ETV Bharat / sports

भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने बहरीन को अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में 5-0 से हराया - Indian Football Team

भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में बहरीन को 5-0 से शिकस्त दी. यूएई दौरे पर टीम संयुक्त अरब अमीरात पर 4-1 से जीत के बाद ट्यूनीशिया से 0-1 से हार गई थी.

Bahrain  Indian women football team  Thomas Dennerby  Ashalata Devi  भारतीय महिला फुटबॉल टीम  अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच  संगीता बासफोर  football news  Indian Football Team  sports news
Indian Women Football Team
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 3:36 PM IST

मनामा (बहरीन): भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में निचली रैंकिंग की बहरीन को 5-0 से शिकस्त दी. प्यारी खाका ने 19वें और 68वें मिनट में 2 गोल किए. उनके अलावा संगीता बासफोर ने 13वें, इंदुमति ने 34वें और मनीषा ने 69वें मिनट में अन्य गोल किए.

बहरीन फीफा रैंकिंग में 85वें स्थान पर काबिज है, जबकि भारतीय टीम की रैंकिग 57 है. एशियाई कप से पहले विदेश दौरे के अपने दूसरे चरण के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से बहरीन पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ी एक-दूसरे की भूमिकाओं के बारे में अपनी समझ को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Video: इमोशनल लम्हे...जब धोनी के विनिंग शॉट पर फूट-फूटकर रोने लगी लड़की

बता दें, यूएई दौरे पर टीम संयुक्त अरब अमीरात पर 4-1 से जीत के बाद ट्यूनीशिया से 0-1 से हार गई थी. मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी का मानना है, टीम जिस आपसी समझ के साथ खेल रही है, उससे अलग-अलग परिस्थितियों में खिलाड़ियों को अपनी भूमिका के बारे में बेहतर समझ मिल रही है.

यह भी पढ़ें: IPL Eliminator: आज KKR और RCB के लिए 'करो या मरो', हारने वाली टीम होगी बाहर

डेनेरबी ने मैच से पहले कहा था, ये आपसी समझ खिलाड़ियों के लिए व्यक्तिगत खेल और भूमिकाओं को समझने में बहुत मददगार रही. इसने उन्हें यह भी दिखाया कि आक्रमण और रक्षात्मक दोनों तरह के खेल में एक साथ कैसे सहयोग करना है. भारतीय टीम ने मौजूदा विदेश दौरे पर पहले मैच में जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे में उसे हार का सामना करना पड़ा था.

मनामा (बहरीन): भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में निचली रैंकिंग की बहरीन को 5-0 से शिकस्त दी. प्यारी खाका ने 19वें और 68वें मिनट में 2 गोल किए. उनके अलावा संगीता बासफोर ने 13वें, इंदुमति ने 34वें और मनीषा ने 69वें मिनट में अन्य गोल किए.

बहरीन फीफा रैंकिंग में 85वें स्थान पर काबिज है, जबकि भारतीय टीम की रैंकिग 57 है. एशियाई कप से पहले विदेश दौरे के अपने दूसरे चरण के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से बहरीन पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ी एक-दूसरे की भूमिकाओं के बारे में अपनी समझ को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Video: इमोशनल लम्हे...जब धोनी के विनिंग शॉट पर फूट-फूटकर रोने लगी लड़की

बता दें, यूएई दौरे पर टीम संयुक्त अरब अमीरात पर 4-1 से जीत के बाद ट्यूनीशिया से 0-1 से हार गई थी. मुख्य कोच थॉमस डेनेरबी का मानना है, टीम जिस आपसी समझ के साथ खेल रही है, उससे अलग-अलग परिस्थितियों में खिलाड़ियों को अपनी भूमिका के बारे में बेहतर समझ मिल रही है.

यह भी पढ़ें: IPL Eliminator: आज KKR और RCB के लिए 'करो या मरो', हारने वाली टीम होगी बाहर

डेनेरबी ने मैच से पहले कहा था, ये आपसी समझ खिलाड़ियों के लिए व्यक्तिगत खेल और भूमिकाओं को समझने में बहुत मददगार रही. इसने उन्हें यह भी दिखाया कि आक्रमण और रक्षात्मक दोनों तरह के खेल में एक साथ कैसे सहयोग करना है. भारतीय टीम ने मौजूदा विदेश दौरे पर पहले मैच में जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे में उसे हार का सामना करना पड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.