शारजाह: दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने कहा, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल के दूसरे क्वॉलीफायर में उनकी टीम को स्पष्ट सोच के साथ उतरना होगा. KKR और DC के बीच होने वाले दूसरे क्वॉलीफायर के विजेता का सामना 15 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. दिल्ली की टीम लीग चरण में टॉप में पर रही थी, लेकिन उसे क्वॉलीफायर 1 में चेन्नई के हाथों हार मिली.
सहायक कोच कैफ ने कहा, सब कुछ दबाव झेलने पर है. हर मैच में दबाव होता है, लेकिन इस मैच में चुनौती अलग तरह की है. हमें शांतचित्त रहकर स्पष्ट सोच के साथ उतरना होगा. हमने लगातार दो मैच हारे, लेकिन वापसी अहम है.
यह भी पढ़ें: IPL Qualifier 2: दिल्ली के Dabangg या कोलकाता के Fighters, कौन मारेगा आज बाजी?
कैफ ने कहा, हमें केकेआर के खिलाफ मैच में पिछली हार को भुलाकर उतरना होगा. हमारे पास मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं. अनुभवी और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों की कमी नहीं है. बता दें, ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम अगर नाइट राइडर्स के खिलाफ शिकस्त झेलती है तो उसका अभियान यहीं खत्म हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: डेनमार्क ने Qatar World Cup 2022 के लिए क्वॉलीफाई किया
बताते चलें, एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने के बाद केकेआर की टीम आत्मविश्वास से भरी है. दिल्ली के पास हालांकि बेहतर खिलाड़ी हैं और उसकी टीम में गहराई है. लीग चरण में दिल्ली की टीम 10 जीत से 20 अंक जुटाकर शीर्ष पर रही थी, लेकिन उसे पता है कि केकेआर के खिलाफ उसकी राह आसान नहीं होगी.