दो प्रयासों में 0.1 और 0.3 अंक का जुर्माना लगाया गया. इस स्पर्धा में ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया गॉडविन ने 13.233 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि कनाडा की लॉरी डेनोमी (13.233) और स्कॉटलैंड की शैनन आर्चर (13.083) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: सुशीला देवी का रजत पदक पक्का, बॉक्सर हुसामुद्दीन क्वॉर्टर फाइनल में

घोषाल सेमीफाइनल में, चिनप्पा क्वार्टर फाइनल में हारी

भारत के शीर्ष स्क्वॉश खिलाड़ी सौरव घोषाल पुरुष एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए. लेकिन जोशना चिनप्पा राष्ट्रमंडल खेलों की महिला एकल स्पर्धा के क्वॉर्टर फाइनल में कनाडा की होली नॉटन से हारकर बाहर हो गईं. दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी घोषाल ने स्कॉटलैंड के ग्रेग लेबोन को 11 . 5, 8 . 11, 11 . 7, 11 . 3 से हराया. अब उनका सामना न्यूजीलैंड के पॉल कोल से होगा. वहीं, 18 बार की राष्ट्रीय चैम्पियन जोशना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी और 9 . 11, 5 . 11, 13 . 15 से हार गईं. इससे पहले सुनयना सना कुरूविला ने श्रीलंका की चनित्मा सिनाली को महिला एकल वर्ग के प्लेट क्वॉर्टर फाइनल में हरा दिया. कोच्चि की सुनयना ने 11 . 3, 11 . 2, 11 . 2 से जीत दर्ज की. सुनयना महिला एकल प्लेट सेमीफाइनल में रात को खेलेंगी.

यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ में हादसा: रेस के दौरान टकराए कई साइकलिस्ट, उछलकर दर्शक दीर्घा में गिरे

उन्होंने शुरुआत अच्छी की, लेकिन 6 . 3 से बढ़त बनाने के बाद पकड़ ढीली कर दी. तीसरे गेम में उन्होंने वापसी की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहीं. इससे पहले सुनयना सना कुरूविला ने श्रीलंका की चनित्मा सिनाली को महिला एकल वर्ग के प्लेट क्वॉर्टर फाइनल में हरा दिया. कोच्चि की सुनयना ने 11 . 3, 11 . 2, 11 . 2 से जीत दर्ज की. सुनयना महिला एकल प्लेट सेमीफाइनल में रात को खेलेंगी.

रोनाल्डो राष्ट्रमंडल साइकिलिंग 1000 मीटर टाइम ट्रायल स्पर्धा में 12वें स्थान पर रहे

भारतीय साइकिलिस्ट रोनाल्डो लैटनजम सोमवार को राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 1000 मीटर टाइम ट्रायल स्पर्धा के फाइनल में एक मिनट 02.500 सेकंड के समय के साथ 12वें स्थान पर रहे. जून में एशियाई ट्रैक चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग के स्प्रिंट स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले 20 साल के रोनाल्डो स्वर्ण पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू ग्लेट्जर से 02.995 सेकंड पीछे रहे. ग्लेट्जर ने 59.505 सेकंड का समय लिया था.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: सेना के जवान हैं पदक से चूकने वाले अजय, 9 साल की उम्र में शुरू की वेटलिफ्टिंग

ऑस्ट्रेलिया के ही थॉमस कोर्निश (एक मिनट 00.036 सेकंड), और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के निकोलस पॉल (एक मिनट 00.089 सेकंड) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते. रोनाल्डो रविवार को पुरुषों की स्प्रिंट स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में भी ग्लेट्जर से हार गए थे.

महिलाओं के कीरेन स्पर्धा के पहले दौर में त्रियशा पॉल, शशिकला अगाशे और मयूरी लुटे को पहले दौर के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. त्रियशा और शशिकला पहले दौर के रेपेचेज में अपनी-अपनी हीट में तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं. प्रत्येक हीट से केवल पहले स्थान पर रहने वाला राइडर ही दूसरे दौर के लिए क्वॉलीफाई करता है.

बर्मिंघम: भारत की प्रणति नायक राष्ट्रमंडल खेलों में कलात्मक जिम्नास्टिक स्पर्धा के महिला वॉल्ट फाइनल में सोमवार को पांचवें स्थान पर रहीं. एशियाई चैंपियनशिप (2019 और 2022) में दो बार कांस्य पदक जीतने वाली पश्चिम बंगाल की 27 साल की इस खिलाड़ी ने वॉल्ट के अपने पहले प्रयास में 13.633 और दूसरे में 11.766 का स्कोर किया. एरिना बर्मिंघम में आयोजित स्पर्धा में उनका औसत स्कोर 12.699 का रहा.

