ETV Bharat / sports

Champions league: क्रिस्टियानो रोनाल्डो फिर बने United के संकट मोचक - Champions League Football

दुनिया के सबसे पापुलर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो ने अपने विजयी गोल से अटलांटा को 3.2 से हराया. ऐसे में एक बार फिर रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड के संकट मोचक बन गए हैं.

Cristiano Ronaldo  sports news  United trouble shooter  पुर्तगाल  स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो  चैम्पियंस लीग फुटबॉल  मैनचेस्टर युनाइटेड  खेल समाचार  Portugal  star Cristiano Ronaldo  Champions League Football  Manchester United
Champions League
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 11:33 AM IST

मैनचेस्टर: पुर्तगाल के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 81वें मिनट में लगाए गए विजयी गोल की मदद से मैनचेस्टर युनाइटेड ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल के मैच में अटलांटा को बुधवार को 3.2 से हराया.

रोनाल्डो आखिरी सीटी बजने के बाद घुटने के बल बैठ गए और आसमान की ओर देखने लगे. स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की जुबां पर उन्हीं का नाम था.

यह भी पढ़ें: Denmark Open: साइना नेहवाल की निराशाजनक वापसी, पहले दौर से हारकर बाहर

चैम्पियंस लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले रोनाल्डो का यह 138वां गोल था. इससे तीन सप्ताह पहले विलारियाल के खिलाफ दूसरे दौर के मैच में उन्होंने स्टॉपेज टाइम के पांच मिनट के भीतर गोल करके टीम को जीत दिलाई थी.

युनाइटेड अब ग्रुप एफ में पहले स्थान पर है, जबकि विलारीयल उससे दो अंक पीछे हैं.

मैनचेस्टर: पुर्तगाल के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 81वें मिनट में लगाए गए विजयी गोल की मदद से मैनचेस्टर युनाइटेड ने चैम्पियंस लीग फुटबॉल के मैच में अटलांटा को बुधवार को 3.2 से हराया.

रोनाल्डो आखिरी सीटी बजने के बाद घुटने के बल बैठ गए और आसमान की ओर देखने लगे. स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की जुबां पर उन्हीं का नाम था.

यह भी पढ़ें: Denmark Open: साइना नेहवाल की निराशाजनक वापसी, पहले दौर से हारकर बाहर

चैम्पियंस लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले रोनाल्डो का यह 138वां गोल था. इससे तीन सप्ताह पहले विलारियाल के खिलाफ दूसरे दौर के मैच में उन्होंने स्टॉपेज टाइम के पांच मिनट के भीतर गोल करके टीम को जीत दिलाई थी.

युनाइटेड अब ग्रुप एफ में पहले स्थान पर है, जबकि विलारीयल उससे दो अंक पीछे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.