नई दिल्ली: इंग्लैंड के तेजतर्रार बल्लेबाज जेसन रॉय ने टूर्नामेंट में बायो बबल में लंबे समय तक बने रहने का हवाला देते हुए आगामी IPL से हटने का फैसला लिया है. जिससे उनकी नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस को इस आयोजन से कुछ हफ्ते पहले एक बड़ा झटका लगा.
ESPN CRICINFO की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रॉय ने पिछले हफ्ते फ्रेंचाइजी को अपने फैसले की जानकारी दी थी. तो वहीं टाइटन्स अभी एक रिपलेस्मेंट खिलाड़ी की तलाश में हैं.
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे 31 वर्षीय इंग्लिश क्रिकेटर को गुजरात टाइटन्स ने मेगा नीलामी में उनके आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये में अनुबंधित किया था.
ये विकास गुजरात फ्रेंचाइजी के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि युवा शुभमन गिल के अलावा रॉय एकमात्र विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज थे जिन्हें उनके द्वारा चुना गया था.
ये दूसरी बार है जब इंग्लिश खिलाड़ी IPL से हट रहा है. दिल्ली कैपिटल्स द्वारा 1.5 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से 2020 संस्करण से अपना नाम वापस ले लिया था.
विशेष रूप से, रॉय के घर जनवरी में उनके दूसरे बच्चे का जन्म हुआ है.
IPL का 15वां संस्करण 26 मार्च से शुरू होने वाला है और मई के अंतिम सप्ताह में समाप्त होगा.
IPL 2022 10-टीम का आयोजन होगा और ये मुंबई और पुणे खेला जाएगा.