क्वॉलीफिकेशन में 13.275 अंक हासिल करने वाली प्रणति को उनके दो प्रयासों में 0.1 और 0.3 अंक का जुर्माना लगाया गया. इस स्पर्धा में ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया गॉडविन ने 13.233 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि कनाडा की लॉरी डेनोमी (13.233) और स्कॉटलैंड की शैनन आर्चर (13.083) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: सुशीला देवी का रजत पदक पक्का, बॉक्सर हुसामुद्दीन क्वॉर्टर फाइनल में

घोषाल सेमीफाइनल में, चिनप्पा क्वार्टर फाइनल में हारी

भारत के शीर्ष स्क्वॉश खिलाड़ी सौरव घोषाल पुरुष एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए. लेकिन जोशना चिनप्पा राष्ट्रमंडल खेलों की महिला एकल स्पर्धा के क्वॉर्टर फाइनल में कनाडा की होली नॉटन से हारकर बाहर हो गईं. दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी घोषाल ने स्कॉटलैंड के ग्रेग लेबोन को 11 . 5, 8 . 11, 11 . 7, 11 . 3 से हराया. अब उनका सामना न्यूजीलैंड के पॉल कोल से होगा. वहीं, 18 बार की राष्ट्रीय चैम्पियन जोशना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी और 9 . 11, 5 . 11, 13 . 15 से हार गईं. इससे पहले सुनयना सना कुरूविला ने श्रीलंका की चनित्मा सिनाली को महिला एकल वर्ग के प्लेट क्वॉर्टर फाइनल में हरा दिया. कोच्चि की सुनयना ने 11 . 3, 11 . 2, 11 . 2 से जीत दर्ज की. सुनयना महिला एकल प्लेट सेमीफाइनल में रात को खेलेंगी.

यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ में हादसा: रेस के दौरान टकराए कई साइकलिस्ट, उछलकर दर्शक दीर्घा में गिरे

उन्होंने शुरुआत अच्छी की, लेकिन 6 . 3 से बढ़त बनाने के बाद पकड़ ढीली कर दी. तीसरे गेम में उन्होंने वापसी की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहीं. इससे पहले सुनयना सना कुरूविला ने श्रीलंका की चनित्मा सिनाली को महिला एकल वर्ग के प्लेट क्वॉर्टर फाइनल में हरा दिया. कोच्चि की सुनयना ने 11 . 3, 11 . 2, 11 . 2 से जीत दर्ज की. सुनयना महिला एकल प्लेट सेमीफाइनल में रात को खेलेंगी.

रोनाल्डो राष्ट्रमंडल साइकिलिंग 1000 मीटर टाइम ट्रायल स्पर्धा में 12वें स्थान पर रहे

भारतीय साइकिलिस्ट रोनाल्डो लैटनजम सोमवार को राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 1000 मीटर टाइम ट्रायल स्पर्धा के फाइनल में एक मिनट 02.500 सेकंड के समय के साथ 12वें स्थान पर रहे. जून में एशियाई ट्रैक चैंपियनशिप में सीनियर वर्ग के स्प्रिंट स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले 20 साल के रोनाल्डो स्वर्ण पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू ग्लेट्जर से 02.995 सेकंड पीछे रहे. ग्लेट्जर ने 59.505 सेकंड का समय लिया था.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: सेना के जवान हैं पदक से चूकने वाले अजय, 9 साल की उम्र में शुरू की वेटलिफ्टिंग

ऑस्ट्रेलिया के ही थॉमस कोर्निश (एक मिनट 00.036 सेकंड), और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के निकोलस पॉल (एक मिनट 00.089 सेकंड) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते. रोनाल्डो रविवार को पुरुषों की स्प्रिंट स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में भी ग्लेट्जर से हार गए थे.

महिलाओं के कीरेन स्पर्धा के पहले दौर में त्रियशा पॉल, शशिकला अगाशे और मयूरी लुटे को पहले दौर के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. त्रियशा और शशिकला पहले दौर के रेपेचेज में अपनी-अपनी हीट में तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं. प्रत्येक हीट से केवल पहले स्थान पर रहने वाला राइडर ही दूसरे दौर के लिए क्वॉलीफाई करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.