ETV Bharat / sports

Chess Olympiad 2022: भारत की 'बी' टीम ने एस्तोनिया को 4-0 से हराया - World Champion Magnus Carlsen

भारत की 'बी' टीम ने शनिवार को 44वें शतरंज ओलंपियाड के ओपन वर्ग के दूसरे दौर में एस्तोनिया को 4-0 से शिकस्त दी. दूसरी वरीयता प्राप्त भारत की 'ए' टीम ने मोलदोवा को 3.5 - 0.5 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

Chess Olympiad  Chess Olympiad 2022  India B Team Beat Estonia  शतरंज ओलंपियाड  भारत की बी टीम  मामल्लापुरम  शतरंज  खेल समाचार  विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन  कोनेरू हम्पी और मारिसा जुरिएल  Koneru Humpy and Marisa Juriel  World Champion Magnus Carlsen  sports news
Chess Olympiad Chess Olympiad 2022 India B Team Beat Estonia शतरंज ओलंपियाड भारत की बी टीम मामल्लापुरम शतरंज खेल समाचार विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन कोनेरू हम्पी और मारिसा जुरिएल Koneru Humpy and Marisa Juriel World Champion Magnus Carlsen sports news
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 10:16 PM IST

मामल्लापुरम: विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन अपनी बाजी में जार्ज मेयर को हराकर तीसरे वरीय नार्वे की उरूग्वे पर 4-0 की जीत के स्टार रहे. अमेरिका की मजबूत टीम ओपन वर्ग में लगातार दूसरे दिन जूझती दिखी और शीर्ष वरीय पराग्वे पर 2.5 - 1.5 से ही जीत दर्ज कर सकी.

महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीय भारत ए टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ विजयी बढ़त बना ली है. कोनेरू हम्पी और मारिसा जुरिएल के बीच बाजी 44 चाल के बाद ड्रा रही. लेकिन तानिया सचदेव और भक्ति कुलकर्णी ने क्रमश: मारिया कैम्पस और मारिया बेलेन सार्किस पर जीत दर्ज कर टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाई.

भारत बी टीम लातिविया के खिलाफ मुकाबले में डटी रही. मैरी एन गोम्स ने नेलिजिया माकलाकोवा पर जीत दर्ज की, जबकि पद्मिनी राउत ने इजे बर्जिना के खिलाफ बाजी ड्रा कर टीम को 1.5 - 0.5 से बढ़त दिलाई हुई है. मेजबानों की महिला वर्ग में तीसरी सी टीम ने सिंगापुर को 3-1 से पराजित किया. पीवी नानधिंधा और ईशा करावाडे ने अपनी बाजी में फतह हासिल की. प्रत्युषा बोद्दा और विश्वा वसनावाला ने क्रमश: यांग हेजल लियू और कुन फांग से अंक बांटे.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में आज भारत-पाक का मुकाबला, देखें पूरा शेड्यूल

भारत की बी टीम को कार्लसन और महान खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने छुपारूस्तम करार किया था, उसने एस्तोनिया के खिलाफ बिना किसी परेशानी के जीत दर्ज की. डी गुकेश ने शीर्ष बोर्ड पर काले किक को, जबकि आर प्रागनानंदा ने दूसरे बोर्ड पर किरिल चुकाविन को पराजित किया. अनुभवी बी अधिबान और रौनक साधवानी ने क्रमश: एलेक्सांद्र वोलोदिन और आंद्रेई शिशकोव पर जीत दर्ज की. भारत ए के लिए पी हरिकृष्णा, एस एल नारायणन और के शशिकिरण विजेता रहे, जबकि अर्जुन एरिगेसी ने आंद्रेई माकोवेई से ड्रा खेला.

मामल्लापुरम: विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन अपनी बाजी में जार्ज मेयर को हराकर तीसरे वरीय नार्वे की उरूग्वे पर 4-0 की जीत के स्टार रहे. अमेरिका की मजबूत टीम ओपन वर्ग में लगातार दूसरे दिन जूझती दिखी और शीर्ष वरीय पराग्वे पर 2.5 - 1.5 से ही जीत दर्ज कर सकी.

महिलाओं के वर्ग में शीर्ष वरीय भारत ए टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ विजयी बढ़त बना ली है. कोनेरू हम्पी और मारिसा जुरिएल के बीच बाजी 44 चाल के बाद ड्रा रही. लेकिन तानिया सचदेव और भक्ति कुलकर्णी ने क्रमश: मारिया कैम्पस और मारिया बेलेन सार्किस पर जीत दर्ज कर टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाई.

भारत बी टीम लातिविया के खिलाफ मुकाबले में डटी रही. मैरी एन गोम्स ने नेलिजिया माकलाकोवा पर जीत दर्ज की, जबकि पद्मिनी राउत ने इजे बर्जिना के खिलाफ बाजी ड्रा कर टीम को 1.5 - 0.5 से बढ़त दिलाई हुई है. मेजबानों की महिला वर्ग में तीसरी सी टीम ने सिंगापुर को 3-1 से पराजित किया. पीवी नानधिंधा और ईशा करावाडे ने अपनी बाजी में फतह हासिल की. प्रत्युषा बोद्दा और विश्वा वसनावाला ने क्रमश: यांग हेजल लियू और कुन फांग से अंक बांटे.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में आज भारत-पाक का मुकाबला, देखें पूरा शेड्यूल

भारत की बी टीम को कार्लसन और महान खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने छुपारूस्तम करार किया था, उसने एस्तोनिया के खिलाफ बिना किसी परेशानी के जीत दर्ज की. डी गुकेश ने शीर्ष बोर्ड पर काले किक को, जबकि आर प्रागनानंदा ने दूसरे बोर्ड पर किरिल चुकाविन को पराजित किया. अनुभवी बी अधिबान और रौनक साधवानी ने क्रमश: एलेक्सांद्र वोलोदिन और आंद्रेई शिशकोव पर जीत दर्ज की. भारत ए के लिए पी हरिकृष्णा, एस एल नारायणन और के शशिकिरण विजेता रहे, जबकि अर्जुन एरिगेसी ने आंद्रेई माकोवेई से ड्रा खेला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.