ETV Bharat / sports

भारत ने 12 साल बाद वनडे विश्व कप के फाइनल में किया प्रवेश, शमी रहे सेमीफाइनल के हीरो - भारत ने बनाई फाइनल में जगह

आईसीसी विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच मे भारत की टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत की टीम को इस मैच में जीत दिलाने का श्रेय मोहम्मद शमी को जाता है. उन्होंने वानखेड़े में धारधार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सात बल्लेबाजों का शिकार किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 15, 2023, 10:53 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 11:07 PM IST

मुंबई : भारत ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 70 रनों से हराकर फाइनल में प्रेवश कर लिया है. आईसीसी विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रनों पर ढेर हो गई. इसके साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हारकर आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है.

सेमीफाइल की बाधा को किया पार
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर नॉकआउट मैचों से बाहर हो जाने की बाधा पार कर ली है. भारत की टीम को साल 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर बाहर होना पड़ा था. इसके बाद 2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड़ के हाथों 18 रनों से हारकर सेमीफाइनल से बाहर हुई थी. अब भारतीय टीम ने नॉकआउट मैचों की बाधाओं को पार कर 12 साल बाद विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में से किसी एक के साथ 19 नवंबर को फाइनल खेलती हुई नजर आएंगी.

मोहम्मद शमी बने जीत के हीरो
इस मैच में मोहम्मद शमी भारत की जीत के हीरो रहे. उन्होंने इस मैच में मुश्किल वक्त में न्यूजीलैंड के 7 बल्लेबाजों को आउट कर भारत को जीत दिला दी है. इस मैच में मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 97 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने डेवोन कॉनवे (13), रचिन रवींद्र (13), केन विलियमसन (69), डेरिल मिशेल (134), टॉम लैथम (0), टिम साउदी (9), लॉकी फर्ग्यूसन (6) को पवेलियन की राह दिखाई.

भारत की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई
भारतीय क्रिकेट टीम की इस जीत पर और फाइनल में जगह बनाने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा,'आज का सेमीफ़ाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है. मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को विश्व कप के माध्यम से क्रिकेट प्रेमियों द्वारा आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा. अच्छा खेला है शमी. इससे पहले उन्होंने विराट कोहली को उनके 50वें शतक पर भी बधाई दी थी'.

  • Congratulations to Team India!

    India puts up a superlative performance and enters the Finals in remarkable style.

    Fantastic batting and good bowling sealed the match for our team.

    Best wishes for the Finals!

    — Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत की पारी - 397/4
भारत को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई. रोहित ने 4 चौके और 4 छक्कों के साथ 29 गेंदों में 47 रन बनाए. रोहित के अलावा गिल ने 66 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों के साथ 80 रन बनाए. भारत की ओर इस सेमीफाइल में विराट कोहली ने अपना 50वां शतक लगाया. उन्होंने 113 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों के साथ 117 रन बनाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी शतक जड़ा. उन्होंने 70 गेदों में 4 चौके और 8 छक्कों के साथ 105 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने 3 विकेट लिए.

न्यूजीलैंड की पारी - 327/10
न्यूजीलैंड की पारी डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने शुरू की. ये दोनों 13-13 रन बनाकर आउट हो गए. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 73 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के के साथ 69 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन डेरिल मिशेल ने शतक लगाया. उन्होंने 119 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्कों के साथ 134 रन बनाए. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 7 और जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट हासिल किया.

ये खबर भी पढ़ें : महामुकाबले में निखरकर आया मोहम्मद शमी का खेल, 4 विकेट झटककर बनाया नया रिकॉर्ड

मुंबई : भारत ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 70 रनों से हराकर फाइनल में प्रेवश कर लिया है. आईसीसी विश्व कप 2023 का सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 397 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रनों पर ढेर हो गई. इसके साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हारकर आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है.

सेमीफाइल की बाधा को किया पार
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर नॉकआउट मैचों से बाहर हो जाने की बाधा पार कर ली है. भारत की टीम को साल 2015 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर बाहर होना पड़ा था. इसके बाद 2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड़ के हाथों 18 रनों से हारकर सेमीफाइनल से बाहर हुई थी. अब भारतीय टीम ने नॉकआउट मैचों की बाधाओं को पार कर 12 साल बाद विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका में से किसी एक के साथ 19 नवंबर को फाइनल खेलती हुई नजर आएंगी.

मोहम्मद शमी बने जीत के हीरो
इस मैच में मोहम्मद शमी भारत की जीत के हीरो रहे. उन्होंने इस मैच में मुश्किल वक्त में न्यूजीलैंड के 7 बल्लेबाजों को आउट कर भारत को जीत दिला दी है. इस मैच में मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 97 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने डेवोन कॉनवे (13), रचिन रवींद्र (13), केन विलियमसन (69), डेरिल मिशेल (134), टॉम लैथम (0), टिम साउदी (9), लॉकी फर्ग्यूसन (6) को पवेलियन की राह दिखाई.

भारत की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई
भारतीय क्रिकेट टीम की इस जीत पर और फाइनल में जगह बनाने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा,'आज का सेमीफ़ाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है. मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को विश्व कप के माध्यम से क्रिकेट प्रेमियों द्वारा आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा. अच्छा खेला है शमी. इससे पहले उन्होंने विराट कोहली को उनके 50वें शतक पर भी बधाई दी थी'.

  • Congratulations to Team India!

    India puts up a superlative performance and enters the Finals in remarkable style.

    Fantastic batting and good bowling sealed the match for our team.

    Best wishes for the Finals!

    — Narendra Modi (@narendramodi) November 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारत की पारी - 397/4
भारत को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई. रोहित ने 4 चौके और 4 छक्कों के साथ 29 गेंदों में 47 रन बनाए. रोहित के अलावा गिल ने 66 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों के साथ 80 रन बनाए. भारत की ओर इस सेमीफाइल में विराट कोहली ने अपना 50वां शतक लगाया. उन्होंने 113 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों के साथ 117 रन बनाए. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी शतक जड़ा. उन्होंने 70 गेदों में 4 चौके और 8 छक्कों के साथ 105 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने 3 विकेट लिए.

न्यूजीलैंड की पारी - 327/10
न्यूजीलैंड की पारी डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने शुरू की. ये दोनों 13-13 रन बनाकर आउट हो गए. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 73 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के के साथ 69 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन डेरिल मिशेल ने शतक लगाया. उन्होंने 119 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्कों के साथ 134 रन बनाए. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 7 और जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट हासिल किया.

ये खबर भी पढ़ें : महामुकाबले में निखरकर आया मोहम्मद शमी का खेल, 4 विकेट झटककर बनाया नया रिकॉर्ड
Last Updated : Nov 15, 2023, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.