हैदराबाद: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नौ जून से पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम की कमान केएल राहुल संभालेंगे, जबकि साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेंबा बावुमा करेंगे. आपको बताते हैं, टी-20 इंटरनेशनल मैचों में किस टीम का पलड़ा भारी है.
बता दें, भारतीय टीम का नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रिकॉर्ड अच्छा है. टी-20 प्रारूप में भारत ने यहां लगातार 12 मुकाबले जीते हैं. केएल राहुल के कप्तानी वाली इंडिया टीम यहां 13वीं जीत का रिकॉर्ड कायम करने के इरादे से उतरेगी. वैसे तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 15 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. भारत ने नौ मुकाबले जीते हैं, जबकि अफ्रीकी टीम छह मैच जीतने में सफल रही है.
ऐसे रहे हैं आंकड़े
भारत | साउथ अफ्रीका | |
कुल मैच | 15 | |
जीत | 09 | 06 |
हार | 06 | 09 |
नो रिजल्ट | 0 | 0 |
ट्राई | 0 | 0 |
देश में जीत | 0 | 0 |
दूसरे देश में जीत | 5 | 3 |
बराबरी का मुकाबला | 3 | 1 |
बताते चलें, साउथ अफ्रीका का भारत में मेजबान टीम के खिलाफ रिकॉर्ड प्रभावी रहा है. टीम ने भारत में चार टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें से तीन जीते हैं. भारत सिर्फ एक मैच जीत सका है. आखिरी बार भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 इंटरनेशनल मैच सितंबर 2019 में खेला गया था. यह तीन मैचों की सीरीज थी. पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. टीम इंडिया ने दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच सात विकेट से जीता.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: T-20 सीरीज में इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें, IPL में मचाया था कोहराम
तीसरा मैच साउथ अफ्रीका ने नौ विकेट से जीता था. तब भारतीय टीम 134/9 का स्कोर बना सकी और दक्षिण अफ्रीका ने 17वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था. इस तरह भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड जरूर बेहतर है, लेकिन मेजबान टीम का रिकॉर्ड अपने घर में प्रोटियाज टीम के खिलाफ अच्छा नहीं है. दोनों देशों के बीच पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली में खेला जाएगा. इसके बाद 12 जून को कटक, 14 जून को विशाखापत्तनम और 17 जून को राजकोट में मुकाबला खेला जाएगा. फाइनल मैच बेंगलुरु में 19 जून को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ में Pak की 2 क्रिकेटरों का कमाल
केएल राहुल को भारत ने इस सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया है. क्योंकि ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में वापसी की है. उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को पहली बार भारतीय टीम में जगह दी गई है. वहीं, टेंबा बावुमा की बतौर दक्षिण अफ्रीका कप्तान यह पहली सीरीज होगी.