ETV Bharat / sports

IPL Match Preview: आज पंजाब पर जीत से प्लेऑफ के करीब पहुंचने का प्रयास करेगा आरसीबी - आईपीएल की खबरें

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में शुक्रवार (12 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा. दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के समीकरण तलाश रही हैं. प्वॉइंट्स टेबल में अभी जो स्थिति है, उसमें फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम इस दौड़ में काफी करीब पहुंच चुकी है.

Royal Challengers Bangalore vs Punjab Kings  IPL 2022  RCB vs PBKS  ipl Match preview  Sports News  Cricket News  ipl latest News  आईपीएल 2022  खेल समाचार  आईपीएल की खबरें  आईपीएल मैच प्रीव्यू
Royal Challengers Bangalore vs Punjab Kings, 60th Match
author img

By

Published : May 12, 2022, 11:56 PM IST

मुंबई: सही समय पर लय हासिल करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम शुक्रवार को अब तक उतार चढ़ाव वाला प्रदर्शन करने वाले पंजाब किंग्स पर जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्लेऑफ के करीब पहुंचने का प्रयास करेगी. आरसीबी ने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे लगता है कि उसने अपना उचित संयोजन तलाश कर लिया है.

विराट कोहली को छोड़कर आरसीबी के सभी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं. रजत पाटीदार और महिपाल लोमरोर भी कप्तान फाफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक की तरह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. कोहली के लिये अभी तक आईपीएल सत्र अच्छा नहीं रहा है, लेकिन वह पंजाब के खिलाफ इसकी भरपाई करने की कोशिश करेंगे. आरसीबी के गेंदबाज भी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें शानदार फॉर्म में चल रहे जोश हेजलवुड और विश्वसीन हर्षल पटेल शामिल हैं. मोहम्मद सिराज अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं. लेकिन टीम उन पर महत्वपूर्ण मौकों पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकती है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: आईपीएल की कई बड़ी खबरें, यहां आएं फटाफाट पाएं

मैक्सवेल अपनी ऑफ स्पिन से पावरप्ले और बीच के ओवरों में उपयोगी साबित हुए हैं, जबकि वानिंदु हसरंगा ने अब तक 21 विकेट चटकाये हैं, जिनमें एक मैच में पांच विकेट भी शामिल हैं. आरसीबी यदि पंजाब को हरा देता है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे, हालांकि 18 अंक प्लेऑफ में पहुंचने के लिये सुरक्षित संख्या मानी जाती है. जहां तक पंजाब का सवाल है तो उसे शीर्ष चार टीम में जगह बनाने के लिये अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे. उसने अपने पहले मैच में आरसीबी को हराया था, लेकिन अभी उसके पांच जीत से 10 अंक हैं. उसने छह मैच गंवाये हैं. पंजाब की टीम में निरंतरता का अभाव है और यही कारण है कि वह लगातार दो मैच में जीत दर्ज नहीं कर पायी है.

यह भी पढ़ें: नाइट राइडर्स ग्रुप ने अबू धाबी फ्रेंचाइजी खरीदी

शीर्ष क्रम में शिखर धवन और भानुका राजपक्षे अच्छा योगदान दे रहे हैं, जबकि लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा पारी का अच्छा अंत कर रहे हैं. पंजाब के लिये जॉनी बेयरस्टो की फॉर्म में वापसी अच्छी खबर है. कप्तान मयंक अग्रवाल ने मध्यक्रम में उतरने का फैसला किया है, लेकिन उन्हें आगे बढ़कर नेतृत्व करने की जरूरत है. गेंदबाजी में कैगिसो रबाडा ने अब तक 18 विकेट लिये हैं लेकिन वह महंगे साबित हुए हैं. संदीप शर्मा पावरप्ले में विकेट लेने की क्षमता रखते हैं. अर्शदीप सिंह ने प्रभावशाली गेंदबाजी की है, विशेषकर डेथ ओवरों में जहां उन्होंने अपनी सटीक यार्कर से बल्लेबाजों को परेशान किया है. टीम में अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद पंजाब की टीम महत्वपूर्ण मौकों पर बिखर जाती है, जिसमें उसे जल्द से जल्द सुधार करना होगा.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिन्दु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार और सिद्धार्थ कौल.

