ETV Bharat / sports

लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे: अमित मिश्रा

अमित ने कहा, "हमने पिछले दो सीजन में अच्छा किया है और ऐसा टीम के संयुक्त प्रयास के चलते हुआ है. कोच, चयनकर्ता और खिलाड़ी सभी लोगों को पिछले कुछ वर्षो में दिल्ली कैपिटल्स के विकसित होने का श्रेय जाता है."

Amit mishra says will try to carry forward my form
Amit mishra says will try to carry forward my form
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 10:31 AM IST

दुबई: दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा का कहना है कि टीम आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी. दिल्ली अपने दूसरे चरण का अभियान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 22 सितंबर को होने वाले मुकाबले से करेगी.

अमित ने कहा, "हमने पिछले दो सीजन में अच्छा किया है और ऐसा टीम के संयुक्त प्रयास के चलते हुआ है. कोच, चयनकर्ता और खिलाड़ी सभी लोगों को पिछले कुछ वर्षो में दिल्ली कैपिटल्स के विकसित होने का श्रेय जाता है."

उन्होंने कहा, "हम आईपीएल 2021 के पहले चरण के लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे और सीजन शुरू होने पर एक समय में एक ही मैच पर ध्यान देंगे."

दिल्ली ने पहले चरण में अच्छा प्रदर्शन किया और आठ में से छह मुकाबले जीते. हालांकि, अमित का मानना है कि सीजन के शुरु होने पर सभी टीमों को दोबारा शुरूआत करनी होगी.

ये भी पढ़ें- T-20 World Cup के लिए टीम इंडिया का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

अमित ने कहा, "हम अभी तालिका में शीर्ष पर हैं, लेकिन हमें नए सिरे से शुरूआत करनी होगी. हमें अपनी रणनीति फिर से बनानी होगी. मुझे लगता है कि अब हर टीम के पास अच्छा प्रदर्शन करने का समान मौका है क्योंकि हम सभी टूर्नामेंट को फिर से शुरू कर रहे हैं. हम आईपीएल 2021 का दूसरा चरण एक अलग देश में खेल रहे हैं, इसलिए हमें यहां यूएई की परिस्थितियों के अनुसार अपनी रणनीति बनानी होगी."

दुबई: दिल्ली कैपिटल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा का कहना है कि टीम आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में लय बरकरार रखने की कोशिश करेगी. दिल्ली अपने दूसरे चरण का अभियान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 22 सितंबर को होने वाले मुकाबले से करेगी.

अमित ने कहा, "हमने पिछले दो सीजन में अच्छा किया है और ऐसा टीम के संयुक्त प्रयास के चलते हुआ है. कोच, चयनकर्ता और खिलाड़ी सभी लोगों को पिछले कुछ वर्षो में दिल्ली कैपिटल्स के विकसित होने का श्रेय जाता है."

उन्होंने कहा, "हम आईपीएल 2021 के पहले चरण के लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे और सीजन शुरू होने पर एक समय में एक ही मैच पर ध्यान देंगे."

दिल्ली ने पहले चरण में अच्छा प्रदर्शन किया और आठ में से छह मुकाबले जीते. हालांकि, अमित का मानना है कि सीजन के शुरु होने पर सभी टीमों को दोबारा शुरूआत करनी होगी.

ये भी पढ़ें- T-20 World Cup के लिए टीम इंडिया का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

अमित ने कहा, "हम अभी तालिका में शीर्ष पर हैं, लेकिन हमें नए सिरे से शुरूआत करनी होगी. हमें अपनी रणनीति फिर से बनानी होगी. मुझे लगता है कि अब हर टीम के पास अच्छा प्रदर्शन करने का समान मौका है क्योंकि हम सभी टूर्नामेंट को फिर से शुरू कर रहे हैं. हम आईपीएल 2021 का दूसरा चरण एक अलग देश में खेल रहे हैं, इसलिए हमें यहां यूएई की परिस्थितियों के अनुसार अपनी रणनीति बनानी होगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.