नई दिल्ली : विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला रविवार ( 26 मार्च ) को खेला जाएगा. मैच ब्रेब्रोन स्टेडियम में रात 7:30 बजे होगा. मेग लेनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में जगह बना चुकी है. दिल्ली के साथ फाइनल में कौन सी टीम भिड़ेगी ये फैसला शुक्रवार ( 24 मार्च ) को होगा. एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज भिड़ेंगी. जो टीम जीतेगी वो फाइनल में दिल्ली से टक्कर लेगी. फाइनल तक के इस सफर में मेग लेनिंग और सोफी एक्लेस्टोन ने शानदार प्रदर्शन किया है.
-
After the end of the league stage of the #TATAWPL@DelhiCapitals' captain Meg Lanning leads the batting charts & dons the Orange Cap 👏@Sophecc19 from @UPWarriorz is leading the wicket-tally & dons the Purple Cap 👍 pic.twitter.com/30wHYGoULM
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">After the end of the league stage of the #TATAWPL@DelhiCapitals' captain Meg Lanning leads the batting charts & dons the Orange Cap 👏@Sophecc19 from @UPWarriorz is leading the wicket-tally & dons the Purple Cap 👍 pic.twitter.com/30wHYGoULM
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 22, 2023After the end of the league stage of the #TATAWPL@DelhiCapitals' captain Meg Lanning leads the batting charts & dons the Orange Cap 👏@Sophecc19 from @UPWarriorz is leading the wicket-tally & dons the Purple Cap 👍 pic.twitter.com/30wHYGoULM
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 22, 2023
लीग के बाद पांच टॉप बल्लेबाज
मेग लेनिंग ( Meg Lanning ) ने लीग मैचों में शानदार गेंदबाजी की है. ऑस्ट्रेलिया की इस खिलाड़ी ने हालही में महिला टी20 विश्व कप जीता है. लेनिंग ने आठ मैचों में सबसे ज्यादा 310 रन बनाए हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर यूपी वॉरियर्ज की तहलिया मैग्राथ हैं. तहिलया ने 295 रन बनाए हैं. रॉयल चैलेंजर्स की सोफी डिवाइन 266 रन बनाकर तीसरे, रॉयल की एलिसी पेरी 253 रन बनाकर चौथे और यूपी वॉरियर्ज की कप्तान एलिसा हीली 242 रन बनाकर पांचवें स्थान पर है.
लीग के बाद पांच टॉप गेंदबाज
लीग मुकाबलों के बाद यूपी वॉरियर्ज की सोफी एक्लस्टोन ( Sophie Ecclestone ) 14 विकेट लेकर पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस की एमेलिया केर 13 विकेट लेकर दूसरे, इंडियंस के साइका इशाक 13 विकेट लेकर तीसरे, मुंबई इंडियंस की हेले मैथ्यूज 12 विकेट लेकर चौथे और गुजरात जायंट्स की किम गार्थ पांचवे स्थान पर हैं.
डब्ल्यूपीएल का ये पहला सीजन है जिसमें पांच टीम भाग ले रही हैं. चैंपियन बनने वाली टीम को छह करोड़ रुपए मिलेंगे. जबकि उप विजेता को 3 करोड़ और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को एक करोड़ मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें- WPL Eliminator Match : एलिमिनेटर मुकाबले में भिड़ेंगी ये दोनों टीमें, जानिए फाइनल में किसकी होगी दिल्ली कैपिटल्स से टक्कर