मुंबई: आईपीएल 2022 में गुरुवार रात मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा (CSK beat MI by 3 wickets) दिया. महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी गेंद पर चेन्नई को जीत दिलाई. चेन्नई को जीत के लिए 156 रन का लक्ष्य मिला था. मैच में कभी चेन्नई का पलड़ा भारी होता तो कभी मुंबई का लेकिन मुंबई की जीत के बीच एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी नाम की दीवार आ गई. धोनी ने 13 गेंद में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी के बाद धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो अब भी एक बेहतरीन फिनिशर और मैच विनर हैं.
आखिरी ओवर ने रोकी सांसे- मुंबई की पारी के बाद 156 रन का लक्ष्य चेन्नई के लिए आसान लग रहा था लेकिन कई उतार-चढाव के बाद मैच जब आखिरी ओवर में पहुंचा तो चेन्नई को जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी जबकि उसके 6 बल्लेबाज पवैलियन लौट गए थे. आखिरी ओवर दोनों टीमों के खिलाड़ियों और फैंस के लिए सांसे रोकने वाला था. ओवर की पहली गेंद पर जयदेव उनादकट ने प्रिटोरियस को भी पवैलियन भेज दिया. लेकिन अनहोनी को होनी करने वाले धोनी अभी भी चेन्नई की आखिरी और सबसे बड़ी उम्मीद बनकर टिके हुए थे.
प्रिटोरियस के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए ब्रावो ने सिंगल लेकर स्ट्राइक धोनी को दे दी. ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी ने लॉन्ग ऑफ पर जोरदार छक्का और चौथी गेंद पर चौका जड़ दिया. अब चेन्नई को 2 गेंद पर 6 रन की दरकार थी, धोनी ने 5वीं गेंद पर 2 रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी और आखिरी गेंद पर चौका जड़कर इस आईपीएल में पहली जीत तलाश रही मुंबई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
चेन्नई की खराब शुरुआत- 156 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत भी मुंबई की तरह ही हुई. पारी की पहली गेंद पर ही ऋतुराज गायकवाड़ अपना विकेट गंवा बैठे और तीसरे ओवर में मिचेल सेंटनर भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दोनों बल्लेबाजों को डेनियल सैम्स ने आउट किया. इस वक्त चेन्नई का स्कोर 16 रन पर 2 विकेट था.
-
MSD finishes it off in style!!! #TATAIPL pic.twitter.com/ZhtyE2UKfW
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">MSD finishes it off in style!!! #TATAIPL pic.twitter.com/ZhtyE2UKfW
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2022MSD finishes it off in style!!! #TATAIPL pic.twitter.com/ZhtyE2UKfW
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2022
रायडू और उथप्पा की पार्टनरशिप- इसके बाद रॉबिन उथप्पा और अंबति रायडू ने शानदार बैटिंग करते हुए तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े. जब टीम का स्कोर 66 रन था तब रॉबिन उथप्पा जयदेव उनादकट की गेंद पर ब्रेविस को कैच थमा बैठे. उथप्पा ने अपनी 30 रन की पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके बाद शिवम दुबे भी 13 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. अच्छी बैटिंग कर रहे रायडू भी डेनियल सैम्स का शिकार बने और 2 चौके, 3 छक्कों के साथ 40 रन बनाकर आउट हुए. 102 रन पर चेन्नई के 5 बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके थे, जबकि कप्तान रविंद्र जडेजा भी महज 3 रन बनाकर पवैलियन लौट गए और चेन्नई का स्कोर 106 रन पर 6 विकेट हो गया.
मुंबई की गेंदबाजी- मुंबई के गेंदबाजों ने 156 रन बचाने के लिए शानदार गेंदबाजी की लेकिन मुंबई और जीत के बीच एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी आ गए. चेन्नई के शुरुआती विकेट चटकाने वाले डेनियल सैम्स ने 4 ओवर में 30 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि जयदेव उनादकट ने 4 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट लिए, उनादकट के आखिरी ओवर में ही चेन्नई को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे.
