ETV Bharat / sports

Video: शेफाली ने सदरलैंड को Direct Throw मारकर पवेलियन की राह दिखाई - Sports News in Hindi

महिला बिग बैश में सिडनी सिक्सर्स की टीम की तरफ से मैदान पर उतरीं शेफाली वर्मा पहले मुकाबले में अपने बल्ले से तो कुछ खास जौहर नहीं दिखा सकीं. लेकिन भारत की सलामी बल्लेबाज अपनी फील्डिंग से खूब वाहवाही बटोर रही हैं. शेफाली ने सदरलैंड को डायरेक्ट थ्रो मारकर पवेलियन की राह दिखाई.

Indian Women  Cricket News  India Cricket  Women Cricket News  Shafali Verma  annabel sutherland  sixers vs melbourne stars  Sports News in Hindi
Shafali Verma
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 12:37 PM IST

हैदराबाद: स्टार महिला बैटर शेफाली वर्मा इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में वुमेन बिग बैश लीग खेल रही हैं. वह सिडनी सिक्सर्स टीम का हिस्सा हैं. इस प्रतियोगिता का पहला मैच 14 अक्तूबर को सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स की महिला टीमों के बीच खेला गया.

बता दें कि शेफाली का वुमेन बिग बैश लीग में यह डेब्यू मैच था. अपने पहले ही मैच में उन्होंने हैरतअंगेज फील्डिंग से सबसे आश्चर्यचकित कर दिया, जिसके चलते उनकी जमकर तारीफ की जा रही है.

होबार्ट के ब्लंडस्टोन एरिना में खेले गए सीजन के पहले मैच में शेफाली ने शानदार फील्डिंग करते हुए मेलबोर्न स्टार्स की एनाबेल सदरलैंड को सीधे थ्रो पर आउट किया. वह अपने पहले ही मुकाबले में साख साबित करने में सफल रहीं.

यह भी पढ़ें: T-20 वर्ल्ड कप से पहले कोहली का पंत को टीम में लेने पर टेढ़ा जवाब

इस दौरान उन्होंने जिस तरह से सदरलैंड को रन आउट किया. शायद इस इसका उन्हें भरोसा नहीं था. एक बैटर के रूप में एनाबेल सदरलैंड का महिला क्रिकेट में दबदबा कायम है.

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने के बावजूद धोनी ने मोर्गन से बेहतर प्रदर्शन किया : गंभीर

बताते चलें, मेलबोर्न स्टार्स महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 11 ओवर में एक विकेट पर 99 रन बनाए. टीम की तरफ से एलिस विलानी ने अर्धशतक लगाते हुए 54 रनों की पारी खेली. जबकि एनाबेल सदरलैंड ने 14 रन बनाए. उनके अलावा मेग लैनिंग 23 बनाकर नाबाद रहीं.

हैदराबाद: स्टार महिला बैटर शेफाली वर्मा इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में वुमेन बिग बैश लीग खेल रही हैं. वह सिडनी सिक्सर्स टीम का हिस्सा हैं. इस प्रतियोगिता का पहला मैच 14 अक्तूबर को सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स की महिला टीमों के बीच खेला गया.

बता दें कि शेफाली का वुमेन बिग बैश लीग में यह डेब्यू मैच था. अपने पहले ही मैच में उन्होंने हैरतअंगेज फील्डिंग से सबसे आश्चर्यचकित कर दिया, जिसके चलते उनकी जमकर तारीफ की जा रही है.

होबार्ट के ब्लंडस्टोन एरिना में खेले गए सीजन के पहले मैच में शेफाली ने शानदार फील्डिंग करते हुए मेलबोर्न स्टार्स की एनाबेल सदरलैंड को सीधे थ्रो पर आउट किया. वह अपने पहले ही मुकाबले में साख साबित करने में सफल रहीं.

यह भी पढ़ें: T-20 वर्ल्ड कप से पहले कोहली का पंत को टीम में लेने पर टेढ़ा जवाब

इस दौरान उन्होंने जिस तरह से सदरलैंड को रन आउट किया. शायद इस इसका उन्हें भरोसा नहीं था. एक बैटर के रूप में एनाबेल सदरलैंड का महिला क्रिकेट में दबदबा कायम है.

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने के बावजूद धोनी ने मोर्गन से बेहतर प्रदर्शन किया : गंभीर

बताते चलें, मेलबोर्न स्टार्स महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 11 ओवर में एक विकेट पर 99 रन बनाए. टीम की तरफ से एलिस विलानी ने अर्धशतक लगाते हुए 54 रनों की पारी खेली. जबकि एनाबेल सदरलैंड ने 14 रन बनाए. उनके अलावा मेग लैनिंग 23 बनाकर नाबाद रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.