हैदराबाद: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज शारजाह में आईपीएल 2021 का दूसरा क्वॉलीफायर मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच की विजेता टीम फाइनल में प्रवेश करेगी, जिसका शुक्रवार को सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.
बता दें, दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों चार विकेट की शिकस्त मिली थी. वहीं एलिमिनेटर में केकेआर ने आरसीबी को चार विकेट से मात देकर दूसरे क्वॉलीफायर में जगह पक्की की थी. दोनों टीमें आज फाइनल में पहुंचने के लिए अपना एड़ी-चोटी का दम लगाएंगी.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में शुरू हुई MS Dhoni Cricket Academy अकादमी, रजिस्ट्रेशन शुरू
ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 के लीग चरण का अंत अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए किया था. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने यूएई चरण में धमाकेदार प्रदर्शन करके चौथा स्थान हासिल किया था. फिलहाल अभी तक आंकड़ों के मुताबिक, केकेआर का पलड़ा भारी है.
यह भी पढ़ें: कोहली खुद को RCB के कप्तान के तौर पर 'विफल' मानेंगे : वॉन
दिल्ली और केकेआर अब तक आईपीएल में कुल 28 बार आमने-सामने हो चुके हैं. कोलकाता अब तक दिल्ली के खिलाफ 15 मैचों में विजयी रही है, जबकि दिल्ली ने 12 मुकाबलों में सफलता पाई है. दोनों टीमों के एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच जो दो मुकाबले हुए, उसमें से दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन को अगली सूचना तक यूएई में रहने के लिए कहा गया
प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम
आज खेले जाने वाले दूसरे क्वॉलीफायर में दोनों टीमें शायद ही अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करें. हालांकि, दिल्ली में ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और कोलकाता की टीम में ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की वापसी हो सकती है. फैसला मैच से पहले इनकी फिटनेस को देखकर ही लिया जाएगा. टॉप ऑर्डर में दिल्ली के पास भी शिखर धवन और पृथ्वी शॉ मौजूद हैं, जो अभी फॉर्म में हैं.
यह भी पढ़ें: मुझे कप्तानी से हटाने का कारण नहीं बताया गया: डेविड वॉर्नर
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स का एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद टीम के हौसले बुलंद हैं. आज के मुकाबले में केकेआर शायद ही टीम में कोई बदलाव करे.
कुछ ऐसा होगा पिच का मिजाज?
पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन में शारजाह की पिच का मिजाज कुछ बदला-बदला नजर आ रहा है. ज्यादातर यहां का विकेट धीमा ही नजर आया है. इस सीजन में इस मैदान पर अब तक ज्यादातर मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने मुकाबला अपने नाम किया है. जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी वो पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी.
KKR की संभावित Playing 11
इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी.
DC की संभावित Playing 11
ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, टॉम कर्रन, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और आवेश खान.