कैनबेरा: भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के तीसरे और आखिरी वनडे मैच के लिए आज दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की कैपिटल कैनबेरा में खेला जाएगा.
इस मैच को लेकर ग्राउंड से अपडेट ये है कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
वहीं टॉस के दौरान भारतीय कप्तान ने कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे. ये एक अच्छा विकेट है. हम अच्छी बल्लेबाजी कर के विपक्षी टीम को प्रशेर में रखना चाहेंगे. हमें अपनी बॉडी लैंग्वेज में बदलाव करने की जरूरत है. हम पिछले दो मैच में निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है".
वहीं भारतीय टीम में बदलाव को लेकर अपडेट ये है कि मोहम्म्द शमी की जगह टी-नटराजन को टीम का हिस्सा बनाया गया है. इसके इलावा मयंक अग्रवाल की जगह शुभमन गिल और नवदीप सैनी की जगह शार्दुल ठाकुर खेलेंगे
टॉस हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने कहा, "हमारी टीम में 3 बदलाव हैं. मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर और पैट कमिंस की जगह कैमरून ग्रीन, शौन एबॉट, एश्टन एगर टीम का हिस्सा होंगे वहीं मार्नस लाबुशेन ओपनिंग करेंगे."
टीम:
भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली (c), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, टी नटराजन
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (c), मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसेस हेनरिक्स, एलेक्स केरी (w), कैमरून ग्रीन, एश्टन एगर, शौन एबॉट, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड