ETV Bharat / sports

वेस्ट जोन बड़ी जीत दर्ज करके बना दलीप ट्रॉफी चैंपियन

पांच दिनी मुकाबला कोयंबटूर में साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच खेला गया. जिसे रविवार को वेस्ट जोन ने 294 रनों से जीता. यह उसका 19वां खिताब है.

Duleep Trophy  West Zone became Duleep Trophy champion  West Zone beat South Zone  Duleep Trophy latest news  दलीप ट्रॉफी  वेस्ट जोन बना दलीप ट्रॉफी चैंपियन  वेस्ट जोन ने साउथ जोन को हराया  दलीप ट्रॉफी ताजा खबर
Duleep Trophy
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 3:25 PM IST

कोयंबटूर: वेस्ट जोन (West Zone) ने पहली पारी में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके रविवार को फाइनल में साउथ जोन (South Zone) को 294 रन से करारी शिकस्त देकर दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. साउथ जोन ने 529 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के पांचवें और अंतिम दिन अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 154 रन से आगे बढ़ाई और उसकी पूरी टीम 234 रन पर आउट हो गई. कल के अविजित बल्लेबाज रवि तेजा ने 53 रन बनाए लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर सके.

वेस्ट जोन की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी ने 51 रन देकर चार विकेट लिए. उनके अलावा जयदेव उनादकट और अतीत सेठ ने दो-दो विकेट हासिल किए. वेस्ट जोन की इस बड़ी जीत में यशस्वी जायसवाल (दूसरी पारी में 265 रन) और सरफराज खान (दूसरी पारी में 127 रन) तथा उनादकट की अगुवाई वाले गेंदबाजी आक्रमण ने अहम भूमिका निभाई. पहली पारी में 57 रन से पिछड़ने के बाद वेस्ट जोन ने अपनी दूसरी पारी को चार विकेट पर 585 रन के विशाल स्कोर पर समाप्त घोषित किया था. वेस्ट जोन ने अपनी पहली पारी में 270 रन बनाए थे जिसके जवाब में साउथ जोन ने 327 रन बनाकर बढ़त हासिल की थी.

यह भी पढ़ें: Duleep Trophy: जायसवाल के नाबाद दोहरे शतक से पश्चिम क्षेत्र की फाइनल में दमदार वापसी

कोयंबटूर: वेस्ट जोन (West Zone) ने पहली पारी में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके रविवार को फाइनल में साउथ जोन (South Zone) को 294 रन से करारी शिकस्त देकर दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया. साउथ जोन ने 529 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के पांचवें और अंतिम दिन अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 154 रन से आगे बढ़ाई और उसकी पूरी टीम 234 रन पर आउट हो गई. कल के अविजित बल्लेबाज रवि तेजा ने 53 रन बनाए लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर सके.

वेस्ट जोन की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी ने 51 रन देकर चार विकेट लिए. उनके अलावा जयदेव उनादकट और अतीत सेठ ने दो-दो विकेट हासिल किए. वेस्ट जोन की इस बड़ी जीत में यशस्वी जायसवाल (दूसरी पारी में 265 रन) और सरफराज खान (दूसरी पारी में 127 रन) तथा उनादकट की अगुवाई वाले गेंदबाजी आक्रमण ने अहम भूमिका निभाई. पहली पारी में 57 रन से पिछड़ने के बाद वेस्ट जोन ने अपनी दूसरी पारी को चार विकेट पर 585 रन के विशाल स्कोर पर समाप्त घोषित किया था. वेस्ट जोन ने अपनी पहली पारी में 270 रन बनाए थे जिसके जवाब में साउथ जोन ने 327 रन बनाकर बढ़त हासिल की थी.

यह भी पढ़ें: Duleep Trophy: जायसवाल के नाबाद दोहरे शतक से पश्चिम क्षेत्र की फाइनल में दमदार वापसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.