नई दिल्ली: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन एक बार चर्चाओं में आ गए हैं. उनके चर्चाओं आने की वजह एक बार फिर मारपीट बनी है. उन्होंने भीड़ के बीच एक बार फिर किसी फैंस को थप्पड़ मार दिया है. शाकिब ऐसा पहले भी कर चुके हैं. वो एक फैंस को भीड़ में एक बार पहले भी थप्पड मार चुके हैं. दरअसल शाकिब बांग्लादेश में होने रहे नेशनल इलेक्शन में लड़ रहे हैं.
-
Bro , Shakib Al Hasan slapped his fans😭🤣💀 pic.twitter.com/yQpxBP4lqa
— true confessions (@bondmaker_) January 7, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Bro , Shakib Al Hasan slapped his fans😭🤣💀 pic.twitter.com/yQpxBP4lqa
— true confessions (@bondmaker_) January 7, 2024Bro , Shakib Al Hasan slapped his fans😭🤣💀 pic.twitter.com/yQpxBP4lqa
— true confessions (@bondmaker_) January 7, 2024
बांग्लादेश में रविवार को हुए इलेक्शन में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिसने सभी को हैरान कर दिया है. इलेक्शन के दौरान एकत्र हुई भीड़ में शाकिब ने एक इंसान को जोरदार थप्पड़ मारा और ये पूरी घटना एक वीडियो में कैद हो गई. बता दें कि शाकिब ने मगुरा 1 निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा है. खबर की मानें तो वो चुनाव जीत भी चुके हैं. शाकिब का विवादों से नाता होना कोई नहीं बात नहीं है वो पहले भी कई बार विवादों में घिर चुके हैं.
शाकिब को हाल ही में विश्व कप 2023 में खेलते हुए देखा गया था. जहां उन्होंने भारत की सरजमीं पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को बिना गेंद खेले टाइम आउट के तहत आउट करवा दिया था. मैथ्यूज ने शाकिब से खूब अनुरोध किया कि वो ऐसा ना करें लेकिन शाकिब नहीं माने और उन्होंने खेल भावना के विपरीत जाते हुई मैथ्यूज को अंपायर से आउट मांग लिया.