चेन्नई ने जीता टॉस, मुंबई की खराब शुरुआत- रविंद्र जडेजा ने टॉस जीता और रोहित शर्मा को बल्लेबाजी का न्योता दिया, लेकिन मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ओवर में दोनों ओपनर पवैलियन लौट गए, मुकेश चौधरी ने ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा और पांचवीं गेंद पर इशान किशन को अपना शिकार बनाया. एक वक्त मुंबई का स्कोर 2 रन पर 2 विकेट हो गया. दोनों बल्लेबाजों को मुकेश चौधरी ने आउट किया. मुंबई का तीसरा विकेट भी ब्रेविस के रूप में जल्द ही गिर गया और 3 ओवर का खेल होते-होते मुंबई के 3 बल्लेबाज आउट हो चुके थे
तिलक वर्मा की शानदार फिफ्टी- इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने संभलकर खेलना शुरू किया, लेकिन 47 रन के कुल स्कोर पर सर्यकुमार को सेंटनर ने आउट किया. सूर्यकुमार ने 21 गेंद में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाए. इसके बाद तिलक वर्मा ने एक छोर थामे रखा पांचवे विकेट के लिए ह्रतिक के साथ 38 और छठे विकेट के लिए पोलार्ड के साथ 26 रन जोड़े. एक तरफ से विकेट गिरते रहे लेकिन तिलक आखिरी तक नाबाद रहे और 51 रन बनाए. तिलक की पारी की बदौलत ही मुंबई की टीम 155 रन बना सकी. तिलक ने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए.
-
Mukesh Choudhary is adjudged Player of the Match for his three wickets in the powerplay as @ChennaiIPL win by 3 wickets.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard - https://t.co/d7i5zY6cO2 #MIvCSK #TATAIPL pic.twitter.com/qStyLNcY9I
">Mukesh Choudhary is adjudged Player of the Match for his three wickets in the powerplay as @ChennaiIPL win by 3 wickets.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2022
Scorecard - https://t.co/d7i5zY6cO2 #MIvCSK #TATAIPL pic.twitter.com/qStyLNcY9IMukesh Choudhary is adjudged Player of the Match for his three wickets in the powerplay as @ChennaiIPL win by 3 wickets.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2022
Scorecard - https://t.co/d7i5zY6cO2 #MIvCSK #TATAIPL pic.twitter.com/qStyLNcY9I
चेन्नई की गेंदबाजी- मुकेश चौधरी और मिचेल सेंटनर की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, खासकर पारी की शुरुआत में मुंबई की टीम को लगातार झटके दिए. खासकर मुकेश चौधरी ने पहले ही ओवर में मुंबई के दोनों ओपनर्स रोहित शर्मा और इशान किशन को चलता कर दिया. मुंबई को तीसरा झटका भी मुकेश ने ही दिया और 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं ब्रावो ने दो जबकि सेंटनर और महीश को एक-एक विकेट मिला. मुकेश चौधरी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
प्वाइंट टेबल- खास बात ये है कि इस मैच के नतीजे का प्वाइंट टेबल पर कोई असर नहीं पड़ा है. मुंबई को हराकर चेन्नई के 7 मैचों में 2 जीत के साथ 4 अंक हो गए हैं लेकिन प्वाइंट टेबल पर चेन्नई और मुंबई की टीमें अभी भी 9वें और 10वें पायदान पर हैं. गुजरात टाइटंस 6 में से 5 मैच जीतकर 10 प्वाइंट के साथ टॉप पर बनी हुई है. जबकि बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स 7 में से 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ दूसरी पायदान पर है. राजस्थान रॉयल्स तीसरे, लखनऊ सुपर जायंट्स चौथे, सनराइजर्स हैदराबाद पांचवे, दिल्ली कैपिटल छठे, कोलकाता नाइट राइडर्स सातवें और पंजाब किंग्स आठवें नंबर पर है.
ये भी पढ़ें: IPL 2022: क्या RCB में बदलाव के कारण कप्तान डु प्लेसिस हैं?