दुबई: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) की तैयारियों के लिए गुरुवार को टीम इंडिया (Team India) ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ बाकि खिलाडियों ने नेट में जमकर पसीना बहाया. एशिया कप 2022 में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को करेगी. टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद यह दोनों टीमें पहली बार आमने सामने होगी.
स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने नेट सेशन में अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार का सामना किया. कोहली स्पिनर्स की गेंदों पर कदमों का इस्तेमाल कर शॉट खेलते हुए नजर आए, वहीं अर्शदीप की गेंदों पर उन्होंने अपना क्लास दिखाया. रोहित बल्लेबाजी करने उतरे तो शुरुआत में उन्होंने कुछ गेंदों को आराम से खेला. वहीं प्रैक्टिस के बाद रोहित शर्मा मजे करने के मूड में दिखाई दिए. वह स्केटिंग स्कूटर चलाते दिखाई दिए. रोहित का यह वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ही शेयर किया.
-
🔊 Sound 🔛#TeamIndia captain @ImRo45 & @imVkohli get into the groove ahead of the first clash against Pakistan.#AsiaCup2022 | #AsiaCup pic.twitter.com/GNd8imnmM3
— BCCI (@BCCI) August 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🔊 Sound 🔛#TeamIndia captain @ImRo45 & @imVkohli get into the groove ahead of the first clash against Pakistan.#AsiaCup2022 | #AsiaCup pic.twitter.com/GNd8imnmM3
— BCCI (@BCCI) August 25, 2022🔊 Sound 🔛#TeamIndia captain @ImRo45 & @imVkohli get into the groove ahead of the first clash against Pakistan.#AsiaCup2022 | #AsiaCup pic.twitter.com/GNd8imnmM3
— BCCI (@BCCI) August 25, 2022
एशिया कप 2022 में भारत 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगा. एशिया कप 27 अगस्त से यूएई में शुरु होगा. पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. एशिया कप 2022 में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. फाइनल मैच 11 सितंबर को होगा.
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाक के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम चोटिल
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.