नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में दस टीमें देखने को मिलेंगी. IPL 2022 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले ही एलान कर दिया था कि टूर्नामेंट में दो और टीमें जुड़ने वाली हैं.
रिपोर्ट्स की मानें, 25 अक्टूबर को दुबई में दो नई टीमों के लिए बोली लगेगी. आईपीएल टूर्नामेंट में नई टीम उतारने के लिए कई बड़े बिजनेसमैन, बालीवुड स्टार और कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है. हालांकि, अब ये बात भी सामने आ गई है कि कौन से शहरों की टीमें नजर आ सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Ind vs Pak T-20: राहें थोड़ी कठिन तो हैं, लेकिन मुश्किल नहीं
IPL 2022 की नई टीमों के लिए अहमदाबाद और लखनऊ स्पष्ट रूप से आगे हैं. बोली प्रक्रिया के करीबी सूत्रों ने इस बात का खुलासा किया है. आईपीएल की बोली सोमवार 25 अक्टूबर को दुबई में होने वाली है. ऐसे में कहा जाता है कि दुनिया भर के कई व्यापारिक दिग्गजों ने अपनी टोपी रिंग में फेंक दी है. अडानी समूह को अहमदाबाद से टीम के लिए बोली लगाने की सूचना मिली है. दो सबसे अधिक बोली लगाने वाले कैश-रिच और प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दो नई फ्रेंचाइजी के मालिक होंगे.
यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा विकेट चटकाने और बल्ले से कमाल दिखाने वाले टॉप-10 प्लेयर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई बोली लगाने वालों से लगभग 7 हजार से 10 हजार करोड़ रुपए की उम्मीद कर रही है. नई टीमों का आधार मूल्य 2 हजार करोड़ रुपए निर्धारित किया है. हालांकि, नई टीमों की बोली लगाने के लिए तीन हजार करोड़ रुपए के वार्षिक कारोबार वाली कंपनियों को भी अनुमति मिली है.
एक रिपोर्ट में ये भी सामने आ रहा है कि बालीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी आईपीएल की नई टीमों के लिए बोली लगा सकती हैं. क्योंकि बीसीसीआई ने इस बात की अनुमति दी है कि एक से ज्यादा लोग भी एक टीम बना सकते हैं.