मुंबई : मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में 21 गेंदें शेष जब मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया तो इस दौरान मैच में कई रिकॉर्ड्स बने. इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन सुधारा तो टीम ने भी आईपीएल में अपना रिकॉर्ड बनाया. तो आइए डालते हैं मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर....
-
Mumbai Indians has now the fastest 200 chase in IPL history.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
200 runs from 16.3 overs vs RCB. pic.twitter.com/dFSzmSUjH3
">Mumbai Indians has now the fastest 200 chase in IPL history.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 10, 2023
200 runs from 16.3 overs vs RCB. pic.twitter.com/dFSzmSUjH3Mumbai Indians has now the fastest 200 chase in IPL history.
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 10, 2023
200 runs from 16.3 overs vs RCB. pic.twitter.com/dFSzmSUjH3
- मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खेले गए आईपीएल मैच में मुंबई 200 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे तेज चेज व जीत हासिल करने वाली टीम बन गयी है. बची हुई गेंदों के लिहाज से यह मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी जीत है. पिछली सबसे बड़ी जीत दिल्ली डेयरडेविल्स की थी, जब उसने 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ 209 रन के लक्ष्य का पीछा केवल 17.3 ओवर में कर लिया था.
- मंगलवार को मुंबई इंडियंस की 21 गेंदों शेष रहते ही जीत हासिल करके टी 20 क्रिकेट में शेष गेंदों के मामले में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली दूसरी टीम बनी. इसके पहले सरे ने 2018 में मिडिलसेक्स के खिलाफ 24 गेंद शेष रहते जीत हासिल की थी और 222 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए केवल 16 ओवर लिए थे.
- इस आईपीएल में मुंबई के लिए 200 से अधिक के स्कोर को 4 बार पार किया है. ये सभी मौके तब आए हैं, जब टीम ने लक्ष्य का पीछा किया है. किसी एक टी20 टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह रिकॉर्ड है. अब तक एक टीम के द्वारा 200 से अधिक के लक्ष्य का पीछा केवल 3 बार किया गया था. पिछले साल के टी20 मैचों में यॉर्कशायर ने यह कारनामा तीन बार किया था. लेकिन मुंबई की टीम ने किसी टी20 टूर्नामेंट में तीन मौकों से अधिक बार 200 रनों से अधिक के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने वाली पहली टीम बन गयी है.
- इस मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक ही आईपीएल सीजन में पांच बार 200 से अधिक के टोटल को स्वीकार करने वाली पहली टीम बनी है. अब तक ये रिकॉर्ड केवल 4 बार का था, जिसे 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा बनाया गया था. वहीं 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर ने भी इसको दोहराया था. इतना ही नहीं पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई ने भी चार-चार मौकों पर 200 रनों से अधिक का टोटल एक सीजन में स्वीकार किया है.
- सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा के बीच 140 रन की गयी साझेदारी, आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. यह नाइट राइडर्स के खिलाफ हर्शल गिब्स और रोहित शर्मा द्वारा 167 * और ड्वेन स्मिथ और सचिन तेंदुलकर बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच 163 * के बाद तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है.
- इस आईपीएल में फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के बीच चौथा शतकीय साझेदारी है. वे आईपीएल के एक ही सीज़न में चार या अधिक बार 100 रन की साझेदारी करने वाली तीसरी जोड़ी बनकर उभरे हैं. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने 2016 सीज़न में पांच शतकीय साझेदारियां की थीं, जबकि जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर ने 2019 में चार शतकीय साझेदारी करके टीम को जीत दिलाने की कोशिश की थी.
- इस मैच में तीसरे विकेट के लिए कुल 260 रन बने. दोनों टीमों के द्वारा दो शतकीय साझेदारियां आईपीएल की एक मैच में की गयी सबसे बड़ी साझेदारी है. इस तरह का पिछला रिकॉर्ड 2016 में बना था, जब रॉयल चैलेंजर्स और गुजरात लायंस के बीच दूसरे विकेट के लिए 257 रन बने थे, जिसमें कोहली और डिविलियर्स ने 229 रन जोड़े थे.
इसे भी पढ़ें... IPL Points Table 2023 : मुंबई इंडियंस लंबी छलांग, तीसरे स्थान पर पहुंची टीम