ETV Bharat / sports

BWF World Championship 2022, लक्ष्य सेन को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे प्रणय - Prannoy in quarterfinals

एचएस प्रणय ने हमवतन लक्ष्य सेन को करीब सवा घंटे तक चले मैच में 17-21, 21-16, 21-17 से हराया. बुसानन ओंगबामरुंगफान ने 32 साल की साइना को 17-21, 21-16, 13-21 से हराया.

BWF World Championship 2022  Saina Nehwal knocked out  Kapila and Arjun pair in quarterfinals  Dhruv Kapila and M R Arjun pair in quarterfinals  india in BWF World Championship 2022  बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022  बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप से साइना नेहवाल बाहर  कपिला और एम आर अर्जुन की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में  बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में भारत  Prannoy in quarterfinals  Lakshya Sen knocked out
H S prannoy
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 5:32 PM IST

टोक्यो: भारत के एचएस प्रणय (H S prannoy) ने शानदार वापसी करते हुए हमवतन और राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) को हराकर गुरुवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 (BWF World Championship 2022) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जबकि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल (Saina Nehwal) महिला एकल प्री-क्वार्टर फाइनल में बुसानन ओंगबामरुंगफान (Busanan Ongbamrungphan) से हारकर बाहर हो गईं. वहीं भारत के ध्रुव कपिला (Dhruv Kapila) और एमआर अर्जुन (M R Arjun) की जोड़ी चैम्पियनशिप में टैरी ही और लोह कीन हीन को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई.

लक्ष्य और प्रणय का मैच करीब सवा घंटे तक चला जिसमें प्रणय ने 17-21, 21-16, 21-17 से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद दोनों के बीच जीत हार का रिकॉर्ड 2-2 का हो गया है. बुसानन ने 32 साल की साइना को 17-21, 21-16, 13-21 से हराया.

भारत की गैर वरीय कपिला और अर्जुन की जोड़ी ने 58 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 18-21, 21-15, 21-16 से जीत दर्ज की. अब उनका सामना इंडोनेशिया के मोहम्मद असान और हेंड्रा सेतियावान से होगा. कपिला और अर्जुन ने दूसरे दौर में आठवीं वरीयता प्राप्त और पिछली बार के कांस्य पदक विजेता डेनमार्क के किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन को हराया था.

एक अन्य मुकाबले में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी अगले दौर में पहुंचीं. सात्विक और चिराग की जोड़ी ने डेनमार्क के जेप्पा बे और लासे मोल्हेडे की जोड़ी को 35 मिनट में 21-12 21-10 से हरा दिया. अब उनका सामना क्वार्टरफाइनल में जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी की दूसरी वरीय जोड़ी से होगा.

यह भी पढ़ें: BWF World Championships 2022...प्री क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगे लक्ष्य सेन और प्रणय

टोक्यो: भारत के एचएस प्रणय (H S prannoy) ने शानदार वापसी करते हुए हमवतन और राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) को हराकर गुरुवार को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 (BWF World Championship 2022) के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जबकि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल (Saina Nehwal) महिला एकल प्री-क्वार्टर फाइनल में बुसानन ओंगबामरुंगफान (Busanan Ongbamrungphan) से हारकर बाहर हो गईं. वहीं भारत के ध्रुव कपिला (Dhruv Kapila) और एमआर अर्जुन (M R Arjun) की जोड़ी चैम्पियनशिप में टैरी ही और लोह कीन हीन को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई.

लक्ष्य और प्रणय का मैच करीब सवा घंटे तक चला जिसमें प्रणय ने 17-21, 21-16, 21-17 से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद दोनों के बीच जीत हार का रिकॉर्ड 2-2 का हो गया है. बुसानन ने 32 साल की साइना को 17-21, 21-16, 13-21 से हराया.

भारत की गैर वरीय कपिला और अर्जुन की जोड़ी ने 58 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 18-21, 21-15, 21-16 से जीत दर्ज की. अब उनका सामना इंडोनेशिया के मोहम्मद असान और हेंड्रा सेतियावान से होगा. कपिला और अर्जुन ने दूसरे दौर में आठवीं वरीयता प्राप्त और पिछली बार के कांस्य पदक विजेता डेनमार्क के किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन को हराया था.

एक अन्य मुकाबले में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी अगले दौर में पहुंचीं. सात्विक और चिराग की जोड़ी ने डेनमार्क के जेप्पा बे और लासे मोल्हेडे की जोड़ी को 35 मिनट में 21-12 21-10 से हरा दिया. अब उनका सामना क्वार्टरफाइनल में जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी की दूसरी वरीय जोड़ी से होगा.

यह भी पढ़ें: BWF World Championships 2022...प्री क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगे लक्ष्य सेन और प्रणय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.