दुबई: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम (Mohammad Wasim) को एशिया कप 2022 (Asia Cup 022) में भारत के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले पीठ दर्द के कारण अभ्यास सत्र छोड़ना पड़ा. पाकिस्तान के एक अन्य तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shahin Shah Afridi) के चोटिल होने के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हो गए है.
इस 21 साल के खिलाड़ी को चोट का स्थिति का सही आकलन करने के लिए एमआरआई स्कैन (MRI) के लिए भेजा गया है. उन्होंने गुरुवार को आईसीसी अकादमी में नेट अभ्यास के दौरान पीठ में दर्द की शिकायत की थी. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहता और इसलिए उसने तेज गेंदबाज को एहतियात के तौर पर स्कैन के लिए भेजा. फिलहाल, अब तक उनकी चोट को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें: यूएई को हराकर हांगकांग ने एशिया कप के लिए किया क्वालीफाई, ग्रुप ए में भारत के साथ शामिल
इस युवा तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए अभी तक आठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और 11 टी-20 मैच खेले हैं. उन्होंने पिछले साल जुलाई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. पाकिस्तान इस तेज गेंदबाज के जल्दी ठीक होने की उम्मीद करेगा क्योंकि वह पहले ही अपने प्रमुख गेंदबाज शाहीन के बिना खेलेगा जो कि घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.
पाकिस्तान एशिया कप 2022 में अपना पहला मैच रविवार (28 अगस्त) को भारत के खिलाफ खेलेगा. एशिया कप 27 अगस्त से यूएई में शुरु होगा. पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. एशिया कप 2022 में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. फाइनल मैच 11 सितंबर को होगा.