पंजाब किंग्स: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व ताएदे, भानुका राजपक्षे और बेनी हॉवेल.

मुंबई: सही समय पर लय हासिल करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम शुक्रवार को अब तक उतार चढ़ाव वाला प्रदर्शन करने वाले पंजाब किंग्स पर जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्लेऑफ के करीब पहुंचने का प्रयास करेगी. आरसीबी ने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे लगता है कि उसने अपना उचित संयोजन तलाश कर लिया है.

विराट कोहली को छोड़कर आरसीबी के सभी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं. रजत पाटीदार और महिपाल लोमरोर भी कप्तान फाफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक की तरह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. कोहली के लिये अभी तक आईपीएल सत्र अच्छा नहीं रहा है, लेकिन वह पंजाब के खिलाफ इसकी भरपाई करने की कोशिश करेंगे. आरसीबी के गेंदबाज भी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें शानदार फॉर्म में चल रहे जोश हेजलवुड और विश्वसीन हर्षल पटेल शामिल हैं. मोहम्मद सिराज अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं. लेकिन टीम उन पर महत्वपूर्ण मौकों पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकती है.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: आईपीएल की कई बड़ी खबरें, यहां आएं फटाफाट पाएं

मैक्सवेल अपनी ऑफ स्पिन से पावरप्ले और बीच के ओवरों में उपयोगी साबित हुए हैं, जबकि वानिंदु हसरंगा ने अब तक 21 विकेट चटकाये हैं, जिनमें एक मैच में पांच विकेट भी शामिल हैं. आरसीबी यदि पंजाब को हरा देता है तो उसके 16 अंक हो जाएंगे, हालांकि 18 अंक प्लेऑफ में पहुंचने के लिये सुरक्षित संख्या मानी जाती है. जहां तक पंजाब का सवाल है तो उसे शीर्ष चार टीम में जगह बनाने के लिये अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे. उसने अपने पहले मैच में आरसीबी को हराया था, लेकिन अभी उसके पांच जीत से 10 अंक हैं. उसने छह मैच गंवाये हैं. पंजाब की टीम में निरंतरता का अभाव है और यही कारण है कि वह लगातार दो मैच में जीत दर्ज नहीं कर पायी है.

यह भी पढ़ें: नाइट राइडर्स ग्रुप ने अबू धाबी फ्रेंचाइजी खरीदी

शीर्ष क्रम में शिखर धवन और भानुका राजपक्षे अच्छा योगदान दे रहे हैं, जबकि लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा पारी का अच्छा अंत कर रहे हैं. पंजाब के लिये जॉनी बेयरस्टो की फॉर्म में वापसी अच्छी खबर है. कप्तान मयंक अग्रवाल ने मध्यक्रम में उतरने का फैसला किया है, लेकिन उन्हें आगे बढ़कर नेतृत्व करने की जरूरत है. गेंदबाजी में कैगिसो रबाडा ने अब तक 18 विकेट लिये हैं लेकिन वह महंगे साबित हुए हैं. संदीप शर्मा पावरप्ले में विकेट लेने की क्षमता रखते हैं. अर्शदीप सिंह ने प्रभावशाली गेंदबाजी की है, विशेषकर डेथ ओवरों में जहां उन्होंने अपनी सटीक यार्कर से बल्लेबाजों को परेशान किया है. टीम में अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद पंजाब की टीम महत्वपूर्ण मौकों पर बिखर जाती है, जिसमें उसे जल्द से जल्द सुधार करना होगा.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिन्दु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, रजत पाटीदार और सिद्धार्थ कौल.

पंजाब किंग्स: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व ताएदे, भानुका राजपक्षे और बेनी हॉवेल.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.