हैमिल्टनः भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीन वनडे सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है. सुबह 4.5 ओवर के बाद ही बारिश शुरू हो गई थी, जिसके कारण मैच को रोकना पडा. बारिश के चलते कई घंटे तक मैच बाधित रहा जिसके कारण मैच को 29 ओवर का किया गया. बारिश रुकने के बाद मैच दोबार शुरू हुआ लेकिन कुछ देर बाद फिर बारिश शुरू हो गई और मैच को रद्द करना पड़ा. भारत ने तब तक 12.5 ओवर में एक विकेट खोकर 89 रन बनाए थे. शिखर धवन 10 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मैट हेनरी ने आउट किया.
वहीं, शुभमन गिल 42 गेंद पर 45 रन और सूर्य कुमार यादव 25 गेंद पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था. भारत को ऑकलैंड में हुए पहले मैच में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड ने मैच जीतकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का आखिरी मैच 30 नवंबर को होगा. अगर भारत वो मैच हार गया तो सीरीज हार जाएगा.
हेड टू हेड
भारत-न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच हुए पिछले पांच मैच में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है. भारत का प्रदर्शन भी न्यूजीलैंड की धरती पर अच्छा नहीं रहा है.
-
The @seddonparknz ground staff gets some assistance from @surya_14kumar 🏏 #NZvIND pic.twitter.com/0N856oLZfL
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The @seddonparknz ground staff gets some assistance from @surya_14kumar 🏏 #NZvIND pic.twitter.com/0N856oLZfL
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 27, 2022The @seddonparknz ground staff gets some assistance from @surya_14kumar 🏏 #NZvIND pic.twitter.com/0N856oLZfL
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 27, 2022
शिखर का कप्तान के तौर पर प्रदर्शन
शिखर की कप्तानी में ये 11वां वनडे है, जिसमें भारत को नौ में जीत मिली है और तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
भारत का न्यूजीलैंड की धरती पर रिकार्ड
भारत ने न्यूजीलैंड में नौ वनडे सीरीज खेली हैं, जिसमें दो में ही जीत दर्ज की है, जबकि दो सीरीज ड्रॉ रहीं हैं. अगर मैच की बात की जाए तो 43 मैच में से भारतीय टीम 14 मैच जीत सकी है और 26 में उसे हार का सामना करना पड़ा. दोनों देशों के बीच कुल 15 वनडे सीरीज हुई हैं जिसमें भारत ने आठ और न्यूजीलैंड ने पांच में जीत दर्ज की है. दोनों के बीच दो सीरीज ड्रॉ रहीं हैं.
इसे भी पढ़ें- ARGENTINA VS MEXICO : अर्जेंटीना ने मेक्सिको को 2-0 से हराया, मेसी बने प्लेयर ऑफ द मैच
पहले वनडे में उमरान और अर्शदीप ने किया था डेब्यू
पहले वनडे में उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह ने डेब्यू किया था. इस मैच में मलिक ने डेवोन कॉनवे दो विकेट लिए थे. वहीं अर्शदीप सिंह कुछ खास नहीं कर पाए.
भारत की टीम : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत ( उप कप्तान व विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
न्यूजीलैंड की टीम : फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन.