नई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज के दिन ऐसा कारनामा किया था जो आज तक कोई नहीं कर पाया. तेंदुलकर ने 16 मार्च 2012 को 100वां शतक लगाकर ऐतिहास में अपना नाम दर्ज किया था. उन्होंने ये शतक बांग्लादेश के खिलाफ शेरे-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए वनडे मैच में जड़ा था. सचिन ने 147 गेंदो पर 114 रन ठोके थे. तेंदुलकर ने 100 रन 138 गेंदों पर पूरे किये थे. ये मैच भारत हार गया था.
-
A CENTURY of CENTURIES 🫡💯
— BCCI (@BCCI) March 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🗓️ #OnThisDay in 2012, the legendary @sachin_rt scored his 1️⃣0️⃣0️⃣th ton in international cricket - the only cricketer to achieve this feat 👏 🙌#TeamIndia pic.twitter.com/EhsDhdEJ7s
">A CENTURY of CENTURIES 🫡💯
— BCCI (@BCCI) March 16, 2023
🗓️ #OnThisDay in 2012, the legendary @sachin_rt scored his 1️⃣0️⃣0️⃣th ton in international cricket - the only cricketer to achieve this feat 👏 🙌#TeamIndia pic.twitter.com/EhsDhdEJ7sA CENTURY of CENTURIES 🫡💯
— BCCI (@BCCI) March 16, 2023
🗓️ #OnThisDay in 2012, the legendary @sachin_rt scored his 1️⃣0️⃣0️⃣th ton in international cricket - the only cricketer to achieve this feat 👏 🙌#TeamIndia pic.twitter.com/EhsDhdEJ7s
सचिन ने 462वें वनडे मैच में ये शतक लगाया था. तेंदुलकर ने वनडे में कुल 49 सेंचुरी बनाई हैं. वनडे में उनका हाईएस्ट स्कोर 200 रन नाबाद है. सचिन ने एकदिवसीय में 18426 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सचिन ने 15921 रन बनाए हैं. उनका हाईएस्ट स्कोर 248 नाबाद है. भारत रत्न से सम्मानित तेंदुलकर ने केवल एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला है. इस मैच में सचिन ने 10 रन बनाए थे.
सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar ) के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना आसान नहीं है. लेकिन विराट कोहली 75 सेंचुरी बनाकर उनके बाद दूसरे स्थान पर हैं. विराट ने 108 टेस्ट में 28 सेंचुरी बनाई हैं. 271 वनडे में विराट के नाम 46 सेंचुरी हैं. 115 टी20 इंटरनेशनल में विराट ने केवल एक शतक जड़ा है. विराट का टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर 254 रन नाबाद है. वहीं वनडे में विराट का हाईएस्ट स्कोर 183 रन है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं. पोटिंग ने टेस्ट में 41 और वनडे में 30 सेंचुरी लगाई हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने टेस्ट में 13378 और वनडे में 13704 रन बनाए हैं.
इसे भी पढ़ें- Hero of RCB First Win : कनिका और एलिसी ने दिलाई आरसीबी को पहली जीत