मुंबई : आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन होने जा रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए 23 दिसंबर को खिलाड़ियों का ऑक्शन के लिए कोच्चि में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 405 प्लेयर्स पर 87 स्थान के लिए बोली लगाई जाने की उम्मीद है. इसमें दुनियाभर के इन 405 क्रिकेटरों के साथ 123 प्लेयर्स कैप्ड खिलाड़ी के रूप में शामिल हो रहे हैं. इन कैप्ड खिलाड़ियों में कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिनके पास आईपीएल में खेलने का लंबा अनुभव है, लेकिन फिलहाल उनके सितारे गर्दिश में हैं.
आपको याद होगा कि इस बार ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के 991 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन फाइनल लिस्ट में केवल 405 खिलाड़ी ही शामिल हैं. इन 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय और 132 बाहर के विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. अगले आईपीएल सीजन के लिए खिलाड़ियों के लिए केवल 87 स्लॉट खाली हैं, जिन्हें भरने के लिए 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इसमें देखना है कि किस खिलाड़ी की किस्मत चमकती है और किन खिलाड़ियों को मायूसी का सामना करना पड़ता है.
ऐसा माना जा रहा है कि अबकी बार इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसने जा रहा है, जिसमें कुछ खिलाड़ी रिकॉर्डतोड़ कमायी करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो सकते हैं. वहीं कुछ खिलाड़ी पिछले आईपीएल के मुकाबले कम पैसे मिलने की संभावना है. कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होंगे जिनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए कोई फ्रेंचाइजी तैयार ही न हो.
![IPL Auction 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17266447_ipl-auction-2023-2.png)
282 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
अबकी बार कोच्चि में आईपीएल ऑक्शन के लिए जिन 405 प्लेयर्स शार्टलिस्ट किया गया है, उनमें से 282 प्लेयर्स अनकैप्ड हैं. इन खिलाड़ियों ने फिलहाल एक भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं खेला हुआ है. ऐसे 282 अनकैप्ड खिलाड़ियों में 254 ऐसे खिलाड़ी हैं, भारत से संबंध रखते हैं. वहीं 28 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ियों ने भी आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर की है. अनकैप्ड खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ी, इंग्लैंड के 7 खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका के 11 खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के 3 खिलाड़ी और अफगानिस्तान के 2 खिलाड़ी शामिल हैं.
इस खिलाड़ी पर दिखेगा जोर
आईपीएल ऑक्शन में ऐसे खिलाड़ी जिन पर ज्यादातर फ्रेंचाइजीज बोली लगाने वाली हैं, उनमें अभिमन्यु ईश्वरन व एन. जगदीसन का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. पिछले साल एन जगदीसन सीएसके का हिस्सा थे. लेकिन इस बार सीएसके ने उन्हें ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में एन जगदीसन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनकर उभरे थे. एन जगदीसन के इस प्रदर्शन को देखते हुए कई फ्रेंचाइजीज उन्हें अपने दल में शामिल करने की कोशिश कर सकती हैं. इस दौरान जगदीसन ने अपना बेस प्राइज केवल 20 लाख रुपये रखा है. एन जगदीसन के अलावा अनकैप्ड खिलाड़ी शिवम मावी, श्रेयस गोपाल और केएस भरत पर भी उम्मीद से अधिक पैसे की बारिश होने की संभावना दिखायी दे रही है.
ये हैं अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी
श्रेयस गोपाल, एस मिथुन, हिमांशु शर्मा, सचिन बेबी, हरप्रीत भाटिया, अश्विन हेब्बर, पुखराज मान, अक्षत रघुवंशी, हिमांशु राणा, शॉन रोजर, विराट सिंह, मनोज भांडगे, मयंक डांगर, शुभम खजुलेरिया, रोहन कुन्नुमल, चेतन एलआर, शेख रशीद, अनमोलप्रीत सिंह, हिम्मत सिंह, रजनीश गुरबानी, दिव्यांश जोशी, ध्रुव पटेल, आदित्य सरवटे, सागर सोलंकी, भगत वर्मा, केएस भारत, मोहम्मद अजहरुद्दीन, दिनेश बाना, अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन, सुमित कुमार, प्रियम गर्ग, सौरभ कुमार, ,विवरांत शर्मा, निशांत सिंधु, संवीर सिंह, शशांक सिंह, समर्थ व्यास, अमित यादव, अमित अली, ऋषभ चौहान, समर गज्जर, उपेंद्र सिंह यादव, वैभव अरोरा, मुकेश कुमार, यश ठाकुर, मुज्तबा यूसुफ, मुरुगन अश्विन, चिंतल गांधी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप